टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) का लोगों को काफी इंतजार है। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में अगर टाटा मोटर्स की भागीदारी की बात करें तो 70% से अधिक भागीदारी टाटा मोटर्स की है। और इस वजह से टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार उत्पादन कर निर्माता कंपनी भी है।
वर्तमान में टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से अगर बिक्री की बात करें तो टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे ज्यादा बिक्री टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) की होती है। टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखने के लिए वर्ष 2024 में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश करने वाली है।
टाटा की वर्ष 2024 की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लिस्ट में टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक और टाटा सफारी इलेक्ट्रिक जैसी बड़ी एसयुवी गाड़ियां भी शामिल होने वाली है। वर्तमान में भी टाटा की हैरियर और सफारी दोनों के डीजल और पेट्रोल संस्करण ने बड़ी एसयुवी गाड़ियों की श्रेणी में अपना अच्छा खासा दबदबा कायम रखा हुआ है।
Tata Harrier EV Design
टाटा हैरियर ईवी को सबसे पहले भारतीय बाजार में 2023 के ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स द्वारा दिखाया गया था। इस गाड़ी का बॉडी डिजाइन वर्तमान की टाटा हैरियर डीजल/पेट्रोल से काफी मिलता जुलता है। हालांकि टाटा हैरियर ईवी को इसके ICE संस्करण से अलग रूप देने के लिए इसके सामने के बॉडी डिजाइन में थोड़ा बदलाव करके इसे नया रूप देने की कोशिश करी गई है।
सामने की तरफ इस गाड़ी में नई डिज़ाइन की कनेक्ट एलइडी डीआरएल के साथ नया एलईडी हेडलाइट सेटअप और साथ ही नया फोग लाइट सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही इस गाड़ी में नई डिजाइन की ग्रिल और बमपर मिलने वाला है। इसके सामने ग्रिल से नीचे की ओर एक नई सिल्वर फिनिश में बेहतरीन टेक्सचर के साथ स्पीड प्लेट दी गई है।
पीछे की तरफ इस गाड़ी में नए प्रकार का बंपर स्टॉप लेफ्ट माउंट और नई कनेक्ट एलइडी तैल लाइट्स दी गई हैं। साइड प्रोफाइल से इस गाड़ी में एक अच्छा डुएल टोन एयरोडायनेमिक रूप दिया गया है और साथ ही नए रूप के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
Tata Harrier EV Cabin
इस गाड़ी के बाहर के साथ-साथ इस गाड़ी के अंदर केबिन में भी हमें काफी हद तक वर्तमान की टाटा हैरियर जैसी समानताएं दिखने वाली हैं। टाटा हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन में हमें गियर लीवर के स्थान पर ड्राइविंग मोड्स स्विचिंग नॉब देखने को मिलेगा क्योंकि इलेक्ट्रिक मोटर में गियर शिफ्टिंग की कोई जरूरत नहीं।
और पढ़ें:-
- Tata Upcoming EV cars 2024: गजब मचाएगी टाटा मोटर्स अगले साल इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में
- Mahindra XUV300 Facelift: गज़ब के बड़े बदलावों, एडवांस फीचर्स के साथ होगी लॉन्च
- Oppo A59 5G Launched: लो बजट में लॉन्च किया OPPO ने बेहतरीन फोन, जाने क्या है खूबियां
- Redmi Note 13 Pro Plus 5G Launched: स्पेसिफिकेशंस, परफॉर्मेंस, तगड़े प्रोसेसर और 200MP
Tata Harrier EV Features List
इस गाड़ी में दी गई सुविधाओं की बात करें तो डैश बोर्ड में इसमें ड्राइवर के लिए 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा इसके साथ ही 12.3 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम जिसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो प्ले के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, मल्टीपल कलर एंबिएंट लाइटिंग, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ मिलेंगी, और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ वेंटीलेटड फ्रंट सीट्स, जेबीएल साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर मिलेगी। और पीछे की तरफ इस गाड़ी में गैस्टर कंट्रोल के साथ पावर टेल गेट देखने को मिलेगा।
Tata Harrier EV Battery and Range
टाटा मोटर्स के अनुसार टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक में हमें एक सिंगल फुल चार्ज की ऊपर लगभग 500 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलेगी। अगर वर्तमान की टाटा नेक्सोंन इवी की बात करें तो इसके लॉन्ग रेंज संस्करण में कंपनी द्वारा एक फूल सिंगल चार्ज के ऊपर 465 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलती है।
हालांकि कंपनी जितनी ड्राइविंग रेंज क्लेम करती हैं उससे थोड़ा कम ही रेंज रियल लाइफ सिनेरियो में हमें देखने को मिलती है। जैसे कि टाटा हैरियर इवी संपूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर तैयार होगी तो इस गाड़ी में भी हमें ड्राइविंग रेंज के हिसाब से अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलेंगे। हालांकि कंपनी ने अपनी तरफ से फिलहाल इस गाड़ी की रेंज और बैटरी से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है। हो सकता है कुछ समय में इससे संबंधित जानकारी कंपनी रिलीज़ कर दे।
Tata Harrier EV Safety Features
सुरक्षा सुविधाओं की बात करें तो इस गाड़ी के अंदर हमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस और ईबीडी ब्रेकिंग सिस्टम, चलने में सीधी लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रिअर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ट्रैफिक जाम असिस्टेंट देखने को मिलेंगे। साथ ही इस गाड़ी में हमें एड्रेस (ADAS) तकनीक का भी उपयोग देखने को मिलेगा। इसके अलावा लॉन्च होते वक्त कंपनी इसमें कुछ और सुरक्षा सुविधाओं को इस गाड़ी में जोड़ सकती है।
Tata Harrier EV Price
टाटा हैरियर ईवी की कीमत वर्तमान में आ रही टाटा हैरियर इवी से थोड़ी ज़्यादा हो सकती है। इसकी कीमत का खुलासा कंपनी ने फिलहाल अभी नहीं किया है हालांकि अगर वर्तमान की टाटा हैरियर संस्करण की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 15.49 लाख रुपए से 26.44 लख रुपए एक्स शोरूम तक देखने को मिलती है।
Tata Harrier EV Launch Date
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईएस गाड़ी को 2024 के एंट तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने लेकिन फिलहाल इस बात की कोई पुष्टि अभी तक कि नहीं है। लांच होने के बाद इस गाड़ी के मुकाबले के लिए फिलहाल इस गाड़ी की सेगमेंट की और कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है।
टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक के अलावा भी टाटा मोटर्स और भी कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारतीय बाजार में 2024 में उतारेगी। इसके लिए आप नीचे दिया गया आर्टिकल पढ़ सकते हैं।