Ampere Nexus Electric Scooter की डिलीवरी का इंतजार काफी समय से ग्राहकों को था जिन्होंने इसकी बुकिंग करा रखी थी। लेकिन अब उन सभी ग्राहकों का इंतजार खत्म हुआ क्योंकि Greaves Electric Mobility ने अपने Ampere Nexus Electric Scooter की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने इस स्कूटर को इसी साल अप्रैल 2024 में लॉन्च किया था। Ampere Nexus स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये है। कंपनी के मुताबिक यह उनका पहले हाई परफार्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
Ampere Nexus Electric Scooter Features
Ampere Nexus में कंपनी ने 3 kWh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल फुल चार्ज में 136 Km की रेंज प्रदान करता है। इसके साथ ही इसकी बैटरी को 0-100% चार्ज करने में लगभग 3.5 घंटे का समय लगता है। इस Ampere Nexus का मुकाबला Ola Electric के S1 Air, TVS Motor के iQube और Ather 450S से होगा। इसके मोटर की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में PMS मोटर दी है। इसमें चार राइडिंग मोड दिए गए हैं। इस स्कूटर के City Mode से जो कि इसका टॉप स्पीड मोड है, लगभग 93 kmph की स्पीड मिलने का दावा किया गया है।
K Vijaya Kumar जो कि Greaves Electric Mobility के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, ने बताया कि “हम Ampere Nexus Electric Scooter की डिलीवरी शुरू करने के साथ-साथ अपनी 16वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं। यह सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन के लिए हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मोड़ है।”
इस स्कूटर के चेसिस को कंपनी ने काफी मज़बूत बनाया है। इसका चेसिस एक लोड स्ट्रेटिफाइड डिजाइन के साथ चार गुना तक मजबूत है। Nexus Electric Scooter में कंपनी ने डायमंड कट एलइडी हेडलैंप दिया है। कंपनी ने इसके बेस वर्जन से ही 6.2 Inch की LCD स्क्रीन दी है। इस स्कूटर के अंदर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन की सुविधा भी मिलती है। भारत में Ampere की लगभग 400 से अधिक डीलरशिप हैं और साथ ही इसकी संख्या और भी बढ़ाने की योजना है।
पिछले वर्ष 2023 में Ampere ने IPL के अंदर Royal Challengers Bangalore के साथ अपने कोलैबोरेशन को प्रदर्शित करने के लिए अपने Primus RCB इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। इनके Ampere Primus RCB एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इसमें 77 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। यह स्कूटर 4.2 सेकंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। कंपनी के अनुसार एक सिंगल चार्ज में यह स्कूटर लगभग 107 km की रेंज प्रदान करता है।
भारतीय बाजार में पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री काफी तेजी से बड़ी है। भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में फिलहाल OLA Electric स्कूटर सबसे आगे है। OlA की बिक्री की बात करें तो पिछले महीने कंपनी की सेल्स छह प्रतिशत से अधिक बढ़कर 37,191 यूनिट्स की रही है।
और पढ़ें:-