Toyota Hilux Facelift: टोयोटा कंपनी का Toyota Hilux पिकअप अपनी मज़बूती और अपनी ज़बरदस्त परफॉर्मेंस के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। कुछ समय पहले ही टोयोटा की तरफ से खबर आई थी कि वह Hilux ka Facelift संस्करण लॉन्च करने वाली है और अब Toyota ने अपनी आधिकारिक लोन से पहले ही Toyota Hilux Facelift से पर्दा उठा दिया है।
टोयोटा के इस पिकअप ट्रक को बहुत सारे बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके फेसलिफ्ट संस्करण में कंपनी एक्सटीरियर अथवा इंटीरियर दोनों ही के पैमाने पर कई परिवर्तन करेगी। कंपनी द्वारा बताया गया है कि आने वाले इस Hilux Facelift पिकअप ट्रक को दुनिया भर के बाजारों में से सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में कंपनी लॉन्च करेगी। चलिए आपको Toyota Hilux Facelift के बारे में पूरी जानकारी बताते हैं।
Toyota Hilux Facelift Pickup
ऑटोडेस्क नई दिल्ली – जापान की प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा ने अपने प्रसिद्ध टोयोटा हीलक्स फेसलिफ्ट (Toyota Hilux Facelift) पिकअप ट्रक के ऊपर से पर्दा हटा दिया है। वर्तमान में टोयोटा हीलक्स पहले से ही भारतीय बाज़ार में बिक रहा है और पिकअप ट्रक पसंद करने वालों तथा ऑफ रोडिंग लवर्स को काफी लुभा रहा है। आने वाले समय में इसके Hilux Facelift संस्करण को कई महत्वपूर्ण बदलावों के साथ दुनिया भर के बाज़ारों के साथ भारतीय बाज़ार में भी पेश किया जाएगा।
इसके आने वाले नए अवतार में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। Hilux की एक बड़ी खासियत यह है कि यह अब माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आता है।
Toyota Hilux Facelift: कहां होगा सबसे पहले लांच?
रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया है कि आने वाले टोयोटा हीलक्स ट्रक को विश्व के सभी बाजारों के बीच मैं सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया जाएगा। बताया गया है कि मार्च 2024 तक इसके शोरूम में आने की उम्मीद है। भारतीय बाज़ार में भी इसकी डिमांड और हाइब्रिड प्रोत्साहन को देखते हुए इसके Facelift संस्करण को भारतीय बाज़ार मैं भी जल्द ही उतारा जा सकता है।
Toyota Hilux Facelift Design
इस पिकअप ट्रक के डिज़ाइन की बात करें तो Hilux एक काफी मजबूत ट्रक है और एक मस्कुलर लुक के साथ आता है। आने वाले फेसलिफ्ट संस्करण में और अधिक मस्कुलर लुक देने के लिए इसके फ्रंट फेस में परिवर्तन किया गया है। बदलाव करने के बाद यह आप ब्लैक हनीकॉन्ब मैच ग्रिल के साथ आता दिखाई देगा। इसके फ्रंट हेडलैंप्स को इसे ज़्यादा एग्रेसिव लुक देने के लिए पहले की तुलना में थोड़ा छोटा कर दिया है और साथ ही में नई एलइडी लाइट सिग्नेचर के साथ उन्हें ज्यादा गहरा कर दिया है।
Toyota Hilux Facelift Interior
आने वाले नए टोयोटा हीलक्स के इंटीरियर में भी हमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अंदर हमें ऑटोमेटिक पावर विंडो, ड्यूल जॉन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, पीछे की तरफ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि जैसे नए अपडेटेड फीचर्स मिलेंगे। इसके केबिन के डिज़ाइन में हालांकि हल्के फुल्के ही बदलाव दिखेंगे।
Toyota Hilux Engine and Transmission
टोयोटा ने अपने इस हीलक्स ट्रक में 2.7L पेट्रोल इंजन के साथ 2.8L और 2.4L डीज़ल इंजन जैसे नियमित इंजनों के साथ जाने के लिए 48V माइल्ड हाइब्रिड पावर ट्रेन भी जोड़ा है। हीलक्स के माइल्ड हाइब्रिड पावर ट्रेन को 2.8L डीजल वाले चार सिलेंडर इंजन संस्करण के साथ पेश किया जाएगा। टोयोटा के माइल्ड हाइब्रिड Hilux Truck संस्करण को कंपनी द्वारा मल्टी ट्रेन ऑप्शन के साथ ऑफ रोडिंग क्षमता और 6 Drive Mode ऑप्शन की पेशकश भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें:- Tata Harrier EV जल्द करेंगी एंट्री: 500km की ज़बरदस्त रेंज, प्रीमियम लुक्स और एडवांस्ड फीचर्स
यह भी पढ़ें:- Rolls Royce Spectre Price In India, रोल्स-रॉयस ने लॉन्च करी दुनिया की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार
यह भी पढ़ें:- Mahindra XUV 400 Pro: महिंद्रा की यह गाड़ी सिंगल चार्ज पर चलेगी 456KM, टाटा नेक्सोंन ईवी को देगी कड़ी टक्कर !