Hero Mavrick 440 Delivery Starts: साल की शुरुआत में ही हीरो मोटोकॉर्प ने प्रीमियम बाइक सेगमेंट में अपनी नई बेहतरीन बाइक Hero Maverick 440 को लांच किया था। अब अप्रैल महीने में जाकर उन्होंने इस बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है।
Maverick 440 हीरो कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक है। यह हीरो की वर्तमान में फ्लैगशिप बाइक है। हीरो कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन Pawan Munjal ने खुद उद्घाटन के तौर पर ग्राहकों को को चाबी देकर इस बाइक के डिलीवरी का शुभारंभ किया। हीरो ने अपनी इस बाइक को इसी साल 2024 फरवरी में लॉन्च किया था। अब अप्रैल के महीने में जाकर हीरो ने इसकी डिलीवरी शुरू की है।
हीरो कंपनी का अपनी इस बाइक पर पूरा भरोसा इस बात से साबित होता है कि कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन Pawan Munjal ने खुद इस बाइक की शुरुआती डिलीवरी में ग्राहकों को चाबी सौंपी।
Hero Maverick 440 Engine Details
Hero Maverick 440 के अंदर कंपनी ने काफी दमदार 440cc का इंजन दिया है। यह इंजन 27 bhp की पावर और 36Nm का टॉर्क निकाल कर देता है। इसके इंजन की खास बात यह है कि इस इंजन को लो-एंड टॉर्क पर फोकस करके तैयार करा गया है।
इसका मतलब यह है कि इस बाइक के चलाने वाले को शहर में भी और हाईवे पर भी बेहतरीन रीडिंग का अनुभव मिलेगा। लो-एंड टॉर्क का फायदा यह होता है कि वह तेजी के साथ गाड़ी को गति प्रदान करता है। लो गियर में भी शहर में चलने के लिए बार-बार गियर बदलने के झंझट से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही हाईवे रीडिंग में भी ओवरटेकिंग के दौरान यह इंजन काफी अच्छा परफॉर्म करता है।
Hero Maverick 440 Features
इस बाइक के अंदर हीरो ने एक दमदार इंजन के साथ-साथ काफी सारे बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान करें हैं।
इस बाइक में सामने की तरफ 43mm का टेलीस्कोपिक फॉरक सस्पेंशन और पीछे की तरफ 7-स्टेप एडजेस्टेबल ट्विन शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है। यह सफर को आ रहा हम दायक बनाने में काफी मदद करता है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस बाइक के अंदर सामने की तरफ 320mm डिस्क और पीछे की तरफ 240mm डिस्क ब्रेकिंग के लिए दी है। इसके साथ ही इस बाइक में डुएल चैनल ABS भी दिया गया है।
Hero Maverick 440 उसके अंदर कंपनी ने टेक्नोलॉजी से भरपूर कई सारे फीचर्स दिए हैं। इस बाइक में कंपनी ने 35 से भी ज्यादा कनेक्ट फीचर्स प्रदान करें हैं।
बाइक में आगे और पीछे की तरफ एलईडी लाइट्स दी गई हैं और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसी खूबियां भी इस बाइक को मॉडर्न बनाती हैं।
Hero Maverick 440 Price
Hero Maverick 440 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को तीन वेरिएंट्स में उतारा है जिनमें से बेस, मिड और टॉप वेरिएंट शामिल हैं।
इस बाइक का बेस वेरिएंट 1.99 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर मिलता है। इसके साथ ही अगर आप ज्यादा फीचर्स चाहते हैं तो के मिड वेरिएंट की तरफ जा सकते हैं जो की 2.14 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। इसके बाद इसका टॉप वैरियंट 2.24 लख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर आता है जिसमें की इस बाइक में आने वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं। आप अपनी रिटायरमेंट और बजट के हिसाब से इन तीनों वेरिएंट्स में से जो चाहे उसका चुनाव कर सकते हैं।
आशा करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Hero Maverick 440 बाइक से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी। इस आर्टिकल को अपने बाइक लवर दोस्तों के साथ भी शेयर करें और ऐसे ही और भी अच्छे अच्छे आर्टिकल पढ़ने के लिए PatrikaTime को व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप पर फालो करना ना भूलें।
और पढ़ें:-
- इस धांसू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में Revolt Motors की कर दी छुट्टी! फुल चार्ज में चलती है 307 किलोमीटर, 147 Kmph की है टॉप स्पीड
- Ather Rizta Electric Scooter Launched: ऐथर लेकर आया नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है खासियतें
- Triumph Daytona 660 Price In India, Specifications And Features
- Kawasaki Z650RS Price In India: Features, Engine, Design