MS Dhoni Car Collection: इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं महेंद्र धोनी के कार कलेक्शन के बारे में। हम आपको बताएंगे महेंद्र धोनी की पांच सबसे महंगी गाड़ियों के बारे में। भारत में वैसे तो बहुत से लोगों के पास में महंगी महंगी गाड़ियां मौजूद हैं। वैसे ही हमारे क्रिकेट जगत के महेंद्र सिंह धोनी के पास भी पांच बहुत शानदार लग्जरी गाड़ियां हैं। उनकी इन पांच गाड़ियों में Mercedes AMG G61, FERRARI 599 GTB FIORANO, HUMMER H2, KIA EV6c, PONTIAC FIREBIRD TRANS AM।यह सब गाड़ियां हमारे एमएस धोनी के पास में है। आगे इस आर्टिकल में हमने आपको इन सारी गाड़ियों के बारे में विस्तार से बताया है।
MS Dhoni Car Collection Mercedes AMG G61
एमएस धोनी के कार कलेक्शंस में से पहले गाड़ी है Mercedes AMG G61 है। यह गाड़ी मर्सिडीज़ कंपनी की तरफ से आने वाली काफी मजबूत और टिकाऊ गाड़ी है। भारत में भी यह गाड़ी युवाओं द्वारा इसके लुक और फीचर्स के कारण काफी पसंद करी जाती है। इस गाड़ी की भारतीय बाज़ार में कीमत की बात करें तो यह भारत में लगभग 2.45 करोड़ से लेकर 4 करोड़ रुपए के बीच की कीमत में आती है। इस गाड़ी के अंदर 3998 का इंजन देखने को मिलता है जोकि इस गाड़ी को ऑफ रोडिंग हो या हाईवे पर चलना हो, हर जगह भरपूर ताकत प्रदान करता है।
MS Dhoni Car Collection FERRARI 599 GTB FIORANO
एमएस धोनी के कार कलेक्शन में दूसरी गाड़ी है, उसका नाम FERRARI 599 GTB FIORANO है। फेरारी कंपनी की यह गाड़ी एक स्पोर्ट्स कर है। इस गाड़ी के अंदर 5999cc इंजन दिया जाता है जो कि इसको एक रेसिंग गाड़ी का किरदार निभाने में बहुत मदद करता है। इस गाड़ी का इंजन 612 bhp की पावर और 7600 rpm जेनरेट करता है। इस गाड़ी की भारत में कीमत 3.37 करोड़ रुपए है।
MS Dhoni Car Collection KIA EV6c
एमएस धोनी के कार कलेक्शन में तीसरी गाड़ी KIA EV6c है। यह एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्पोर्टस कार है। इस गाड़ी में विभिन्न प्रकार के फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस गाड़ी की रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने पर यह गाड़ी 708km तक का सफर आराम से तय कर सकती है। इस गाड़ी के अंदर 77.4 किलोवाट की बैटरी कंपनी द्वारा दी जाती है। देखने में गाड़ी काफी ज़्यादा सुंदर और फ्यूचरिस्टिक लगती है। कंपनी द्वारा इस गाड़ी की टॉप स्पीड 192 km/hr की बताई गई है। इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो भारत में इस गाड़ी की कीमत 64.09 लाख से लेकर 69.33 लाख रुपए के बीच में है।
MS Dhoni Car Collection HUMMER H2
एमएस धोनी के कार कलेक्शन में चौथी गाड़ी है HUMMER H2। यह एक लग्ज़री हमर कार है। इस गाड़ी के अंदर 3700cc का इंजन कंपनी द्वारा दिया गया है। इस गाड़ी के अंदर पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है। यह एक काफी बड़ी और मस्कुलर गाड़ी है जो की बेहतरीन ऑफ रोडिंग का आनंद प्रदान करती है। इस गाड़ी में पांच सीटर ऑप्शन दिया गया है। भारतीय बाजार इमेज गाड़ी की कीमत लगभग 75 लख रुपए से एक करोड़ रुपए के बीच है।
MS Dhoni Car Collection PONTIAC FIREBIRD TRANS AM
एमएस धोनी के कार कलेक्शन में पांचवी गाड़ी PONTIAC FIREBIRD TRANS AM है। यह गाड़ी मस्कुलर लुक में आने वाली ज़बरदस्त गाड़ी है। यह गाड़ी अपने कलर ऑप्शंस, लुक्स और दमदार इंजन की वजह से काफी पसंद करी जाती है। भारत में इस गाड़ी की कीमत लगभग 68.31 लख रुपए है।
और पढ़ें:-
- Force Gurkha 5 Door Launch Date In India & Price: ज़बरदस्त परफॉर्मेंस वाली यह मस्कुलर गाड़ी जल्द ही लॉन्च होगी
- 5 Door Mahindra Thar Design, Features, Launch Date & Price in India
- 2024 Tata Nexon Crash Test Rating: Global NCAP से मिली 5 Star सेफ्टी रेटिंग
- 2025 Renault Duster Price In India and Launch Date, Features, Engine, Design
- Skoda Kushaq Explorer Edition लांच होने को है तैयार जाने इस बेहतरीन SUV की कीमत और फीचर्स