Hyundai Nexo Price In India and Launch Date: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Hyundai कार मैन्युफैक्चरर काफी प्रसिद्ध है और उनकी गाड़ियों को ग्राहकों द्वारा कही पसंद किया जाता है। हाल ही में Hyundai ने Bharat Mobility Show 2024 में अपनी एक नई वर्तमान में आने वाली कार Hyundai Nexo को प्रदर्शन किया है। हुंडई की यह गाड़ी हाइड्रोजन फ्यूल पर चलती है। Hyundai ने अपनी इस गाड़ी को बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बनाया है।
Hyundai Nexo एक इलेक्ट्रिक गाड़ी है (FCEV) यानी जिसको हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स द्वारा इलेक्ट्रिसिटी प्रदान की जाती है। ऐसी गाड़ी पर्यावरण के स्वास्थ्य के हिसाब से काफी अच्छी है। हुंडई की इस इलेक्ट्रिक SUV गाड़ी में अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मुकाबले काफी ज़्यादा रनिंग रेंज देखने को मिलती है। चलिए अब आपको बताते हैं Hyundai Nexo Price In India और Hyundai Nexo Launch Date In India के बारे में।

Hyundai Nexo Price In India (Expected)
हुंडई नेक्सो एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक कार है। यह कार बाजार में आने वाली अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मुकाबले काफी अलग होगी। Hyundai Nexo Price In India की बात करें तो फिलहाल हुंडई की तरफ से इस गाड़ी की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं करी गई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा बताया गया है कि भारत में इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹65 Lakh तक कि हो सकती है।
यह भी पढ़ें:- Toyota Hilux Facelift की पहली झलक सामने आई, नया हाइब्रिड इंजन और दिखेंगे कुछ नए बदलाव
Hyundai Nexo Launch Date In India (Expected)
Hyundai Nexo हुंडई की एक कॉन्सेप्ट कर है। यह गाड़ी पर्यावरण के हिसाब से काफी अच्छी होने वाली है क्योंकि यह गाड़ी हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स की मदद द्वारा चलेगी। हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स द्वारा निकली गैस वायु को बहुत ही ज़्यादा कम प्रदूषित करती है।

Hyundai Nexo Launch Date In India की बात कर तो फिलहाल यह गाड़ी भारत में लॉन्च नहीं होगी, क्योंकि भारत में हाइड्रोजन कार का इंफ्रास्ट्रक्चर अभी ज़्यादा विकसित नहीं हुआ है, लेकिन आने वाले समय में कि यह और अन्य हाइड्रोजन कार्स भारत में लॉन्च होंगी।
Hyundai Nexo Battery
हुंडई की Hyundai Nexo एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) है। आप अगर बात करें इस गाड़ी की बैटरी की तो आपको बता दें कि इस गाड़ी के अंदर किसी भी तरह की बैटरी देखने को नहीं मिलती है। इस गाड़ी हाइड्रोजन फ्यूल सेल द्वारा पावर मिलती है जो की हाइड्रोजन की मदद से इलेक्ट्रिसिटी उत्पन्न करता है और गाड़ी के मोटर को प्रदान करता है।
इस गाड़ी के अंदर हाइड्रोजन को रिफ्यूल करने में केवल 5 मिनट का समय लगता है। Hyundai Nexo के अंदर 120Kw की पावरफुल मोटर दी गई है जो की 163 PS की पावर और 395 NM कटक जनरेट करती है। इस गाड़ी के अंदर अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मुकाबले काफी ज्यादा रेंज देखने को मिलती है। इस गाड़ी में एक बार हाइड्रोजन भरने पर इसे 613 KM तक चलाया जा सकता है।
Hyundai Nexo Design

हुंडई की यह गाड़ी एक 5 सीटर SUV गाड़ी है। इस गाड़ी के डिजाइन की बात करें तो इस गाड़ी का डिजाइन बाहर की तरफ से काफी अट्रैक्टिव और स्लीक है। गाड़ी के सामने की तरफ एक बड़ी ग्रिल दी गई है और साथ ही एलइडी डीआरएल और एलईडी हेडलैंप्स मिलते हैं। उसके साथी पीछे की तरफ भी इस गाड़ी में एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं। साइट प्रोफाइल की बात करें तो इस गाड़ी के अंदर 19 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं। इस गाड़ी के अंदर हमें एक बड़ा टच स्क्रीन कंसोल मिलता है, 12.3 Inch का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, कंफर्टेबल सीडीएस मिलती हैं और साथ ही एयर प्यूरीफायर भी मिलता है।
यह भी पढ़ें:- Tata Harrier EV जल्द करेंगी एंट्री: 500km की ज़बरदस्त रेंज, प्रीमियम लुक्स और एडवांस्ड फीचर्स
यह भी पढ़ें:- Rolls Royce Spectre Price In India, रोल्स-रॉयस ने लॉन्च करी दुनिया की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार
यह भी पढ़ें:- Mahindra XUV 400 Pro: महिंद्रा की यह गाड़ी सिंगल चार्ज पर चलेगी 456KM, टाटा नेक्सोंन ईवी को देगी कड़ी टक्कर !