Hero Xoom 160 Launch Date In India and Price: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में Hero कंपनी की एक अपनी अलग पहचान है। हीरो की बाइक्स और स्कूटर ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं। Hero कंपनी जल्द ही भारत में अपना नया Hero Xoom 160 Scooter लॉन्च करने वाली है।
Hero मैं अपने इस स्कूटर को Bharat Mobility Show 2024 मैं शोकेस किया है। हीरो की तरफ से आने वाले हैं यह एक ऑफ रोड बेहतरीन स्कूटर होने वाला है। इसको हीरो कंपनी जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी। चलिए अब आपको Hero Xoom 160 Launch Date In India और Hero Xoom 160 Price In India के बारे में बताते हैं।
Hero Xoom 160 Price In India (Expected)

Hero Xoom 160 एक एडवेंचर स्कूटर होगा और इसके अंदर हमें हीरो की तरफ से कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। अब Hero Xoom 160 Price In India की बात करें तो फिलहाल हीरो की तरफ से इस स्कूटर की केमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। लेकिन कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार हीरो के इस आने वाले स्कूटर की कीमत ₹1,10,000 से लेकर ₹1,45,000 के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़ें:- Hyundai Nexo Price In India & Launch Date: एको फ्रेंडली हाइड्रोजन फ्यूल कार
Hero Xoom 160 Launch Date In India (Expected)
Hero मैं अपने इस स्कूटर को Bharat Mobility Global Expo Event 2024 के अंदर शोकेस किया है। Xoom 160 हीरो की तरफ से आने वाला एक बेहतरीन ऑफ रोड स्कूटर है। कंपनी ने इसके अंदर 156cc का दमदार इंजन दिया है। भारतीय बाजार में स्कूटर की लॉन्च डेट (Hero Xoom 160 Launch Date In India) की बात करें तो फिलहाल कंपनी की तरफ से इस स्कूटर की लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हीरो स्कोर भारत में March 2024 तक लॉन्च कर सकती है।
Hero Xoom 160 Design

हीरो ने आपने इस स्कूटर में काफी डैशिंग और स्टाइलिश डिजाइन दिया है। इस स्कूटर को हीरो द्वारा ऑफ रोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है और यह एक एडवेंचर स्कूटर है। ऑफ रोडिंग और एडवेंचर करने वालों के लिए यह एक अच्छी चॉइस हो सकता है।
देखने में यह काफी ज्यादा फ्यूचरिस्टिक और स्टाइलिश है। सामने की तरफ स्कूटर में स्प्लिट एलईडी हेडलैंप्स और एक बड़ा विंडस्क्रीन वाइजर देखने को मिलता है। स्कूटर में कंपनी ने 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है। कंपनी ने इसमें पीछे भी एलईडी टेल लैंप दिया है और इसके साथ ही इस स्कूटर के अंदर 14 इंच के एलॉय व्हील्स दिए हैं।
Hero Xoom 160 Engine
Xoom 160 स्कूटर काफी अट्रैक्टिव होने के साथ-साथ काफी ज़्यादा दमदार भी है। Xoom 160 Engine कि अगर बात करें तो कंपनी ने अपने इस स्कूटर के अंदर दमदार 156cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन सिंगल सिलेंडर के साथ आता है। इसका यह इंजन 14Bhp की Power और 13.7 Nm Torque जनरेट करता है।
Hero Xoom 160 Features
Hero की तरफ से Xoom 160 स्कूटर के अंदर कई सारे Advance फीचर्स देखने को मिलते हैं। Hero Xoom 160 Features की बात करें तो इस स्कूटर के अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलइडी हेडलैंप और टेल लैंप, स्मार्ट की, रिमोट की इग्निशन, डुएल डिस्क ब्रेक्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें:- Tata Harrier EV जल्द करेंगी एंट्री: 500km की ज़बरदस्त रेंज, प्रीमियम लुक्स और एडवांस्ड फीचर्स
यह भी पढ़ें:- Rolls Royce Spectre Price In India, रोल्स-रॉयस ने लॉन्च करी दुनिया की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार
यह भी पढ़ें:- Bajaj Pulsar N150 आई नए अवतार में, मिलेगा नया डिजिटल TFT Display और Bluetooth कनेक्टिविटी, जानिये सारी डिटेल्स
इसे भी पढ़े:- Honda NX500: 471cc के पावरफुल इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच होगी हौंडा की यह एडवेंचर बाइक !