New Bajaj Pulsar N150: बजाज कंपनी की पल्सर बाइक्स भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में काफी ज़्यादा राशिद बाइक्स हैं। हाल ही में Bajaj ने ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली बजाज पल्सर एन 150 (Bajaj Pulsar N150) भाई को नए अपडेट्स के साथ में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। बजाज की यह बाइक 150cc के सेगमेंट में आने वाली एक बहुत ही बेहतरीन बाइक है।
बजाज ने अपनी नयी Pulsar N150 बाइक में कई सारे बदलाव किए हैं जैसे की नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 7 इंच की TFT डिस्प्ले के साथ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स इसमें अपडेट के साथ दिए हैं। चलिए आपको बताते हैं Bajaj Pulsar N150 से संबंधित सारी जानकारी।
New Bajaj Pulsar N150 Features List
बजाज ने अपनी इस बाइक के अंदर कई सारे नए फीचर्स ऐड करें हैं। कंपनी ने इसमें नया 7 इंच TFT डिस्प्ले वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है जो के N160 से काफी मिलता जुलता है। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, समय देखने के लिए घड़ी, ट्रिप मीटर और टेकोमीटर जैसे फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने इसका लुक भी चेंज किया है जो के अब पल्सर N160 से काफी मिलता जुलता है।
इसे भी पढ़े:- Hero Karizma CE: नए डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, जानिए कीमत और लॉन्च डेट
New Bajaj Pulsar N150 Price
नई बजाज पल्सर N150 की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया है जबकि इसमें एक ही वेरिएंट देखने को मिलता है। इस बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत कंपनी ने ₹1,19,000 रखी है जो के ऑन रोड जाकर ₹1,39,000 पड़ती है।
New Bajaj Pulsar N150 Engine
नई बजाज पल्सर N150 मैं कंपनी ने 149cc का एयर कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 14.5 PS के साथ में 8500 rpm की पावर प्रदान करता है। इस इंजन के टॉक की बात करें तो इसमें 13.5 Nm पर 6000 rpm की टॉर्क पावर मिलती है।
New Bajaj Pulsar N150 Suspension & Brakes
कंपनी ने अपनी इस बाइक के अंदर इसकी राइट क्वालिटी और हार्डवेयर को नियंत्रित करने के लिए इसमें आगे की तरफ USD टेलीस्कोपिक फॉरक (Telescopic Fork) सस्पेंशन दिया है और साथ ही पीछे की तरफ मोनो शौक (Mono Shock) सस्पेंशन दिया है। बाइक के ब्रिक्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें आगे की तरफ Single Disk Brake दिया है और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल ABS भी प्रदान किया है।
Bajaj Pulsar N150 Rivals
बजाज पल्सर N150 का मुकाबला भारतीय बाइक्स के बाजार में Yamaha FZ-Fi V3, Hero Xtreme 160R,और Apache RTR 160 2V जैसी बाइकों के साथ है।
इसे भी पढ़े:- Honda NX500: 471cc के पावरफुल इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच होगी हौंडा की यह एडवेंचर बाइक !
इसे भी पढ़े:- New TVS Victor 125: दमदार इंजन और ज़बरदस्त माइलेज के साथ होगी लांच