इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 2024 मैं आने वाली टाटा इलेक्ट्रिक कार्स (Tata Upcoming EV cars 2024) के बारे में। अगर आपको इलेक्ट्रिक कार्स पसंद है तो आपकी इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में से टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कर जरूर आती होगी। आज के समय टाटा मोटर्स हिंदुस्तान में नंबर 1 इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता बनी हुई है। नेक्सॉन ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी, टियागो ईवी हैचबैक और टिगोर ईवी सेडान के जरिये टाटा मोटर्स भारत इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी धाक बनाए हुए हैं। और अपना पहला स्थान बनाए रखने के लिए अगले साल 2024 में टाटा मोटर्स अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक कार्स लॉन्च करने वाली है।
भारत में टाटा मोटर्स के पास इलेक्ट्रिक कर सेगमेंट में 70% हिस्सेदारी है। टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक कार्स के पोर्टफोलियो में जितनी गाड़ियां आती है उन सब में से सबसे ज्यादा बिक्री ‘टाटा नेक्सों इलेक्ट्रि अस-यू-वी’ कगाड़ी की होती है। यह गाड़ी एक अच्छे बजट में आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी (SUV) है। इस गाड़ी का नया फेसलिफ्ट अवतार इसी साल कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। और भविष्य की भी टाटा मोटर्स की योजना है कि वह अपने इलेक्ट्रिक कार्स के पोर्टफोलियो में 9 से 10 बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल करेगी जिन में किफायती इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ 600 किलोमीटर तक जैसी लंबी दूरी तय करने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल होंगी।
Tata Upcoming EV cars 2024 List
Tata Punch EV: टाटा पंच ईवी
वर्तमान में टाटा मोटर्स की पॉपुलर मिनी एसयूवी ‘टाटा पंच’ देश की टॉप 10 कर हैऔर साथ ही कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट मैं सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी हुई है। और इसी के साथ अगले वर्ष 2024 में टाटा मोटर्स इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक संस्करण लांच करने की तैयारी में है। Tata Upcoming EV Cars में से टाटा कार्स के चाहने वालों को टाटा पंच इलेक्ट्रिक संस्करण का लंबे समय से इंतजार है और टाटा मोटर्स अगले साल इसे लांच करने की तैयारी कर चुकी है। यह अपने वर्तमान के आईसी इंजन मॉडल से काफी हद तक मिलती-जुलती होगी। इस गाड़ी को कई बार भारतीय सड़कों पर प्रशिक्षण करते हुए भी देखा गया है।
टाटा पंच इलेक्ट्रिक में कुछ नए डिजाइन पैटर्न के साथ ज्यादा अधिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं और साथ ही वर्तमान इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा रेंज देखने को मिल सकती है। टाटा पंच इलेक्ट्रिक को बड़ी और छोटी बैटरी पैक वेरिएंट्स के साथ लांच किया जाने वाला है। अनुमान है के इस गाड़ी के बड़े बैटरी पैक से 500 किलोमीटर तक की रेंज और छोटे बैटरी पैक से 350 किलोमीटर तक की रेंज प्राप्त होगी। हालांकि टाटा मोटर्स ने अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है।
और पढ़ें:-
- Oppo A59 5G Launched: लो बजट में लॉन्च किया OPPO ने बेहतरीन फोन, जाने क्या है खूबियां
- Redmi Note 13 Pro Plus 5G Launched: स्पेसिफिकेशंस, परफॉर्मेंस, तगड़े प्रोसेसर और 200MP
- Salaar Box Office Collection: पहले ही दिन चकनाचूर किया ‘जवान’ का रिकॉर्ड
- Shah Rukh Khan Dunki Movie Review: ज़बरदस्त इमोशंस के साथ सॉलिड कहानी कहती है फिल्म
Tata Harrier EV: टाटा हैरियर ईवी
टाटा मोटर्स ने नई जनरेशन फेसलिफ्ट टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट को इसी साल कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। और अब 2024 Tata Upcoming EV Cars में से टाटा हरियर का इलेक्ट्रिक संस्करण भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। टाटा हैरियर के इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप को इसी साल 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था और अब अगले साल से लांच किया जा सकता है। यह बताया गया है कि इस ओमेगा (OMEGA) प्लेटफार्म पर आधारित कर तैयार किया जाने वाला है। आने वाले टाटा हैरियर के इस ईवी वर्जन में 60 KW का बैट्री पैक लगा हो सकता है। यह बैटरी बैकइस गाड़ी को लगभग 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगा। इसके साथीहमें इस गाड़ी में डुअल मोटर सेटअप के साथ ऑल व्हील ड्राइव भी देखने को मिल सकती है।
तो ओवरऑल लुक और फीचर्स के मामले में टाटा हैरियर ईवी काफी जबरदस्त होने वाली है। इस गाड़ी के राइवल्स की बात करें तो टाटा हैरियर ईवी का मुकाबला महिंद्रा कि आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी गाड़ियों से रहेगा। उम्मीद है के भारतीय बाजार इसे 2024 के अंत तक टाटा द्वारा लॉन्च कर दिया जाए।
Tata CURV EV: टाटा कर्व ईवी
टाटा अपकमिंग ईवी कार्स (tata upcoming ev cars) में से टाटा कर्व ईवी को पहली बार भारत में होने वाले 2023 के ऑटो एक्सपो में देखा गया था। इसके साथ ही इस गाड़ी को कई बार भारतीय सड़कों पर भी प्रशिक्षण करते हुए देखा गया है। यह बताया जा रहा है कि वाटर कर्व को सबसे पहले इलेक्ट्रिक गाड़ियों के संस्करण में लॉन्च किया जाएगा और उसके बादहमें यह गाड़ी हमें पेट्रोल और डीजल संस्करण में भी देखने को मिल सकती है।
टाटा कर्व ईवी को मैं भी हमें जबरदस्त लुक्स और फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इसका लुक कूपे डिजाइन (Coupe Design) वाली एसयूवी में होने वाला है। इस गाड़ी की रोड उपस्थित अन्य गाड़ियों के मुकाबले काफी ज्यादा अट्रैक्टि होगी। साथ ही बताया गया है कि इस गाड़ी की रेंज भी फुल चार्ज पर 400 से 500 किलोमीटर तक देखने को मिलेगी। इस गाड़ी में भी हमें ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन देखने को मिलेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी को भी हम 2024 के अंत तक ही भारतीय बाजार में देख पाएंगे।
Tata SIERRA EV: टाटा सिएरा ईवी
आगामी समय में टाटा मोटर्स अपनी आईकॉनिक गाड़ी टाटा सिएरा को लाने की तैयारी में है। इस इलेक्ट्रिक संस्करण में सिएरा ईवी के तौर पर पेश किया जाएगा। यह गाड़ी जबरदस्त लुक्स और फीचर्स के साथ देखने को मिलेगी और साथ ही इसमें बड़ा बैट्री पैक के साथ ज्यादा रेंज और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिलेगा। टाटा की इस सिएरा ईवी का लुक टाटा की बाकी टीवी गाड़ियों के मुकाबले काफी अलग और बेहतर होगा। इसकी लांच होने का अभी पूरी तौर पर पता नहीं हैलेकिन आगामी समय में टाटा मोटर्स अपनी इस टाटा सिएरा ईवी की डीटेल्स प्रत्यक्ष करेगी।