शाओमी (Xiaomi) की सब ब्रांड रेडमी का रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5G (Redmi Note 13 Pro Plus 5G) जल्द ही भारतीय बाजार में लांच होने वाला है। इस दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी ने नए साल के मौके पर इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। यह एक मिड रेंज का स्मार्टफोन होगाजिसे 4 जनवरी 2024 तक भारतीय बाजार में लांच कर दिया जाएगा। हालांकि यह मिड रेंज का स्मार्टफोन जरूर है लेकिन कंपनी का दावा है के यह स्मार्टफोन अपने से ज्यादा महंगे स्माटफोनों को टक्कर दे पाएगा। रेडमी की इस सीरीज में Redmi Note 13 5G और Redmi Note 13 Pro Plus 5G शामिल है।
Redmi स्मार्टफोन फैंस के बीच से लेकर काफी उत्साह है। इस आर्टिकल में आपको Redmi Note 13 Pro Plus 5G की स्पेसिफिकेशंस और इस फोन से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Processor
रेडमी के नए स्मार्टफोन में हमें एक अच्छा प्रोसेसर देखने को मिलता है। Redmi Note 13 Pro Plus 5G में हमें MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की एक पावरफुल प्रोसीजर है । हालाके यही सेम प्रोसेसर हमें IQOO ब्रांड के IQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन में भी देखने को मिला थाजो कि अपने आप में एक तगड़ा स्मार्टफोन है अपने बजट की प्राइस रेंज में।
हालाके IQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन में यह प्रोसेसर सिर्फ (MediaTek Dimensity 7200) नाम से आया था लेकिन Redmi Note 13 Pro Plus 5G मैं इस प्रोसेसर के नाम के साथ ‘Ultra’ भी जोड़ दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ में ‘Ultra’ नाम जोड़ने की वजहयह हो सकती है कि शायद इसकी पावर में थोड़ी बढ़ोतरी कर दी गई हो। इस प्रोसेसर से हाई प्रोसेसिंग पावर डिमांड करने वाले गेम्स जैसे की BGMI, Call of Duty Mobile इत्यादि गेम्स अच्छे से खेले जा सकते हैं। देर तक भी गेम्स खेलने पर यह प्रोसेसर हैंग या तेज गर्म नहीं होता है। साथ ही यह प्रोसेसर हाई स्पीड 5G नेटवर्क्स को भी अच्छे से सपोर्ट करता है।
और पढ़ें:-
- Oppo A59 5G Launched: लो बजट में लॉन्च किया OPPO ने बेहतरीन फोन, जाने क्या है खूबियां
- Salaar Box Office Collection: पहले ही दिन चकनाचूर किया ‘जवान’ का रिकॉर्ड
- Shah Rukh Khan Dunki Movie Review: ज़बरदस्त इमोशंस के साथ सॉलिड कहानी कहती है फिल्म
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Memory
Redmi Note 13 Pro Plus 5G मैं (LPDDR5-RAM) रैम देखने को मिलेगी जिसका फायदा यह होगा कि मल्टीटास्किंग स्पीड काफी फास्ट हो जाएगी। इसके साथ ही इंटरनल मेमोरी भी इसमें (UFS 3.1) वाली मिलेगी जिसका फायदा यह होगा की डाटा रीड राइट स्पीड्स काफी तेज मिलेगी।रेडमी के इस नए स्मार्टफोन में हमें 8GB रैम और 12GB रैम के ऑप्शंस देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इंटरनल मेमोरी में भी हमें 128 जीबी और 256 जीबी के इंटरनल मेमोरी ऑप्शंस देखने को मिलेंगे।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Display
रेडमी के नए स्मार्टफोन में हमें डिस्पले क्वालिटी काफी अच्छी मिलने वाली है। इस स्मार्टफोन में हमें 6.67 इंच का बड़ा ओलेड ‘OLED’ डिस्पले मिलेगा जो के एक कर्व्ड ‘CURVED’ डिस्प्ले रहेगा। इसका यह डिस्प्ले Bezel-Less डिजाइन के साथ पांच-होल डिजाइन का रहेगा। और अच्छी बात यह है कि इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1.5K का रहने वाला है जिसका रेजोल्यूशन (1220×2712) होगा और इसके डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी (446 PPI) होगी। इसके अलावा इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा जिससे कि स्क्रोलिंग और गेमिंग काफी स्मूथ रहेगी। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में हमें अंडर डिस्पले ‘Under Display’ फिंगर सेंसर देखने को मिलेगा। तो ओवरऑल इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहने वाला है।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Camera
Redmi Note 13 Pro Plus 5G मैं हमें एक अच्छा कैमरा सेटअप हमें देखने को मिलेगा। इस फोन के बैक में हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसके बैक में प्राइमरी कैमरा 200 MP का, 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। इसके 200 MP के प्राइमरी कैमरा में हमें OIS (optical Image Stabilization) का भी सपोर्ट मिलेगा जिससे वीडियो और फोटोस काफी क्लियर शेक फ्री मिलेगी। इसके साथ ही इसके बैक में ड्यूल कलर एलइडी फ्लैशलाइट मौजूद है। उसके प्राइमरी कैमरे से 4K @24 fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
इसके अलावा फ्रंट में सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में हमें 16 MP का कैमरा वाइड एंगल शूटिंग की सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसके फ्रंट सेल्फी कैमरे से आप Full HD @30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। हालांकि 2024 में 2 MP रेजोल्यूशन का कैमरा देना एक बेवकूफी है। मैक्रो कैमरा कम से कम 5 MP का होना चाहिए थाऔर साथ ही वाइड एंगल कैमरा 8 MP की बजाय 12 MP का होना चाहिए था।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Battery & Charger
रेडमी के इस आने वाले स्मार्टफोन मेंहमें बढ़िया बैटरी ऑप्शन देखने कोमिलेगा। इस फोन में हमें 5000 mah कैपेसिटी की बड़ी बैटरी मिलेगी। साथ ही बैटरी को चार्ज करने के लिए इस फोन में हमें USB Type-C फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन के साथ हमें 120W का फास्ट चार्जर मिलेगा जो कि इस फोन को 0% से लेकर 100% तक केवल 19 मिनट में चार्जकर देगा। फुल चार्ज होने पर इस फोन को 12 से 13 घंटे तक आसानी से उसे कर पाएंगे हालांकि इसका यूज टाइम यूजर से यूजर पर डिपेंड करेगा कि फोन किस तरह से उसे किया जा रहा है।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Launch Date in India
Redmi के इस नए स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro Plus 5G की लॉन्च डेट कंपनी की तरफ से भारत में 4 जनवरी 2024 रखी गई है। Xiaomi India ने अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर ट्वीट पोस्ट करके Xiaomi फैंस को यह सूचना दी है। तो अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो 4 जनवरी 2024 तक, जो के ज्यादा दूर नहीं अब, वेट कर सकते हैं। इस फोन की कीमत Rs.23999/- रहने वाली है।
इस फोन की एक्चुअल परफॉर्मेंस इसके लांच होने के बाद, रियल लाइफ टेस्ट के बाद ही पता चलेगी। इसके साथ ही IQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन जो के सामान्य प्रोसेसर के साथ आता है, उससे भी इसे अच्छा कंपटीशन मिलेगा।
Features | Specifications |
---|---|
Model Name | Redmi Note 13 Pro Plus 5G |
RAM | 12 GB |
Internal Storage | 256 GB |
GPU/CPU Processor | MediaTek Dimensity 7200 Ultra, Octa core (2.8 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) |
Display Screen | 6.67 inches OLED Display Screen, Pixel Size 1220×2712, Pixel Density (446 PPI) & 120 Hz Refresh Rate, Bezel-less With Punch-Hole |
Screen Protection | Gorilla Glass |
Screen Brightness | 1800 Nits |
Rear Camera | 200 MP Wide Angle Primary Camera, 8 MP Ultra Wide Angle Camera, 2 MP Macro Camera, 4K @24fps Video Recording Supported |
Front Camera | 16 MP Wide Angle Camera, Full HD @30 fps Video Recording Supported |
Flashlight | Dual Colour LED |
Battery | 5000 mAh |
Charger | 120W Fast Charging With USB Type-C Port |
SIM Card | Dual |
Supported Network | 5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G |
Fingerprint Lock | Available |
Face Lock | Available |
Colour Option | Silver, White & Black, Blue |