Rolls Royce Spectre Price In India: लग्जरी कर निर्माता रोल्स-रॉयस ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कूप गाड़ी लांच कर दी है। इसका नाम स्पेक्टरे (Spectre) है। यह लग्ज़री ईवी सेगमेंट की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है। दुनिया भर में यह लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार रोल्स-रॉयस स्पेक्टरे काफी धूम मचा रही है और आखिरकार इस भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया गया है।
रोल्स-रॉयस एक ब्रिटिश कंपनी है जो के सुपर लक्जरी सेडान और एसयूवी बनती है। रोल्स-रॉयस कि इस अल्ट्रा लग्ज़री सुपर कूप गाड़ी की भारतीय बाज़ार में कीमत (Rolls Royce Spectre Price In India) 7.5 करोड़ रुपए रखी गई है। रोल्स-रॉयस ने अपनी इस गाड़ी को पिछले साल 2023 अक्टूबर में इंग्लैंड के वेस्ट सूसेक्स स्थित रोल्स-रॉयस हम में अनवील किया गया था। लॉन्च के बाद इस गाड़ी को दुनिया भर में बहुत ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला।
यह भी पढ़ें:-
- Tata Upcoming EV cars 2024: गजब मचाएगी टाटा मोटर्स अगले साल इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में
- Mahindra XUV300 Facelift: गज़ब के बड़े बदलावों, एडवांस फीचर्स के साथ होगी लॉन्च
- Tata Harrier EV जल्द करेंगी एंट्री: 500km की ज़बरदस्त रेंज, प्रीमियम लुक्स और एडवांस्ड फीचर्स
- New Ford Endeavour 2025: डिजाइन, फीचर्स, इंजन, सुरक्षा, कीमत और अन्य सभी जानकारी
Rolls Royce Spectre Specifications
रोल्स-रॉयस स्पेक्टरे की स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो इस गाड़ी के अंदर 102 kWh का बड़ा बैट्री पैक मिलता है और इस गाड़ी में डबल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है। इसके डबल इलेक्ट्रिक मोटर से इसके चारों पहियों को एक साथ पावर दी जा सकती है। इसके इलेक्ट्रिक मोटरों से इस गाड़ी के रियर एक्सल को 482 bhp हॉर्स पावर मिलती है और इसके फ्रंट एक्सल को 254 bhp पावर मिलती है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की ओवरऑल पावर की बात करें तो इसमें 576 bhp की मैक्सिमम पावर और 900 NM का पीक टॉर्क मिलता है।
यह गाड़ी एक सिंगल चार्ज के ऊपर 530 किलोमीटर तक चल सकती है। हालांकि यह रेंज इसके चलाने के हिसाब पर डिपेंड करती है की गाड़ी को कितना धीमें या कितनी तेज़ चलाया जा रहा है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड की बात करें तो इसको केवल 4.5 सेकंड में 100 kmph की स्पीड तक ले जाया जा सकता है। रोल्स-रॉयस ने इस गाड़ी में 22kW AC, 50kW AC और 195 kW DC चार्जर के ऑप्शंस दिए हैं। इसे इन चार्जर्स में से किसी चार्जर के साथ भी लिया जा सकता है किसी चार्जर को अलग से भी बाद में खरीदा जा सकता है।
Rolls Royce Spectre Price In India, Features, Looks
रोल्स-रॉयस स्पेक्टरे जो के 7.5 करोड़ में भारत में लांच करि गयी है, इस के लुक्स की बात करें तो यह देखने में काफी हद तक रोल्स-रॉयस व्रेथ जैसी लगती है। इस गाड़ी में सामने की तरफ चौड़ी और एलिमिनेटेड फ्रंट ग्रील दी गई है, रीडिजाइन सिग्नेचर स्पिरिटेड एक्सटेसी, 2 डोर सेटअप मिलता है और इसके दोनों डोर सामने की ओर से खुलते हैं जिनमें स्टार लाइट भी लगी हुई मिलती है जो इस गाड़ी को अल्ट्रा लग्जरी बनाती है।
पिछले साल 2023 में स्पेक्टर के लॉन्च के बाद से इस गाड़ी की अच्छी खासी डिमांड देखने को मिली और इसके प्रति लोगों के आकर्षण को देखते हुए इस साल 2024 में भी इसकी डिमांड काफी ज़्यादा रह सकती है। नॉर्थ इंडिया में नई दिल्ली के रोल्स-रॉयस मोटर कर के प्रिंसिपल डीलर यादव कपूर का कहना है कि नॉर्थ इंडिया में रोल्स-रॉयस स्पेक्टरे को लॉन्च करते हुए उन्हें बेहद खुशी हो रही है। रोल्स-रॉयस की सभी गाड़ियां अत्याधुनिक डिज़ाइन, जबरदस्त इंजीनियरिंग, शानदार इंटीरियर और लेटेस्ट इन्नोवेटेड फीचर्स के साथ पैक्ड होती हैं।
रोल्स-रॉयस स्पेक्टरे ने रोल्स-रॉयस मोटर कार कंपनी के लिए एक नए चैप्टर की शुरुआत की है और इसके साथ में रोल्स-रॉयस का नया इलेक्ट्रिक दौर भी शुरू हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि साल 2030 तक रोल्स-रॉयस का पूरा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जाएगा।