Kinetic Luna: भारतीय दो पहिया वाहन बाजार में 90s के दशक में खूब धूम मचाने वाली Kinetic Luna अब भारतीय बाज़ार में दोबारा से लांच होने वाली है। Kinetic Luna अब नए लेटेस्ट वेरिएंट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कैटेगरी में लॉन्च करी जाएगी।
KEL कंपनी ने इसके बारे में जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि आने वाली Iconic Kinetic Luna अब पेट्रोल इंजन के साथ नहीं लॉन्च होगी बल्कि वर्तमान की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस अन्य टू व्हीलर की तरह इलेक्ट्रिक लूना के रूप में लॉन्च होगी।
Kinetic Luna का लेटेस्ट मॉडल E-Luna की बुकिंग हुई शुरू
Iconic Kinetic Luna के लेटेस्ट इलेक्ट्रिक मॉडल E-Luna इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की कंपनी ने 26 जनवरी 2024 से अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर बुकिंग की शुरुआत कर दी है। इसके साथ ही ग्राहकों में भी इसके इलेक्ट्रिक संस्करण को लेकर काफी दिलचस्पी देखने को मिली है।
इसे भी पढ़े:- Rolls Royce Spectre Price In India, रोल्स-रॉयस ने लॉन्च करी दुनिया की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार
इसकी बुकिंग के शुरू होने के कुछ ही समय बाद कंपनी द्वारा इसकी बुकिंग को रोक दिया गया क्योंकि लोग काफी तेजी से इस इलेक्ट्रिक Luna की बुकिंग कर रहे थे। कंपनी इस Kinetic Luna के इलेक्ट्रिक संस्करण E-Luna का बुकिंग चार्ज ₹500 ले रही है। अगर आप भी इसकी पहली सेल में ही E-Luna घर लाना चाहते हैं तो ₹500 में इसकी बुकिंग करा सकते हैं।
Kinetic E-Luna Electric की Range/Mileage
साल 1970 में भारतीय टू व्हीलर बाज़ार में Iconic Kinetic Luna को लॉन्च किया गया था। तब इसने भारतीय टू व्हीलर बाज़ार में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उसे दौरान इसका पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च हुआ था जिसके 2000 माॅडल बिक्री के बाद मार्केट में इसकी रोक लग गई थी।
इसे भी पढ़े:- New Ford Endeavour 2025: डिजाइन, फीचर्स, इंजन, सुरक्षा, कीमत और अन्य सभी जानकारी
आप अपने उसी टू व्हीलर Iconic Kinetic Luna का नाम परिवर्तन करके कंपनी E-Luna “चल मेरी लूना” केपियन के साथ इलेक्ट्रिक संस्करण में पेश कर रही है। कंपनी ने बताया है कि इसमें एक सिंगल चार्ज में 70 से 75 किलोमीटर तक की रेंज प्राप्त की जा सकती है जिसे इस E-Luna के लिए काफी किफायती कहा जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाली इस E-Luna के अंदर 2kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसको चार्ज करने में 2 से 3 घंटे का समय लगेगा जिसमें यह फुल चार्ज हो जाएगी। इसके अंदर 60kmph की टॉप स्पीड मिलेगी जिससे इसे 70 से 75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
इसे भी पढ़े:- Honda NX500: 471cc के पावरफुल इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच होगी हौंडा की यह एडवेंचर बाइक !