Bajaj CT 125X: बजाज कंपनी भारतीय टू व्हीलर बाज़ार में काफी प्रसिद्ध कंपनी है। बजाज अपनी बेहतरीन और दमदार बाइक्स के लिए भारत जानी जाती है। बजाज कंपनी की एक बाइक आज के समय भारतीय बाजार में काफी चर्चा में चल रही है जिसका नाम Bajaj CT 125X है। बजाज की यह बाइक 125cc के सेगमेंट में आने वाली एक बेहतरीन बाइक है। अगर आप बजट में रहते हुए इस साल 2024 में घर के लिए बाइक ढूंढ रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है। यह बाइक बहुत ज़बरदस्त माइलेज भी निकाल करके देती है। चलिए आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Bajaj CT 125X Mileage
बजाज CT 125X के अंदर कंपनी ने 12 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक दिया है। इस बाइक की माइलेज (Bajaj CT 125X Mileage) की बात करें तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 61 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर के देती है।
Bajaj CT 125X Features List
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो बजाज ने अपनी इस बाइक के अंदर कई सारे नई टेक्नोलॉजी पर आधारित फीचर्स दिए हैं जैसे की यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ओडोमीटर ट्रिप मीटर, समय देखने के लिए घड़ी। इस भाई का कुल वजन 130 किलोग्राम है।
Bajaj CT 125X Engine
बजाज ने अपनी इस बाइक के अंदर 124cc का दमदार 4 Stroke एयर कूल्ड इंजन दिया है जो की सिंगल सिलेंडर SOHC इंजन है। इस इंजन की पावर की बात करें तो यह 10.9 PS ke साथ 8000 rpm की मैक्सिमम पावर बनाकर देता है। इसके टॉर्क की बात करें तो यह 11 Nm के साथ 5500 rpm की टॉर्क पावर जनरेट करता है। इस बाइक के अंदर 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- Kinetic Green Scooter E-Luna हुई लॉन्च, किफायती कीमत में मिल रहे हैं बेह्तरीन फीचर
Bajaj CT 125X Suspension and Brakes
बजाज की इस बाइक के अंदर नियंत्रित करने के लिए सामने की तरफ टेलीस्कोप फॉर सस्पेंशन दिए गए हैं और पीछे की तरफ SNS स्ट्रोक सस्पेंशन दिए गए हैं। इस बाइक के ब्रिक्स की बात करें तो इसमें आगे की तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है।
Bajaj CT 125X On Road Price
बजाज ने अपनी इस CT 125X बाइक को 2 वेरिएंट्स और 6 कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध कराया है। इस बाइक के ड्रम ब्रेक्स वाले वेरिएंट की कीमत 90,201 रुपए है और इसके डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 93, 713 रुपए है।
Bajaj CT 125X EMI Plan
बजाज की इस बाइक को नगद के साथ-साथ EMI प्लान पर भी खरीदा जा सकता है। इसको EMI प्लेन पर खरीदने के लिए ₹9000 की डाउन पेमेंट करके लिया जा सकता है और बाकी बची कीमत को अगले 36 महीना के लिए 9.7% की ब्याज दरों के साथ ₹2062 प्रति महीना की किस्त बनवा कर दिया जा सकता है।
Bajaj CT 125X Rivals
बजाज की इस CT 125X बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधे तौर पर Bajaj Pulsar 125, Honda SP 160, Honda Shine 100 जैसी भैंकों के साथ में है।
यह भी पढ़ें:- Hero Xoom 160 Launch Date In India & Price: Features, Design, Engine
यह भी पढ़ें:- Bajaj Pulsar N150 आई नए अवतार में, मिलेगा नया डिजिटल TFT Display और Bluetooth कनेक्टिविटी, जानिये सारी डिटेल्स
यह भी पढ़ें:- New TVS Victor 125: दमदार इंजन और ज़बरदस्त माइलेज के साथ होगी लांच