Renault Kiger: रीनॉल्ट कंपनी की गाड़ियों ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में एक अलग स्थान बनाया हुआ है। रेनॉल्ट की गाड़ियों में से Renault Kiger सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट मार्केट में काफी फेमस है। रेनॉल्ट की Kiger अपने अट्रैक्टिव डिज़ाइन, पावरफुल इंजन, बेहतरीन माइलेज और दमदार फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसके बारे में कहा जाता है कि Renault Kiger 20.5 KM प्रति लीटर का माइलेज आसानी के साथ दे देती है। चलिए आप आपको बताते हैं इसकी कीमत और इसके फीचर्स और इससे संबंधित अन्य जानकारी।
Renault Kiger Engine
रेनॉल्ट अपनी इस Kiger गाड़ी को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस के साथ देती है।
1- रेनॉल्ट काइगर का पहला इंजन 1.0L पेट्रोल इंजन है जिसमें 72 PS की पावर के साथ 96 Nm का टॉर्क मिलता है।
2- रेनॉल्ट काइगर का दूसरा इंजन 1.0L टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन है जिसमें 100 PS की पावर के साथ में 160 Nm का टॉर्क मिलता है।
इन दोनों इंजन ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल गियर ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा अगर कोई ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन चाहता है तो 1.0L पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड EASY-R AMT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है और 1.0L टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन के साथ में ऑटोमेटिक CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
Renault Kiger Platform और Dimensions
Renault Kiger एसयूवी Renault के मॉड्यूलर CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस गाड़ी की अन्य डाइमेंशन डीटेल्स नीचे दी गई टेबल में दी गई हैं।
Parameter | Measurement |
---|---|
Platform | CMF-A+ |
Length | 3994 mm |
Width | 1758 mm |
Height | 1572 mm |
Wheelbase | 2500 mm |
Ground Clearance | 205 mm |
Renault Kiger Mileage
रीनॉल्ट कंपनी अपनी इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ी के लिए दावा करती है कि अपने असाइनमेंट में उनकी यह गाड़ी सबसे ज़्यादा माइलेज देती है। रेनॉल्ट का दावा है कि यह 1.0L पेट्रोल इंजन के साथ 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.0L टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन के साथ 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल कर देती है।
Renault Kiger Design
रेनॉल्ट काइगर के डिज़ाइन की बात करें तो सामने की तरफ से इसका डिजाइन अट्रैक्टिव है और हाई बोनट लुक देता है उसके साथी इसका फ्रंट बंपर और एलइडी लाइट्स काफी सुंदर दिखती है। इसके साइड लोक की बात करें तो इसमें काफी सुंदर डिजाइन वाले एलॉय व्हील्स अच्छे लुक के आर्च के साथ दिए गए हैं। उसके साथ ही इसमें डुएल टोन रूफ मिलती है। इसमें पीछे की तरफ इनवर्टेड C शेप्ड डिजाइन के एलइडी टेल लैंप्स दिए गए हैं।
Renault Kiger Features List
रेनॉल्ट ने अपनी इस Kiger गाड़ी में बहुत सारे लेटेस्ट फीचर्स प्रदान करें हैं। यह अंदर से काफी आरामदायक और सुविधा जनक है। इसके अंदर कंपनी ने 20.32 सेमी फ्लोटिंग टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ARKAMYS 3D साउंड सिस्टम, वॉइस रिकग्निशन, फ्लोटिंग रूफटॉप, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं।
Renault Kiger Safety Features
रेनॉल्ट ने अपनी इस काइजर गाड़ी में सेफ्टी का भी काफी ध्यान रखा है। सेफ्टी के मामले में रेनॉल्ट में अपनी इस गाड़ी के अंदर ABS, EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, सराउंड व्यू मिरर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए हैं।
Renault Kiger Price in India
Renault Kiger की कीमत की बात करें तो यह गाड़ी भारतीय बाज़ार में अभी के समय 5.45 Lakh रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:-
- 2024 Tata Nexon Crash Test Rating: Global NCAP से मिली 5 Star सेफ्टी रेटिंग
- 2025 Renault Duster Price In India and Launch Date, Features, Engine, Design
- Hyundai Nexo Price In India & Launch Date: एको फ्रेंडली हाइड्रोजन फ्यूल कार
- Toyota Hilux Facelift की पहली झलक सामने आई, नया हाइब्रिड इंजन और दिखेंगे कुछ नए बदलाव
- Tata Harrier EV जल्द करेंगी एंट्री: 500km की ज़बरदस्त रेंज, प्रीमियम लुक्स और एडवांस्ड फीचर्स