Skoda Kushaq Explorer Edition: स्कोडा कंपनी की गाड़ियां भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद करी जाती हैं। Skoda की Kushaq गाड़ी भारतीय बाजार में जब से लांच हुई है तब से यह मिड सेगमेंट की SUV कैटेगरी में अपना ज़बरदस्त स्थान बनाए हुए हैं। अब जल्द ही भारतीय बाज़ार में Skoda Kushaq Explorer Edition भी लॉन्च होने वाला है। Kushaq के Explorer Edition मैं एक्सटीरियर डिज़ाइन के अंदर कॉस्मेटिक एलिमेंट को जोड़ा गया है। इस गाड़ी के अंदर कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं जैसे की 360 डिग्री कैमरा और HUD।
Skoda Kushaq स्कोडा कंपनी की काफी ज़्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV है। चलिए इस गाड़ी के Explorer Edition की आपको अन्य जानकारी देते हैं।
Skoda Kushaq Explorer Edition Exterior Design
स्कोडा कुशाक एक्सप्लोरर एडिशन के बाहरी डिजाइन की बात करें तो एक बेहतरीन वाइब्रेंट शेड के साथ में मार्केट में आएगी जिसमें नए डिज़ाइन के साथ में फ्रंट बंपर दिया गया है जिससे कि इसका फ्रंट लुक और भी ज़्यादा शानदार नज़र आता है। इसके साथ ही इसमें रियल स्पॉयलर, साइड बॉडी क्लैड्डिंग देखने को मिलेगी।
Skoda Kushaq Explorer Edition Feature List
स्कोडा कुशाक एक्सप्लोरर एडिशन के फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर कंपनी ने सीट की तरफ कंट्रास्ट रेड कलर की लाइन पाइपिंग लगाई गयी हैं जो के इसके इंटीरियर को बेहतरीन लोग देती है। इसकी शादी कंपनी ने इसके अंदर 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वेंटिलेटेड सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर भी दिया है।
Skoda Kushaq Explorer Edition sSafety Feature
स्कोडा की इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसके अंदर ABS, EBD, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और बैक पार्किंग सेंसर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स प्रदान करें हैं। इसके साथ ही Skoda Kushaq बेहतरीन बिल्ड और मजबूत ढांचे के साथ बनाई गई गाड़ी है जिसकी वजह से इसे Global NCAP दुआरा 5.0 की रेटिंग भी सेफ्टी के मामले में मिली है।
Skoda Kushaq Explorer Edition Engine
इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसके Explorer Edition के अंदर 1.5L कार टर्बो पैट्रोल इंजन दिया है जो की काफी बेहतरीन जर्मन असेंबल्ड इंजन है। इस इंजन के साथ में 6-Speed मैन्युअल गियरबॉक्स और 7-Speed डुएल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इस इंजन की पावर की बात करें तो यह 148Bhp की पावर और 250 Nm कटक जनरेट करता है। इसके साथ ही स्कोडा कुशाक स एक्सप्लोर एडिशन संस्करण के अंदर ऑफ रोडिंग टायर स्पेशली दिए गए हैं जो की ऑफ रोडिंग करने में काफी ज़्यादा मददगार साबित होते हैं।
Skoda Kushaq Explorer Edition Price
स्कोडा की इस वेरिएंट के प्राइस की बात करें तो फिलहाल कंपनी की तरफ से इसके प्राइस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया है कि इसकी कीमत लगभग 15.89 लख रुपए से 22 लख रुपए के बीच हो सकती है।
और पढ़ें:-
- Force Gurkha 5 Door Launch Date In India & Price: ज़बरदस्त परफॉर्मेंस वाली यह मस्कुलर गाड़ी जल्द ही लॉन्च होगी
- 5 Door Mahindra Thar Design, Features, Launch Date & Price in India
- 2024 Tata Nexon Crash Test Rating: Global NCAP से मिली 5 Star सेफ्टी रेटिंग
- 2025 Renault Duster Price In India and Launch Date, Features, Engine, Design
- Hyundai Nexo Price In India & Launch Date: एको फ्रेंडली हाइड्रोजन फ्यूल कार
- Toyota Hilux Facelift की पहली झलक सामने आई, नया हाइब्रिड इंजन और दिखेंगे कुछ नए बदलाव
This is an amazing page. The outstanding information reveals the owner’s accountability. I’m in awe and eagerly await more amazing postings like this one.