Toyota Innova Hycross: भारतीय बाज़ार में टोयोटा ने 2005 में अपनी पहली Innova गाड़ी को लॉन्च करा था। इसके बाद साल 2022 के अंत में Innova गाड़ी का पूरी तरह से रंग रूप बदल करके एक नए अवतार के अंदर 3rd Generation Innova Hycross नाम से उतारा गया। करें कंपनी द्वारा करेगा चेंज के अंदर एक तो RWD (Rear Wheel Drive) से हटाकर गाड़ी को FWD (Front Wheel Drive) कर दिया है, उसके साथ ही डीजल इंजन को हटाकर पेट्रोल इंजन कर दिया गया है, और साथ ही में स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन प्रदान किया गया है।
इस गाड़ी को ग्राहकों ने काफी ज्यादा पसंद कर और हाल ही में Toyota Innova Hycross ने 50000 गाड़ि बिक्री का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। इस गाड़ी में दिए गए बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल इंजन कहीं ना कहीं इसकी इतनी ज़्यादा बिक्री में बड़ा योगदान देते हैं। चलिए अब आपको Toyota Innova Hycross गाड़ी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Toyota Innova Hycross के जबरदस्त फीचर्स नें लोगों का दिल जीता
Toyota Innova Hycross गाड़ी ने हाल ही में 50000 गाड़ी बिक्री का लक्ष्य प्राप्त किया है जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। टोयोटा कंपनी द्वारा इस गाड़ी के अंदर दो पावर ट्रेन ऑप्शन देखने को मिलते हैं। पहले ऑप्शन के अंदर 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ में इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। इस इंजन के जरिए 186 PS की पावर आराम से प्राप्त हो जाती है। उसके बाद दूसरे ऑप्शन में 2 लीटर के पेट्रोल इंजन मिलता है लेकिन उसमें इलेक्ट्रिक मोटर नहीं मिलता। इस इंजन से 174 PS की पावर प्राप्त होती है।
इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसके अंदर 10 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तथा वेंटीलेटर फ्रंट सीट्स दिए गए हैं।
इसके साथ ही इस गाड़ी में दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर कंपनी ने ABS, EBD, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैगस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Toyota Innova Hycross Price In India
Innova Hycross की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी को जब लॉन्च कर गया था तब इसकी कीमत ₹18,30,000 रखी गई थी। इसके बाद टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस की कीमतों में साल 2023 मार्च के महीने में पहली बार ₹75,000 की कीमत की बढ़ोतरी देखी गई। अब वर्तमान में इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो अभी के समय Toyota Innova Hycross को भारतीय बाजार में 19.77 लाख़ से 30.68 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत के बीच बेचा जा रहा है।
और पढ़ें:-
- 5 Door Mahindra Thar Design, Features, Launch Date & Price in India
- 2024 Tata Nexon Crash Test Rating: Global NCAP से मिली 5 Star सेफ्टी रेटिंग
- 2025 Renault Duster Price In India and Launch Date, Features, Engine, Design
- Hyundai Nexo Price In India & Launch Date: एको फ्रेंडली हाइड्रोजन फ्यूल कार
- Toyota Hilux Facelift की पहली झलक सामने आई, नया हाइब्रिड इंजन और दिखेंगे कुछ नए बदलाव