Triumph Daytona 660 Price In India: भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में लग्जरी वाहन निर्माता Triumph ने अपनी एक और दमदार मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। उनकी इस बाइक का नाम Triumph Daytona 660 होगा। कंपनी की यह बाइक टाइगर सपोर्ट 660 से काफी मिलती-जुलती होगी। ट्रिउम्फ की इस बाइक के अंदर 660cc का ट्रिपल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि ट्रिउम्फ की इस बाइक Daytona 660 की कंपनी ने प्री-बुकिंग को शुरू कर दिया है। जो भी इस बाइक की अभी से बुकिंग करना चाहता है, वह ट्रिउम्फ की Official Website पर जाकर कर सकता है। फ्री बुकिंग करने के लिए ₹25000 की राशि को जमा कर रहा होगा।
Triumph Daytona 660 Specifications And Features
Triumph Daytona 660 को कंपनी ने ट्यूबलर स्टील पैरामीटर फ्रेम पर तैयार करा है। यह बाइक पुरानी Daytona 675 बाइक से काफी मेल खाती है। इस बाइक के फ्रंट में स्प्लिट LED हैडलाइट्स और ओवरऑल LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इस बाइक की सीट को स्प्लिट पैटर्न में दिया गया है जिस की बाइक राइडर को अच्छी कंफर्टेबल पोजीशन मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी इस बाइक के अंदर ट्रेक्शन कंट्रोल, क्लिप ओं हेंडलबार, टीएफटी स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ABS और कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए हैं।
Triumph Daytona 660 Top Speed
ट्रिउम्फ की स्पाई की टॉप स्पीड की बात करें तो यह बाइक 200 से 220 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक आसानी से पहुंच सकती है। इस बाइक के अंदर कंपनी ने 660 सीसी का दमदार इंजन दिया है जो की 95 bhp की पावर और 69NM का टॉक जनरेट करता है। इस बाइक के अंदर कंपनी ने स्लिप और एसिस्ट क्लच दिया है। बाइक में 6-स्पीड गियर बॉक्स प्रदान किया गया है।
Triumph Daytona 660 Price In India
Triumph Daytona 660 Price In India की बात करें तो फिलहाल कंपनी की तरफ से इस गाड़ी की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह यह बाइक लगभग 9 से 11 लख रुपए के बीच में हो सकती है। कंपनी द्वारा इस बाइक को तीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च कर जाएगा। इसमे टोटल तीन राइडिंग मोड होंगे, स्पोर्ट, रेन और रोड मोड्स।
और पढ़ें:-
- इस धांसू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में Revolt Motors की कर दी छुट्टी! फुल चार्ज में चलती है 307 किलोमीटर, 147 Kmph की है टॉप स्पीड
- Bajaj Pulsar N150 आई नए अवतार में, मिलेगा नया डिजिटल TFT Display और Bluetooth कनेक्टिविटी, जानिये सारी डिटेल्स
- Kawasaki Z650RS Price In India: Features, Engine, Design
- Honda NX500: 471cc के पावरफुल इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच होगी हौंडा की यह एडवेंचर बाइक !