Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड भारत की जानी-मानी मोटरसाइकिल कंपनी है। रॉयल एनफील्ड की Hunter 350 अपने जबरदस्त लुक्स और स्टाइल के कारण भारतीय बाजार में काफी चर्चित हो रही है। 350 सीसी सेगमेंट में आने वाली यह बहुत ही अच्छी बाइक है। यह बाइक बहुत से नई टेक्नोलॉजी पर आधारित फीचर्स और अच्छे माइलेज के साथ मिलती है। इस बाइक से आसानी के साथ लंबी राइड्स का मज़ा उठाया जा सकता है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,73,111 लाख रुपये है। चलिए इस बाइक के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
Royal Enfield Hunter 350 Engine
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के इंजन की बात करें तो इसके अंदर कंपनी ने 349.34cc का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 20.4 PS @6100 rpm की मैक्सिमम पावर प्रोड्यूस करता है। इसके साथ ही यह इंजन 27 Nm के साथ 4000 rpm का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस बाइक के अंदर 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।
Royal Enfield Hunter 350 Features List
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस बाइक के अंदर कई सारे लेटेस्ट फीचर्स दिए हैं जैसे की एनालॉग स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट, सर्विस इंडिकेटर, टाइम देखने के लिए घड़ी आदि। इस बाइक का कुल वजन 181 kg है।
Feature | Specification |
USB Charging Port | Yes |
Speedometer | Analogue |
Tachometer | Digital |
Instrument Console | Analogue and Digital |
Tripmeter | Digital |
Navigation | Yes |
Clock | Yes |
Odometer | Digital |
Additional Features of Variant | Tripper |
Body Graphics | Yes |
Seat Type | Single |
Engine Kill Switch | Yes |
Passenger Footrest | Yes |
Fuel Gauge | Digital |
Service Due Indicator | Yes |
Display | Yes |
Royal Enfield Hunter 350 Brakes & Suspension
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कैसे सस्पेंशन की बात करें तो इस गाड़ी के अंदर आगे की तरफ 41 mm टेलीस्कोप फॉरक सस्पेंशन दिया गया है और पीछे की तरफ ट्विन ट्यूब एमूलेशन शॉक अब्जॉर्बर 6 एडजेस्टेबल स्टेप्स के साथ दिए गए हैं। इसके साथ ही इस बाइक के ब्रेक की बात करें तो इसके अंदर अगले पहिए में 300 mm का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है और इसके पिछले पहिए में 270 mm का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है।
Royal Enfield Hunter 350 On Road Price
इस बाइक की ऑन रोड प्राइस की बात करें तो भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक 3 Variants में उपलब्ध है और उसके साथ ही इसमे 8 कलर ऑप्शन दिए जाते हैं। दिल्ली में इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,73,111 लाख रुपये है, दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,94,626 लाख रुपये है, और इसके तीसरे वेरिएंट की कीमत 2,00,000 लाख रुपये है।
Royal Enfield Hunter 350 Rivals
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar 310, Royal Enfield Classic 350 जैसी बाइकों के साथ में है।
यह भी पढ़ें:- Bajaj Pulsar N150 आई नए अवतार में, मिलेगा नया डिजिटल TFT Display और Bluetooth कनेक्टिविटी, जानिये सारी डिटेल्स
यह भी पढ़ें:- Hero Karizma CE: नए डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, जानिए कीमत और लॉन्च डेट
इसे भी पढ़े:- Honda NX500: 471cc के पावरफुल इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच होगी हौंडा की यह एडवेंचर बाइक !
इसे भी पढ़े:- New TVS Victor 125: दमदार इंजन और ज़बरदस्त माइलेज के साथ होगी लांच