टीवीएस मोटरकॉर्प ढेर सारी मोटरसाइकिल उपभोक्ताओं को प्रदान की है। TVS Victor कंपनी की एक मशहूर और काफी बिकने वाली बैकों में से एक है। हाल ही में टीवीएस मोटरकॉर्प ने अपनी इस बाइक का नया संस्करण New TVS Victor 125 लॉन्च करने के बारे में विशेष जानकारी जारी करी है।
कंपनी ने बताया है कि New TVS Victor 125 और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक में होगी और इस बाइक में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे। टीवीएस की और बैकों की तरह भी यह बाइक भी लोगों को अपनी तरफ काफी ज्यादा आकर्षित कर सकती है। कंपनी ने बताया है कि इस बाइक का इंजन काफी अच्छी माइलेज भी प्रदान करेगा। जहां भारतीय मार्केट में तेल की कीमत आसमान छू रही हैं वहीं ज़्यादा माइलेज वाली बैकों में उपभोक्ताओं की काफी ज़्यादा रुचि बढ़ रही है।
New TVS Victor 125 Relaunch
टीवीएस कंपनी द्वारा TVS Victor 125 का दोबारा लॉन्च करने का ऐलान किया गया है। इस बाइक का पहला संस्करण साल 2001 में भारतीय बाज़ार में टीवीएस कंपनी द्वारा लांच किया गया था। उसे समय कंपनी ने इस बाइक में 110cc का इंजन प्रदान किया था। शुरुआती दौर में यह बाइक काफी सफल रही थी जिसके हर महीने लगभग 40,000 यूनिट बिकते थे।
कंपनी ने इसके अलग-अलग इंजन कैपेसिटी और अलग-अलग अवतार भी लॉन्च किए थे। लेकिन खराब बिल्ड क्वालिटी, खराब सहनशीलता और खराब आफ्टर सेल्स सर्विसेज की वजह से यह बाइक साल 2007 में कंपनी द्वारा बंद कर दी गई। अब साल 2024 में कंपनी जो इसका नया संस्करण लांच करने जा रही है उसके बारे में कंपनी ने बताया है कि New TVS Victor 125 उस ही प्लेटफार्म पर आधारित होगी जिस पर TVS Star City Plus आधारित है लेकिन New TVS Victor 125 इसका इंजन रिट्यून्ड ‘re-tuned’ होगा जिस से कि यह बाइक ज्यादा प्रीमियम होने का अहसास कराएगी।
New TVS Victor 125 की विशेषताएँ
नई टीवीएस विक्टर 125 में सिंगल सिलेंडर वाला 125cc का 3 Valve, BS6 OBD2 इंजन दिया गया है। इस इंजन से उच्च शक्ति और 9.4 Nm @ 6000 rpm का Torque मिलेगा। इस बाइक को कंपनी ने अच्छी पावर के साथ अच्छा माइलेज देने के लिए डिजाइन किया है। कंपनी ने कहा है कि इस बाइक से 60 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि रियल वर्ल्ड टेस्ट के बाद ही इसका उचित माइलेज सही मायने में पता हो पाएगा।
इस बाइक में 5 speed गियर बॉक्स मिलेगा इससे बेहतर गियरिंग का अनुभव प्रदान होगा। New TVS Victor 125 में एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड अलर्ट, चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, स्टार्ट स्टॉप स्विच, ईंधन गेज, नेवीगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी आदि जैसी सुविधाएं देखने को मिल सकती हैं।
और पढ़ें:-
- Tata Upcoming EV cars 2024: गजब मचाएगी टाटा मोटर्स अगले साल इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में
- Mahindra XUV300 Facelift: गज़ब के बड़े बदलावों, एडवांस फीचर्स के साथ होगी लॉन्च
- Tata Harrier EV जल्द करेंगी एंट्री: 500km की ज़बरदस्त रेंज, प्रीमियम लुक्स और एडवांस्ड फीचर्स
- 315 KM की शानदार रेंज के साथ नई Tata Nano Electric Car उड़ाएगी Maruti के होश
New TVS Victor 125 Specifications
नीचे गिर दी गई टेबल में इस बाइक की सारी स्पेसिफिकेशंस दी गई है।
Specification | Details |
---|---|
Engine Type | 125cc Single Cylinder BS6 OBD2 Engine |
Maximum Power | 10 bhp at 6,500 RPM |
Maximum Torque | 9.5 Nm at 4,000 RPM |
Mileage | Approximately 70-80 km/liter |
Transmission | 5-Speed Gearbox |
Instrument Cluster | Full Digital Display |
Connectivity | Bluetooth Connectivity, Smartphone Integration |
Navigation System | Yes |
Additional Features | Digital Speedometer, Tachometer, Trip Meter, Side Stand Alert, Start-Stop Switch, Real-Time, Fuel Gauge, USB Port for Charging |
Front Suspension | 30mm Telescopic Forks |
Rear Suspension | Preload Adjustable Rear Monoshock |
Front Brake | Disc Brake with ABS |
Rear Brake | Drum Brake |
Expected Price | Approximately ₹85,000 (Ex-Showroom) |
Expected Launch Date | End of 2024 |
New TVS Victor 125 की कीमत
इस बाइक की कीमत को लेकर कंपनी ने फिलहाल अभी तक कोई उचित जानकारी प्रदान नहीं की है। लेकिन मीडिया द्वारा बताया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत लगभग ₹85,000 (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। यह कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है।
New TVS Victor 125 लॉन्चिग तिथि
इस बाइक की लॉन्च को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी प्रधान नहीं की है। लेकिन मीडिया द्वारा यह बताया गया है कि इस बाइक की लॉन्चिंग इस साल के अंत होने से पहले पहले हो सकती है।