भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी Hyundai ने अपनी गाड़ियों के पोर्टफोलियो में एक और बेहतरीन कर को शामिल किया है। कंपनी ने अपनी नई Hyundai Creta N Line को भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। हुंडई की यह नया क्रेटा वेरिएंट ग्राहकों को अपनी तरफ काफी ज़्यादा आकर्षित कर रहा है। इसकी एक्स शोरूम की बात करें तो इसकी कीमत 16.82 लाख रूपये से शुरू होके 20.30 लाख तक जाती है जिसमें इसका टॉप मॉडल आता है। Hyundai Creta N Line हुंडई कम्पनी की तीसरी N Line गाड़ी है।
Hyundai CRETA N Line Details
ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय बाज़ार में 29 February से Hyundai Creta N Line की बुकिंग शुरू हो चुकी है। मात्र ₹25000 की शुरुआती राशि अदा करके ग्राहक इस गाड़ी को बुक करा सकते हैं। अब तक Hyundai Creta के इस संस्करण की 80 से ज़्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं।
Hyundai कंपनी की Top Selling Car Creta के अंदर 1.5L का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जो की 160HP की पावर प्रदान करता है। हुंडई कंपनी की क्रेटा गाड़ी के इस मॉडल की कीमत 20 लख रुपए है। Creta N Line के N10 Trim संस्करण की कीमत 30 हज़ार रुपये ज़्यादा है। इसके N8 Trim संस्करण की कीमत 19.34 लाख रूपये है। कंपनी इस बात का दावा करती है कि इसका ऑटोमेटिक संस्करण केवल 8.9 sec में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे ही रफ्तार प्राप्त कर सकता है।
Hyundai Creta N Line Price
Creta N Line को कंपनी दुआरा 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बाज़ार में उतारा जायेगा जिसकी कीमत16.82 लाख एक्स शोरूम प्राइस से लेकर 18.32 लाख रूपये तक हो सकती है। इस गाड़ी में तीन ड्राइविंग मोद देखने को मिलेंगे जिन में नॉरमल मॉड, इको मोड और सपोर्ट मोड होगा। इसके साथ ही इस गाड़ी के अंदर तीन ट्रैक्शन मोड भी दिए गए हैं जिनमे, सैंड, मड और स्नो मोड होंगे। कुछ वीडियो रिपोर्ट के अनुसार इस गाड़ी के डुएल क्लच संस्करण में 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलेगा।
Hyundai CRETA N Line डिज़ाइन
हुंडई की इस गाड़ी को काफी स्पोर्टी लुक प्रदान किया गया है। इसके फ्रंट ग्रिल पर एन लाइन एंबलम दिया गया है, नए फ्रंट बंपर पर रेड इंसर्ट दिया गया है, 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, साइड सील पर रेड इंसर्ट हैं और फ्रंट में लाल रंग के ब्रेक केप्लरस इसके डिज़ाइन में चार चाँद लगा देते है।
गाड़ी के इंटीरियर डिज़ाइन की बात करें तो इसमे कंपनी ने ब्लैक लेदर सीट्स में रेड इंसर्ट दिए हैं, इसके स्टीयरिंग व्हील, ब्रैक पैडल्स गियर नॉब और फ्रंट सीट्स पर ‘एन’ बैजिंग दी गई है। कर के केबिन में कंफर्ट के साथ-साथ सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। ओवरऑल अंदर से यह काफी प्रीमियम फ़ील देती है।
और पढ़ें:-
- Force Gurkha 5 Door Launch Date In India & Price: ज़बरदस्त परफॉर्मेंस वाली यह मस्कुलर गाड़ी जल्द ही लॉन्च होगी
- 5 Door Mahindra Thar Design, Features, Launch Date & Price in India
- 2024 Tata Nexon Crash Test Rating: Global NCAP से मिली 5 Star सेफ्टी रेटिंग
- 2025 Renault Duster Price In India and Launch Date, Features, Engine, Design
- Hyundai Nexo Price In India & Launch Date: एको फ्रेंडली हाइड्रोजन फ्यूल कार
- Skoda Kushaq Explorer Edition लांच होने को है तैयार जाने इस बेहतरीन SUV की कीमत और फीचर्स