इस आर्टिकल में हम Honda SP 125 बाइक के ऑफर्स के बारे में आपको बताएंगे। भारत की प्रसिद्ध दो पहिया वाहन कंपनियों में से एक होंडा कंपनी नए साल के मौके पर अपनी सभी बाइको पर डिस्काउंट ऑफर और फाइनेंस ऑफर लेकर आई है। होंडा कंपनी ग्राहकों को अपनी बाइको पर 10% तक के डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है।
डिस्काउंट दिए जाने वाली बाइको में से एक होंडा की Honda SP 125 बाइक भी है। होंडा की इस बाइक पर भी बेहतरीन एमी प्लान मिल रहे हैं। Honda SP 125 पर इस समय आप डिस्काउंट पाने के साथ-साथ इसको कम डाउन पेमेंट पर आसानी से खरीद कर ले जा सकते हैं।
Honda SP 125 On Road Price
आमतौर पर होंडा कि इस बाइक की कीमत 1,00,521 रुपए ऑन रोड दिल्ली में है। लेकिन इस समय न्यू ईयर के मौके पर होंडा की तरफ ऑफर के तहत इस बाइक की कीमत में कटौती कर दी गई है। अगर आप इस भाई को इस समय खरीदेंगे तो इस समय आपको इस बाइक की कीमत 94.53 हजार रुपए ऑन रोड पड़ेगी।
125 सीसी के बाइक सेगमेंट में आने वाली बाइको में से होंडा की यह बाइक एक बहुत शानदार बाइक है। इस बाइक को इसकी पावर के साथ-साथ खास तौर पर इसके माइलेज की वजह से लोग इसे काफी खरीदते हैं।
Honda SP 125 EMI Plan
इस बाइक के एमी प्लान की बात करें तो इस बाइक की कीमत 1,00,521 रुपए है और अगर इस बाइक को आप इकट्ठा पूरे पैसे देकर नहीं खरीद सकते तो आप इसका ₹10000 का डाउन पेमेंट देकर इसे घर ले जा सकते हैं। बाकी बची राशि को आप अगले तीन सालों तक के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ 2,868 रुपए प्रतिमा करके आसानी के साथ किस्तों में दे सकते हैं। इसका बैंक लोन अमाउंट टोटल 89,274 रुपए बनेगा।
इस बात का ध्यान रखें की डिस्काउंट और EMI प्लेन आपके शहर और राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने शहर के नजदीकी होंडा डीलर को संपर्क जरूर करें।
Honda SP 125 Engine
होंडा की इस बाइक में 125 सीसी का दमदार और बेहतरीन माइलेज वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन एक लिक्विड कूल्ड SI इंजन है। यह इंजन bs6 सर्टिफिकेशन के साथ आता है जिसकी वजह से यह काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर दे पता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल को 10.9 Nm @ 6000 rpm की Torque पीक पावर निकलने में मदद करता है। कंपनी द्वारा इस बाइक की टॉप स्पीड 106 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है।
Honda SP 125 Features
Honda SP 125 बाइक की विशेषताओं के बारे में बात करें तो इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, समय देखने के लिए घड़ी दी गई है। इसके साथ ही इस बाइक में हमें साइलेंट स्टार्ट विद ACG, 5 स्पीड गियरबॉक्स, एलईडी हेडलाइट, डुअल सर्विस इंडिकेटर और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम जैसी विशेषताएं मिल जाती हैं।
और पढ़ें:-
- Tata Upcoming EV cars 2024: गजब मचाएगी टाटा मोटर्स अगले साल इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में
- Mahindra XUV300 Facelift: गज़ब के बड़े बदलावों, एडवांस फीचर्स के साथ होगी लॉन्च
Honda SP 125 Mileage
इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी ने इसका माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर बताया है हालांकि आमतौर पर कंपनी जितना माइलेज क्लेम करती हैं अक्सर गाड़ी हो या बाइक उससे थोड़ा कम ही माइलेज निकाल कर दे पाती हैं। की फ्यूल कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी ने Honda SP 125 में 11.2 लीटर की पेट्रोल टंकी दी है।
Honda SP 125 Suspension and Brakes
इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रिक्स की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क (Telescopic Fork) सस्पेंशन दिए हैं और इसके पीछे की तरफ हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन देखने को मिलता है। इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक तथा ड्रम ब्रेक का ऑप्शन दिया है और बैक व्हील में केवल ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।
Honda SP 125 बाइक के राइवल्स की बात करें तो इसका मुकाबला भारतीय बाजार में आने वाली Bajaj Pulsar 125 और TVS Raider जैसी बाइको से है। इनमें से TVS Raider बाइक काफी तगड़ी बाइक है जिसकी मार्केट में काफी डिमांड है और वह इसे काफी तगड़ी टक्कर देती है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। ऐसे ही और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए पत्रिका टाइम से जुड़े रहें। साथ ही लेटेस्ट समाचार की सूचना तुरंत प्राप्त करने के लिए आप हमारे Whatsapp Channel या Telegram Channel को भी फ्री ज्वाइन कर सकते हैं।