Elvish Yadav VS Maxtern Fight Video: एलविश यादव सोशल मीडिया की दुनिया में आज के समय काफी लोकप्रिय नाम बन चुका है। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि उन्हों ने होने कुछ समय पहले ही Bigg Boss OTT 2 जीत कर ट्रॉफी प्राप्त करी थी। हाल ही में एलविश यादव की सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल इस वीडियो के अंदर Youtuber Maxtern जिनका असली नाम Sagar Thakur है, उनको एल्विस यादव मारते हुए नज़र आ रहे हैं।
Elvish Yadav vs Maxtern Fight Video इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर उर्फ (X) पर वायरल हो रही है। यह वीडियो सीसीटीवी फुटेज द्वारा रिकॉर्ड हुई है। वीडियो के अंदर दिखाई दे रहा है कि एलविश यादव कुछ 8 से 10 लोगों के साथ Maxtern के पास आते हैं और उनके पास आते ही उनको थप्पड़ मारना शुरू कर देते हैं।
Elvish Yadav vs Maxtern Fight Video
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) पर एक यूजर @gharkekalesh द्वारा एक सीसीटीवी फुटेज शेयर किया गया जिसके अंदर यह दिखाई दे रहा है कि मशहूर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर Elvish Yadav और Maxtern उर्फ Sagar Thakur के कमरे के अंदर 8-10 लड़कों के साथ आते हैं। एलविश यादव जैसे ही Maxtern के पास पहुंचते हैं, तो Maxtern उन्हें देखते ही उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करते हुए कहते हैं ‘ हेलो भाई, कैसे हो”।
पर एलविश यादव मैक्सटन से हाथ नहीं मिलने और उन्हें थप्पड़ मारना शुरू कर देते हैं और फिर वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एलविश के साथ आए उनके साथि उन्हें पीछे करने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो के अंदर Elvish Yadav Maxtern को बार-बार गिर के भी मारते हुए नज़र आ रहे हैं।
इसके साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है कि एलविश यादव Maxtern को जान से मारने की धमकी देते हुए दिख रहे हैं।
Elvish Yadav और Maxtern की लड़ाई क्यों हुई?
Maxtern और Elvish Yadav दोनों ही यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर हैं। इन दोनों की लड़ाई क्यों हुई, फिलहाल इसके बारे में कोई ऑफिशियल रिपोर्ट कहीं से भी सामने नहीं आई है और ना ही इन दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है कि लड़ाई क्यों हुई। पर कुछ रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि सोशल मीडिया ट्विटर (X) पर Maxtern नें एलविश यादव का एक वीडियो शेयर किया था जिसके थंबनेल में एलविश यादव और मुनव्वर की एक फोटो लगी हुई थी।
इसके बाद Maxtern दोबारा शेयर किए गए वीडियो के ट्वीट पर एलविश यादव कोर्ट करते हुए लिखते हैं कि “Bhai tu Delhi rehta hai socha yaad dila dun”। इसके बाद में Maxtern ने अपने ट्विटर हैंडल के ऊपर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए जिसके अंदर उन्होंने एलविश यादव से मिलने का समय दे कर लिया।
यह सब होने के बाद में Maxtern द्वारा उनके ट्विटर हैंडल के ऊपर आखरी वीडियो जो शेयर किया गया उसके अंदर वह कहते दिखाई दिए की “ भाई साहब जान से मारने की धमकी दी गई है, एलविश भाई अपने साथ 8-10 बंदे लेकर आए थे और मैं तो अकेला था। इसकी फुल वीडियो में सुबह में डालता हूं, मेरे मुंह पर फिलहाल थोड़ी सी चोट आई है।” इस वीडियो के बाद एलविश यादव या मैक्सटन की तरफ से कोई और अपडेट फिलहाल नहीं आई है। जल्द ही इस लड़ाई का असल कारण क्या है सामने आ जाएगा।
Maxtern कौन हैं?
Sagar Thakur उर्फ़ Maxtern भारत में एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तथा Youtuber हैं। वह vlogs, गेमिंग और फनी वीडियो अपने यूट्यूब चैनल के ऊपर डालते हैं। इनके यूट्यूब चैनल का नाम Sagar Thakur है जिसकी ऊपर लगभग 1 million से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। इसके अलावा उनके Instagram सोशल मीडिया हैंडल पर उनके साथ लगभग 8 Lakh से अधिक फॉलोअर्स जुड़े हुए हैं।
फिलहाल Maxtern चर्चा में इसलिए है क्योंकि उनकी एलविश यादव से लड़ाई हो गई है। इस समय सोशल मीडिया पर ज़्यादातर लोग Maxtern को एलविश यादव के खिलाफ FIR दर्ज करने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ लोग एलविश यादव को इस लड़ाई में रिपोर्ट कर रहे हैं। वैसे आपका Elvish Yadav vs Maxtern Fight Video के बारे में क्या ख्याल है, कमेंट करके जरूर बताएं।
और पढ़ें:-
- Nita Ambani Diamond Necklace: बेटे अनंत अम्बानी की शादी में नीता अंबानी ने पहना 500 करोड़ का हार, खूब हो रही चर्चा
- और पढ़ें:-
- Anant Ambani Deepfake Video: अनंत अंबानी भी हुए डीप फेक वीडियो का शिकार, वायरल हो रहा उनका यह वीडियो
- Mukesh Ambani Bahu Viral Video: Mukesh Ambani’s daughter-in-law arrived at the event wearing a black dress, video went viral
- Taapsee Pannu Wedding: Taapsee will soon become a bride, will take the wedding vows with her boyfriend.
- Don 3 Update: Ranveer Singh will be seen in Don 3, and famous and beautiful actress Kiara Advani will support him.