Free OTT Apps: आज के समय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का जमाना है। साथ ही में हाई स्पीड इंटरनेट के किफायती और आम हो जाने के बाद से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर काफी zada फ़िल्में और वेब सीरीज़ देखा जाने लगा है। आज के समय विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं। ऐसे में लोगों के पास देखने के लिए काफी ज़्यादा च्वाइस हैं। और अगर किसी बेहतरीन ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ़्त में मिल जाए तो मजा ही आ जाता है।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही ओटीटी एप्स के बारे में बताएंगे जिन पर आप मुफ्त में फ़िल्में और वेब सीरीज़ का आनंद ले सकते हैं।
Free OTT Apps List
App Name | Free Access | Special Requirements |
---|---|---|
Jio Cinema | Free access for Jio users, login with Jio number. | Jio SIM required for free access. |
MX Player | Free access to movies and web series, including “Ashram.” | No special requirements, open to all users for free content. |
Voot App | Free video streaming platform for Colors TV shows. | Jio SIM is required for free access. |
Tubi | Free access to Hollywood movies and series. | Ad-supported free access, subscription available for ad-free. |
Airtel Xstream | Free access to movies and web series. | Requires an Airtel SIM for access. |
Jio Cinema OTT App
जिओ कंपनी की जिओ एप पर आप हॉलीवुड बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज़ आराम से फ्री में देख सकते हैं। अगर आपके पास जिओ कंपनी का सिम है तो आप जियो सिनेमा एप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और ढेर सारी वेब सीरीज और फिल्मों का आनंद उठा सकते हैं। जिओ सिनेमा एप का इस्तेमाल इस तरह से करें।
1 गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से जिओ सिनेमा ऐप को डाउनलोड करें
2 अप खोल कर लोगों पर टैप करें।
3 अपने जिओ नंबर से ओटीपी द्वारा लॉगिन करें
4 अब आप अपनी पसंद की वेब सीरीज या फिल्म आराम से देख सकते हैं
अगर आपके पास जिओ कंपनी का सिम नहीं है तो भी आप जियो सिनेमा एप का इस्तेमाल करके फ्री में वेब सीरीज और फिल्मों का आनंद उठा सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी अन्य जिओ नंबर से एप में लॉगिन कर सकते हैं जिसके लिए आप अपने किसी परिवार वाले, रिश्तेदार या दोस्त का जिओ नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Mx Player App
एमएक्स प्लेयर एक काफी पुराना और पॉपुलर ऐप है। शुरू में तो केवल यह एक मल्टीमीडिया प्लेयर के तौर पर लॉन्च हुआ था लेकिन बाद में इसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म की सुविधा भी शामिल कर दी गई। इस एप के माध्यम से आप फ्री में हॉलीवुड बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्में अथवा वेब सीरीज आसानी के साथ देख सकते हैं। इस पर बहुत सारी फिल्में और वेब सीरीज लिस्टेड है और आती रहती हैं।
Voot App
वूट एक पॉप्युलर ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इस ओटीटी प्लेटफार्म पर आपको कलर्स टीवी के सभी शोस देखने को मिल जाते हैं। आप इस ऐप के माध्यम से कलर्स टीवी के शोज़ फ्री में आराम से देख सकते हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1. अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर लें।
2. इस ऐप में लॉगिन करें।
3. लोगिन करने के बाद “फ्री प्लान” को चुनें।
4. अब आप अपनी पसंद के कलर्स टीवी के सारे शोज़ देख सकते हैं।
Tubi App
यह प्लेटफॉर्म भी एक पॉप्युलर ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप हॉलीवुड की फ़िल्में और वेब सीरीज़ आसानी के साथ देख सकते हैं। इस ऐप पर भी आपको फ्री में हॉलीवुड फिल्में और वेब सीरीज़ प्रदान की जाती हैं। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा।
1. अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर एप्पल एप स्टोर से ट्यूबी ऐप को डाउनलोड कर ले।
2. ऐप खोलें और लॉगिन करें
3. लोगिन करने के बाद “सब्सक्रिप्शन” तब पर क्लिक करें।
4. अब आप अपनी पसंद की कोई भी हॉलीवुड वेब सीरीज़ या फिल्म देख सकते हैं।
xstreme
एयरटेल एक्सट्रीम एक जाना माना पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म है। एयरटेल कंपनी के इस प्लेटफार्म पर आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, और दक्षिण भारतीय फिल्म में अथवा वेब सीरीज़ देखने को मिलती हैं। और अच्छी बात यह है कि इस प्लेटफार्म पर आप फ्री में फिल्में अथवा वेब सीरीज देख सकते हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर ले।
2. ऐप को खोले और अपने एयरटेल नंबर से लॉगिन कर लें।
3. अब आप अपनी पसंद की वेब सीरीज या फिल्मों का आनंद उठा सकते हैं।
आपको बता दें कि इस ऐप में लोगिन करने के लिए एयरटेल नंबर का ही इस्तेमाल करना होता है अगर आपके पास एयरटेल का नंबर नहीं है तो आप अपने किसी दोस्त रिश्तेदार या घर वाले के एयरटेल नंबर से लॉगिन करके इस ऐप पर फिल्मों और वेब सीरीज़ का आनंद उठा सकते हैं।
हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप पर फॉलो करना ना भूलें।
और पढ़ें:-
- Elvish Yadav vs Maxtern Fight Video हो रही वायरल, जानिये क्या मामला है।
- Nita Ambani Diamond Necklace: बेटे अनंत अम्बानी की शादी में नीता अंबानी ने पहना 500 करोड़ का हार, खूब हो रही चर्चा
- Taapsee Pannu Wedding: Taapsee will soon become a bride, will take the wedding vows with her boyfriend.
- Don 3 Update: Ranveer Singh will be seen in Don 3, and famous and beautiful actress Kiara Advani will support him.