Ajay Devgan Raid 2: अजय देवगन की रेड सुपरहित मूवी 2018 मैं आई थ। अब इसके दूसरे भाग Raid 2 को लेकर आजकल अजय देवगन काफी चर्चा में हैं। निदेशक राजकुमार गुप्ता की रेड 2 मूवी की हर एक खबर के साथ फैंस का ध्यान अपनी तरफ कर रही है।
अपडेट है की Raid 2 फिल्म की शूंटिंग भी शुरू कर दी गई है। राजस्थान के जोधपुर से आई ये अजय देवगन की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। अजय के फोटो ने भी इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है जिसे देखकर फैंस मूवी देखने के लिए काफी एक्साइटड हो रहे हैं।
Ajay Devgan Raid 2 Photo Viral

अजय देवगन की ‘Raid 2’ मूवी एक सच्ची घटना से प्रेरित होकर बन रही फिल्म है जो विभाग के रिकॉर्ड्स के अनुसार सिनेमा हॉलों मैं धमाल मचाने के लिए तैयार की जा रही है। 6 जनवरी 2024 से Raid 2 मूवी की शूंटिंग मुंबई मैं शुरू की जायेगी। इस फिल्म की शूंटिंग दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसी कई जगाहों पर की जायेगी। अभिषेक पाठक कृष्ण कुमार,भूषण कुमार और कुमार मंगल पाठक, द्वारा निर्मित Raid का यह दूसरा भाग पहले भाग से भी ज़्यादा मज़ेदार सस्पेंस और ड्रामे का वादा करता है।
Raid 2 Release Date- रेड 2 रिलीज डेट
2018 में आई रेड मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब फैंस यह जानने के लिए बेसबरे हो रहे हैं के रेड 2 फिल्म में क्या नया देखने को मिलेगा। अजय देवगन की पहली फिल्म 1980 दशक मैं आयकर विभाग द्वारा सरदार इंदर सिंह पर मारे गए असली छापे पर आधारित थी। यह छापा भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा छापा था। जो पूरे तीन दिन से लेकर दो रात तक चलता रहा था। अब रेड 2 फिल्म की बात की जाए तो यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमा हॉल में रिलीज़ की जाएगी।
अजय देवगन का वर्क फ्रेंट
आभी कुछ दिन पहले ही अजय देवगन की शैतन मूवी रिलीज हुई है जिसने 8 मार्च को सिनेमा हॉल में धमाल मचा दिया है। इसके अलावा भी अजय देवगन निदेशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा की “मैदान” फिल्म मैं भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ प्रियमणि और गजराज राव भी नज़र आएंगे।
अजय देवगन अपनी ये रोमांस और प्यार मोहब्बत से भरी मूवी ‘औरों मैं कहां दम था’ लेकर 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में तड़का लगाने आ रहे हैं। अजय की ये फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर मूवी मानी जा रही हैं।
अजय देवगन एक बार फिर से रोहित शेट्टी की “सिंघम अगेन” फिल्म में अपने दमदार पुलिस वाले किरदार में दिखाई देगें।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे इस आर्टिकल से बेहतरीन जानकारी मिल गई होगी। इस आर्टिकल को अपने रिलेटिव और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। ताकि उन्हें भी ऐसी अच्छी जानकारी मिल सके।
और पढ़ें:-
- Nayak 2 Announcement: तकरीबन 23 सल के बाद सिनेमा हॉल में दिखाई जायेग निर्देशक सिद्धार्थ आनंद नायक का सीक्वल पार्ट बनाएंगे
- Don 3 Update: Ranveer Singh will be seen in Don 3, and famous and beautiful actress Kiara Advani will support him.
- Dabangg 4 Release Date: फिर से चुलबुल पांडे की वापसी होगी सिल्वर स्क्रीन पर, जानिए ‘दबंग 4’ कब रिलीज़ होगी
- Mirzapur 3 Release Date: कालीन भैया- गुडडू भैया एक बर फिर से आ रहे है! ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज़ को लेकर आयी बड़ी अपडेट सामने