Mukesh Ambani Bahu Viral Video: भारत के सबसे अमीर आदमियों में गिने जाने वाले मुकेश अंबानी किसी पहचान के माता आज नहीं। उनके और उनके परिवार द्वारा की गई छोटी हो या बड़ी कैसी भी हरकत को इंटरनेट पर वायरल होने में देर नहीं लगती। अंबानी परिवार से संबंधित कोई भी न्यूज़ हो वह इंटरनेट पर ऐसे फैलती है जैसे कि जंगल में लगी आग हो। कुछ समय पहले जब जियो ने जिओ वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग सेरेमनी का इवेंट रखा था तो उसमें अंबानी परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए थे।
अंबानी फैमिली ने अपने लुक्स और फैशन के जरिए कई बार बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स को भी फेल कर दिया है। जिओ वर्ल्ड प्लाजा इवेंट में अम्बानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मरचेंट भी शामिल थी। राधिका ने इस इवेंट के अंदर का ध्यान अपनी और खूब खींचा। वह अपने होने वाले पति अनंत अंबानी के साथ जिओ के इस इवेंट के अंदर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने काले कलर का आउटफिट पहना हुआ था इसमें वह काफी ज्यादा बोर्ड और हॉट दिखाई दे रही थीं। इस बार भी लोगों को राधिका का बिल सदा लुक काफी ज्यादा पसंद आया और लोगों ने उनकी खूब तारीफ की।
Mukesh Ambani Bahu Viral Video: राधिका मरचेंट ने ब्लैक आउटफिट में लगाई आग
राधिका मरचेंट ने इस पार्टी के अंदर जो आउटफिट पहना था वह ऑफ शोल्डर ब्लैक कलर का ड्रेस था। उन्होंने कानों में सिल्वर कलर की इयररिंग्स पहने हुए थे और साथ ही सिल्वर मैचिंग हैंडबैग और सिल्वर मैचिंग हिल्स पहन रखी थी जिसके अंदर में काफी ज्यादा सुंदर दिख रही थीं। किसी के साथ अनंत अंबानी के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने कव्वाली कलर का सफारी स्टाइल सूट पहना हुआ था और उनके सूट पर लगाए डायमंड ब्रोच उनके लुक में चार चांद आ रहा था।
Mukesh Ambani Ki Bahu राधिका मरचेंट के हैंडबैग ने सबका ध्यान खींचा
जिओ के इवेंट के अंदर राधिका मरचेंट जो हैंडबैग साथ ली हुई थीं, उसने सबका ध्यान खूब खींचा और लोगों ने उसकी जमकर तारीफ भी करी। इवेंट में राधिका ने एक छोटा सिल्वर कलर का हैंडबैग पड़ा हुआ था। रिपोर्टर्स के अनुसार उनका यह बैग सिकंदर का क्रिस्टल मेक्रम फ्रूट बाग था। इस सिल्वर क्रिस्टल वाले बैग में कस्टम मेटल लोगों भी लगा हुआ था और साथ ही में क्रिस्टल फ्रिंज के तारे भी लगे हुए थे। इसके साइज की बात करें तो उसका साइज तकरीबन 24*23*15 cm का था।
इस बैक की कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट के हिसाब से इस बैक की कीमत लगभग 2275 है। यानी के भारतीय करेंसी के अनुसार इसकी कीमत लगभग 89 हजार 432 रुपए बनती है।
और पढ़ें:- Panchayat 3 OTT Release: कब रिलीज़ होगी ‘पंचायत 3’ वेब सीरीज़, दर्शक बेसब्री से कर रहे इंतजार
और पढ़ें:- Bipasha Basu Karan Singh Grover: ‘फाइटर’ फिल्म में Karan के रोल पर Bipasha ने खूब प्यार लुटाया
और पढ़ें:- Pushpa 2 OTT Release: थिएटर्स के साथ जल्द ही इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़, जानिए डिटेल्स !