Chinese Nuclear Battery: चीन ने हाल ही में एक ज़बरदस्त इनोवेशन किया है जिससे स्मार्टफोंस की दुनिया में एक बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है। चीन ने एक बहुत ही छोटे साइज़ की न्यूक्लियर बैटरी बनाई है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस बैटरी का साइज केवल एक छोटे सिक्के के बराबर है और इस बैटरी को एक बार चार्ज करने पर यह 50 साल तक चलेगी। इस बैटरी को टेस्ट भी किया गया है जिसमें यह पास हो गई है।
यदि आपसे कहा जाए कि आपके फोन में एक ऐसी बैटरी लगी है जिसे एक बार चार्ज करने पर 50 साल तक चार्ज करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, तो यह सुनने में एक साइंस फिक्शन फिल्म जैसा लगता है। लेकिन ऐसा वास्तव में चीन ने करके दिखा दिया है। चीन के एक स्टार्टअप ने एक खास तरह की बैटरी बनाई है जिसे मोबाइल फोन, ड्रोन या और भी छोटे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में आसानी से लगाया जा सकता है और सिंगल चार्ज पर यह बैटरी करीब 50 साल तक चल सकेगी।
Chinese Nuclear Battery को बनाने वाली कंपनी
The Independent की रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग की एक कंपनी (Betavolt) ने इस बैटरी को तैयार किया है। यह दुनिया की पहली ऐसी छोटी बैटरी होगी जिसकी लाइफ 50 साल की है। यह बैटरी अपने आप में काफी खास है क्योंकि आमतौर पर न्यूक्लियर बैटरी काफी बड़ी होती है। लेकिन बिटा वोल्ट (Betavolt) द्वारा बनाई गई यह न्यूक्लियर बैटरी केवल एक सिक्के के साइज़ के बराबर है।
इस बैटरी के इस्तेमाल से आने वाले समय में स्मार्टफोन की चार्जिंग की समस्या सालों तक के लिए खत्म हो जाएगी और स्मार्टफोन काफी स्लिम भी हो सकते हैं। इसके साथ ही ड्रोन जैसे डिवाइसेज जिनकी बैटरी खपत ज़्यादा होती है उनकी उड़ान की वजह से, उन में भी यह लंबी दूरी और देर तक की फ्लाइट के लिए काफी मददगार साबित होगी।
यह भी पढ़ें:-
- Oppo A59 5G Launched: लो बजट में लॉन्च किया OPPO ने बेहतरीन फोन, जाने क्या है खूबियां
- Top 5 Upcoming Mobiles Under 20000 Rupees In India 2024
- Redmi Note 13 Pro Plus 5G Launched: स्पेसिफिकेशंस, परफॉर्मेंस, तगड़े प्रोसेसर और 200MP
- IQOO Neo 9 Pro: ईस तगड़े गेमिंग स्मार्टफोन की स्पेक्स जानकर दंग रह जाएंगे!
Chinese Nuclear Battery के फायदे
बताया जा रहा है कि बड़े स्तर पर इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया गया है। एक प्रेस रिलीज में ‘Betavolt’ कंपनी ने कहा की बिटा वोल्ट परमाणु एनर्जी ऊर्जा बैटरियां एयरोस्पेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उपकरण, आंखों के उपकरण चिकित्सा उपकरण माइक्रोप्रोसेसर, छोटे ड्रोन, एडवांस्ड सेंसर और माइक्रो रोबोट जैसे कई चीजों के अंदर लंबे समय तक चलने वाली बिजली आपूर्ति की जरूरत को पूरा कर सकती है। इस बैटरी के अंदर एटॉमिक एनर्जी का इस्तेमाल किया गया है।
Chinese Nuclear Battery ki टेक्नोलॉजी
इस बैटरी के अंदर (63 nuclear isotopes) पैक्ड हैं। Betavolt कि विकसित करी गई यह पर प्रारंभिक परमाणु बैटरी 100 माइक्रोवाट (100 microwatts) बिजली प्रदान करती है और इसके अंदर 3 वोल्ट (3V) का वोल्टेज है। इस बैटरी का आकार 15x15x15 cubic millimeters का है। कंपनी की योजना है कि वह साल 2025 तक 1 वाट (1W) पावर तक की न्यूक्लियर बैटरी बना ले। इस बैटरी के छोटे आकार की वजह से ऐसी कई सारी बैटरियों को जोड़कर ज़्यादा पावर आउटपुट प्राप्त किया जा सकता है। इस जबरदस्त बैटरी को बनाने के लिए बीटा वोल्ट के वैज्ञानिकों ने ऊर्जा स्रोत के रूप में निकल-63 (nickel-63) रेडियोएक्टिव तत्व का उपयोग किया है।
Chinese Nuclear Battery कितनी सुरक्षित
इस बैटरी को सुरक्षित डिजाइन के साथ बनाया गया है। बीटा वोल्ट का दावा है कि उनकी इस बैटरी का ‘layered structure’ अचानक बाल लगने पर आग लगे या विस्फोट होने से रोकता है। इसके साथ ही उनकी यह बैटरी -60 डिग्री सेल्सियस से 120 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान रेंज में काम कर सकती है।