Boat Stone 352 Pro: भारत की जाने वाली कंपनी बोट ने हाल ही में अपना एक नया पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर Boat Stone 352 Pro लॉन्च किया है। यह बोट कंपनी की स्टोन सीरीज़ में आने वाला ब्लूटूथ स्पीकर है। इस स्पीकर को कंपनी ने पर्सनल लिसनिंग या छोटी ग्रुप पार्टी आदि के हिसाब से डिज़ाइन किया है। इसका वजन हल्का है और साइज में भी यह कम्पैट है।
कंपनी ने इसमें बोर्ड सिग्नेचर साउंड दिया है जिसमें बैलेंसड साउंड के साथ-साथ डीप बेस प्रदान किए जाने का भी कंपनी ने दावा किया है। Boat कैसे नए पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर के अंदर आरजी लाइट्स भी दी गई है इससे की यह देखने में काफी सुंदर लगता है। चलिए आप विस्तार से आपको उसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
Boat Stone 352 Pro Specifications
Boat Stone 352 Pro स्पीकर की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इसके अंदर 14W का साउंड आउटपुट दिया है। साउंड क्वालिटी को कंपनी में बोट सिग्नेचर साउंड बताया है। कंपनी का दावा है कि इसमें बैलेंसड ऑडियो के साथ में डीप बेस मिलती है जो कि इसके यूजर को एक बेहतरीन रिच साउंड एक्सपीरियंस देता है। स्पीकर का वजन कौन 600 ग्राम है। इसमें RGB लाइट्स का तड़का भी मिलता है जो कि इस स्पीकर को देखने में सुंदर बनाता है। लाइट्स म्यूजिक के हिसाब से भी रंग बदलतीp हैं।
यह भी पढ़ें :- Xiaomi ने सस्ते में नया ड्रोन ‘Fimi Mini 3’ लॉन्च किय, मिलेगी 4K रिकॉर्डिंग और डुएल बैट्री की सुविधा
इस स्पीकर के अंदर कंपनी ने ब्लूटूथ 5.3 काफी स्टेबल और दूर तक की कनेक्टिविटी मिल पाती है। इसमें ट्विन वॉयरलैस स्टीरियो फंक्शन भी मिलता है जिससे कि इसमें एक जैसे दो स्पीकर एक साथ कनेक्ट करके चलाया जा सकते हैं। इसमें मल्टीप्ल पोर्ट्स का ऑप्शन मिलता है जिसमें AUX, USB, और TF कार्ड स्लॉट। उसके साथ ही कंपनी ने इस स्पीकर के अंदर हैंड्स फ्री कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन भी दिया है।
Boat Stone 352 Pro को कंपनी ने IPX5 रेटिंग के साथ लांच किया है जिससे यह पानी की छींटों से या हल्का-फुल्का भीग जाने से खराब नहीं होगा। इस स्पीकर के बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि यह फुल चार्ज होने पर 60% वॉल्यूम पर 12 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इस स्पीकर को ब्लैक, ग्रूवी ग्रे और वाइबिंग ब्लू कलर्स में लॉन्च किया गया है।
Boat Stone 352 Pro Price In India
Boat Stone 352 Pro के प्राइस की बात करें तो भारतीय बाजार में इसे 1799 रुपय में लॉन्च किया गया है। इस स्पीकर को बोट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है और यह Amazon पर भी अवेलेबल है।
यह भी पढ़ें :- Infinix ZeroBook Ultra AI लैपटॉप हुआ लॉन्च, 15.6 इंच की स्क्रीन और 32GB RAM, Al सपोर्ट भी मिलेगा, जानीए Price