Honor MagicBook Pro 16: Honor कंपनी ने 12 जून बुधवार को ग्लोबल मार्केट में अपना नया Honor 200 स्मार्टफोन लॉन्च किया और साथ ही में Honor MagicBook Pro 16 भी लॉन्च किया। कंपनी ने इस लैपटॉप को इस साल फरवरी में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) इवेंट में पेश किया था। फिर मार्च में कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च किया था। यह लैपटॉप AI फीचर से लैस आता है।
Honor MagicBook Pro 16 को फ्रांस में 1,299.99 यूरो (करीब 1.18 लाख रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। वही इस लैपटॉप को चीन में 9,299 युआन (करीब 1.07 लाख रुपये) में लॉन्च किया गया था। यह लैपटॉप दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध किया गया है (व्हाइट और पर्पल)। अगर यूरोपीय मार्केट की बात करें तो वहां अलग-अलग रीजन के हिसाब से इसकी अलग अलग कीमत होगी।

Honor MagicBook Pro 16 Specifications
MagicBook Pro 16 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस लैपटॉप के अंदर कंपनी ने फर्स्ट जेनरेशन का Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर दिया है जिसमें 14 Cores दी गई हैं जिनमे (4 परफॉर्मेंस कोर, 8 एफिशिएंट कोर और 2 लो-पावर एफिशिएंट कोर) हैं।
इसके अलावा इस प्रोसेसर में इंटीग्रेटेड Intel Arc Graphics मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें Nvidia GeForce RTX 4000 सीरीज़ GPU भी प्रदान किया है। इस लैपटॉप में Windows 11 आउट ऑफ़ द बॉक्स मिलती है।
डिस्प्ले की बात करें तो इस लैपटॉप में 16 Inch का डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजोल्यूशन 3072×1920 पिक्सल का है। उसके डिस्प्ले में हाइ कलर एक्यूरेसी के लिए 100 प्रतिशत DCI-P3 और 100 प्रतिशत sRGB वाइड कलर गैमट सपोर्ट दिया गया है जिससे कि एक्यूरेसी के साथ फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग करने में काफी आसानी मिलती है। इसके अलावा इसके डिस्प्ले में 165Hz तक का रिफ्रेश रेट भी मिलता है और 500nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
इस लैपटॉप में कंपनी ने हाय मल्टीटास्किंग के लिए 24GB रैम और स्टोरेज के लिए 1TB SSD दी है। Honor MagicBook Pro 16 में इनोवेटिव 3D कलरिंग स्प्रे तकनीक दी गई है इस लैपटॉप को काफी हल्का और स्लिम बनाया गया है। इसका कुल वजन 1.79 Kg है और मोटाई 19.9mm है।
इस लैपटॉप में परफॉर्मेंस के लिए दो मोड मिलते हैं एक 65W हाई परफार्मेंस मोड जिसमें इसका प्रोसेसर मैक्सिमम पावर पर काम करता है और एक बैलेंस परफॉर्मेंस मोड जिसमें 50W पर इसका प्रोसेसर मिड लेवल पॉवर पर काम करता है। इस लैपटॉप में 75Wh की बैटरी दी गई है जिसका कंपनी दावा करती है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 12 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करती है।
लैपटॉप में कई सारे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं जैसे की स्मार्ट पिक्चर सर्च, स्मार्ट डॉक्यूमेंट समरी, टेक्स्ट कॉम्प्रिहेंशन, AI सबटाइटल और मैजिक टेक्स्ट AI। साउंड की बात करें तो MagicBook Pro 16 में कंपनी ने छह स्पीकर, चार वूफर और दो ट्वीटर दिए हैं। Honor कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला ऐसा विंडोज़ बेस्ड PC है जिसमें स्पेसियल ऑडियो दिया गया है।
और पढ़ें:-