Infinix INBook Y4 Max: इंफिनिक्स कंपनी ने हाल ही में अपना एक नया Y सीरीज़ का लैपटॉप लॉन्च किया है जिसमें आपको काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इंफिनिक्स के इस लैपटॉप के अंदर Intel Core i3 13th Gen का लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिलता है। इसके साथ ही Infinix INBook Y4 Max मैं के अंदर 16GB LPDDRX Ram, 512GB PCIe 3.0 NVME SSD मिलती है। इस लैपटॉप के अंदर 16 इंच का FHD 1080p डिस्प्ले दिया गया है। यह Infinix INBook Y4 Max लैपटॉप कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर मात्र Rs.37,990 में लिस्ट किया है।
Infinix INBook Y4 Max के फीचर्स की बात करें तो यह बहुत सारे वेरिएंट्स के अंदर आता है। अगर आप थोड़े कम बजट के अंदर साल 2024 में एक बढ़िया लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो इंफिनिक्स का यह लैपटॉप एक अच्छी चॉइस हो सकता है। इस लैपटॉप को फिलहाल आप फ्लिपकार्ट पर चल रहे 2024 के Republic Day Offer पर बैंक कार्ड द्वारा लेने में थोड़ा और डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।
Infinix INBook Y4 Max Features List
जैसे कि हमने ऊपर बताया कि इस लैपटॉप के अंदर इंटेल का एक अच्छा प्रोसेसर देखने को मिलता है, तो इसके अंदर Intel Core i3 1315U प्रोसेसर मिलता है जो के 6 Cores का प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर के अंदर (2 Performance Cores and 4 Efficient Cores) देखने को मिलती हैं। इस प्रोसेसर की बेस फ्रीक्वेंसी 3.30Ghz और मैक्सिमम टर्बो फ्रीक्वेंसी 4.5Ghz है। इसके साथ ही इसमें 10MB इंटेल स्मार्ट कैशे (Cache) मिलता है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में 16GB ddr4 रैम और 512gb की M.2 NVMe SSD मिलती है जो के लैपटॉप को काफी स्मूथ बनती है।
Infinix INBook Y4 Max Display
इंफिनिक्स के इस लैपटॉप के अंदर 16 इंच की LCD डिस्पले मिलती है जिसके अंदर फुल एचडी FHD 1920×1080 रेजोल्यूशन मिलता है। इस लैपटॉप के डिस्प्ले पर आप अच्छे से फुल एचडी वीडियो का आनंद ले सकते हैं। डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेशों (aspect ratio) 16:10 का है और इसका रिफ्रेश रेट 60 Hz का है। इसके डिस्प्ले के अंदर 83% का sRGB Color Gamut दिया गया है जिससे कि अच्छा कलर रिप्रोडक्शन देखने को मिलता है। कंपनी ने इसकी डिस्प्ले की बसल एस 87% दी हैं और शादी इसके डिस्प्ले की पिक ब्राइटनेस 300nits है।
Infinix INBook Y4 Max Battery
इंफिनिक्स में इस लैपटॉप के अंदर 70WH की बत्ती दी गयी है जिससे 6-7 घंटे की लोंग लास्टिंग बैटरी बैकअप आराम से मिल सकता है। इस लैपटॉप में फास्ट चार्जिंग देखने को मिलती है जिससे कि 1 घंटे में यह लैपटॉप 75% तक चार्ज हो जाता है। इस लैपटॉप का वजन केवल 1.78 KG है और साथ ही इसके अंदर बैक लाइट कीबोर्ड दिया गया है। इस लैपटॉप की पोर्ट्स की बात करें तो इसके अंदर फुल साइज hdmi2av, 3.0 usb-c, usb-a 3.0, 3.5mm हेडफोन जैक, Type-C चार्जिंग पोर्ट, माइक्रो एसडी Card Reader, और thunderbolt port देखने को मिलती है।
यह भी पढ़ें:-
- Chinese Nuclear Battery: चीन के इस स्टार्टअप ने लॉन्च करि सबसे पावरफुल बैटरी, सिंगल चार्ज में 50 साल चलेगी !
- Top 5 Upcoming Mobiles Under 20000 Rupees In India 2024
- Jio 209 Plan Details : अनलिमिटेड कॉल्स, 28GB डाटा, फ्री SMS और बहुत से फायदे !
- Samsung Galaxy S24 Series में तीन स्मार्टफोन हुए लॉन्च,मिलेगा गूगल Gemini AI का सपोर्ट
Infinix INBook Y4 Max Review
इंफिनिक्स का यह लैपटॉप गेमिंग के लिए नहीं बना है क्योंकि इसमें प्रॉपर गेमिंग के लिए सबसे अहम पार्ट “ग्राफिक कार्ड” नहीं मिलता है। लेकिन फिर भी अगर आप इसमें गेम्स का आनंद लेना चाहते हैं तो आप काम ग्राफिक रिटायरमेंट वाले गेम जैसे की GTA San Andreas, GTA 5 आदि मीडियम से लो सेटिंग्स पर खेल सकते हैं। क्योंकि इस लैपटॉप के i3 13th Gen प्रोसेसर के इंटीग्रेटेड ग्रैफिक्स इतनी पावर रखते हैं कि लोग ग्राफिक डिमांडिंग गेम्स चला सकें। बस गेम खेलने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि दिए गए बूस्ट मोड (Boost Mode) बटन को दबा दें ताकि गेमिंग में किसी तरह का भी लग देखने को ना मिले।
इसके साथ ही अगर आप Infinix INBook Y4 Max लैपटॉप पर वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो 1080P 60 fps तक कि वीडियो एडिटिंग “Filmora” जैसे सॉफ्टवेयर्स पर आसानी से कर सकते हैं। लेकिन Adobe Premiere pro जैसे सॉफ्टवेयर्स पर इस लैपटॉप में वीडियो एडिटिंग करने में ‘खास कर बड़ी वीडियोज़ में’ लेग फील होगा। Adobe Premiere pro जैसे सॉफ्टवेयर पर आप 1080p 60fps तक की शॉर्ट्स, रील्स जैसी वीडियो एडिटिंग आसानी से कर सकते हैं। 4K वीडियो एडिटिंग की बात करें तो इस लैपटॉप पे आप शार्ट 4K वीडियोज़ की एडिटिंग ही कर सकते हैं, बड़ी 4K वीडियोज़ ये लैपटॉप हैंडल नहीं कर पायेगा । इस लैपटॉप को वर्क पर्पस के लिए बनाया गया है।