Ather Rizta Electric Scooter Launched: एक लंबे समय के बाद में दिग्गज इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Ather मैं अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Rizta’ लॉन्च किया है। यह एक फैमिली स्कूटर है। यह स्कूटर देखने में तो स्टाइलिश है ही, साथ ही इसमें कई सारी बेहतरीन खूबियां भी कंपनी ने दी हैं। इसको कंपनी ने भारतीय बाजार में 1.10 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।
कंपनी ने अपने इस Rizta स्कूटर के लिए बोला है कि यह एक आम इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए एक परफेक्ट साथी है। एक फैमिली स्कूटर होने के नाते इसमें खास ध्यान रखा गया है आराम और सामान रखने की जगह पर। इसमें काफी लंबी और चौड़ी सीट दी गई है कि आराम से तीन लोग सफर कर सकें। इसमे अंडर-सीट और फ्रंट स्टोरेज मिलाकर टोटल स्टोरेज कैपेसिटी 56 लेटर की मिलती है यानी कि आप इसमें काफी सारा सामान आसानी से रख सकते हैं।
Ather Rizta Electric Scooter Features
Ather Rizta की फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें कई सारे फीचर्स दिए। इसकी TFT डिस्प्ले मैं आपको रीडिंग से संबंधित सभी जरूरी आंकड़े एक ही जगह पर मिल जाते हैं जैसे की बैटरी लेवल, स्पीड नेवीगेशन, ब्लूटूथ कॉल अलर्ट। Rizta मैं कंपनी ने दो रीडिंग मोड्स दिए हैं Eco और Sport मोड। एक मोड़ से आप ज्यादा माइलेज प्राप्त कर सकते हैं वही स्पॉट मोड में आपको तेज़ पिकअप और ज़्यादा रफ्तार मिलती है।
Ather Rizta पर कंपनी 5 साल की वारंटी दे रही है जो कि आपको इसकी क्वालिटी और परफॉर्मेंस को लेकर भरोसा दिलाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर IP67 की रेटिंग के साथ में आता है योनि के यह बारिश या धूल मिट्टी की वजह से खराब नहीं होगा।
इसके साथ ही इस स्कूटर में 400 mm की वॉटर वेडिंग कैपेसिटी मिलती है जिससे कि आप अपनी भरी सड़कों पर आसानी से निकाल सकते हैं। इसमें इनबिल्ट गूगल मैप्स का फीचर भी दिया गया है। ऐथर ने इस इस्कूटर में काफी बड़ी सीट और काफी बड़ी 34L की अंडर सीट स्टोरेज कैपेसिटी दी है। ‘
Ather Rizta Electric Scooter Range
Ather Rizta को कंपनी ने दो रेंज ऑप्शंस में उतारा है। इसके एक वेरिएंट में 2.9kWh का बैटरी पैक मिलता है जो की एक पावरफुल चार्ज होने पर 123 Km की रेंज प्रदान करता है। उसके दूसरे वेरिएंट में 3.7kWh का बड़ा बैट्री पैक मिलता है जो की फुल चार्ज होने पर 165 Km की रेंज प्रदान करता है इसके दोनों ही वेरिएंट्स में 80Km प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
कंपनी इसके साथ में मल्टीपल चार्जर को देती है जिससे कि इसे आसानी से कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। आपको इसे चार्ज करने के लिए किसी खास चार्जिंग स्टेशन तलाश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Ather Rizta Electric Scooter Price
Rizta को कंपनी ने 1.10 लाख रुपये (एक-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसकी कीमत इसे अपने सेगमेंट में काफी किफायती बनाती है। उसका टॉप वैरियंट 1.45 लख रुपए की कीमत में आता है।
हालांकि Ather ने यह बताया है कि फिलहाल Rizta की वर्तमान यह कीमत इसकी इंट्रोडक्टरी लॉन्च कीमत है और आने वाले समय में कंपनी द्वारा इसकी कीमत को बढ़ाया जा सकता है। तो अगर आप Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने में इच्छुक हैं तो इस इंट्रोडक्टरी ऑफर का फायदा उठाएं। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Ather Official Website से या किसी भी ऑफिशल Ather Showroom से बुक कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि जुलाई महीने से वह इसकी डिलीवरी को शुरू कर देंगे।
आशा करते हैं कि आपको Ather Rizta Electric Scooter से संबंधित इस आर्टिकल में सभी जानकारी प्राप्त हुई होगी। ऑफिस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें और इस आर्टिकल को लाइक जरुर करें और ऐसे ही और भी बेहतरीन आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए PatrikaTime को WhatsApp Channel aur Telegram Group पर फॉलो करना ना भूले।
और पढ़ें:-
- इस धांसू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में Revolt Motors की कर दी छुट्टी! फुल चार्ज में चलती है 307 किलोमीटर, 147 Kmph की है टॉप स्पीड
- Bajaj Pulsar N150 आई नए अवतार में, मिलेगा नया डिजिटल TFT Display और Bluetooth कनेक्टिविटी, जानिये सारी डिटेल्स
- Triumph Daytona 660 Price In India, Specifications And Features
- Kawasaki Z650RS Price In India: Features, Engine, Design