Yamaha FZ X: यामाहा भारतीय बाज़ार में काफी प्रसिद्ध कंपनी है जो की अपने अपने टू व्हीलर वाहन बनाने के लिए जानी जाती है। यामाहा कंपनी की ही एक बहुत ही प्रसिद्ध बाइक Yamaha FZ X है यह एक बेहतरीन बाइक है जो स्पोर्टी लुक के साथ भारतीय बाजार में आती है। यह बाइक काफी उचित कीमत में भारतीय बाज़ार में मिल जाती है। लेकिन जिस कीमत में आती है अगर उतने में भी आप इसे नहीं खरीद सकते तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस बाइक को आप काफी कम कीमत में कैसे खरीद कर सकते हैं। यामाहा की यह बाइक कई सारे बेहतरीन फीचर्स और 149cc इंजन के साथ आती है।
Yamaha FZ X On Road Price
यामाहा की एस बाइक भारतीय बाजार में अलग-अलग कलर्स और दो वेरिएंट्स में आती है। इस बाइक की कीमत की बात कह रहे हैं तो भारतीय बाजार में यह बाइक लगभग ₹1.34 Lakh की आती है। यह इसका बरेली शहर का एक्स शोरूम प्राइस है। शहर तथा डीलरशिप के हिसाब से इसकी कीमत में थोड़ा अंतर हो सकता है। अपने शहर में कीमत जानने के लिए आप अपने शहर के नजदीकी Yamaha डीलर से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Bajaj Pulsar N150 आई नए अवतार में, मिलेगा नया डिजिटल TFT Display और Bluetooth कनेक्टिविटी, जानिये सारी डिटेल्स
यह भी पढ़ें:- Hero Karizma CE: नए डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, जानिए कीमत और लॉन्च डेट
Yamaha FZ X Engine
यामाहा की इस FZ X बाइक के अंदर 149cc का दमदार इंजन दिया गया है। इस इंजन को लिक्विड कूलिंग तकनीक के साथ दिया गया है। इस इंजन की पावर की बात करें तो इसके अंदर 12 bhp के साथ 7250 rpm की पावर मिलती है। इसके साथ ही इसका इंजन 13 Nm के साथ 5500 rpm काम मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के अंदर 5 speed गियर बॉक्स दिया गया है। बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 110 kmph बताई गई है।
Yamaha FZ X Features list
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर कंपनी ने एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एलइडी हेडलैंप और टेल लैंप, सिंगल चैनल ABS, 2 पिस्टन केप्लर्स के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक, 17 इंच के एलॉय व्हील्स, रियर डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक फ्रंट फार्कस, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर्स, 11 लीटर का फ्यूल टैंक, और मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जर इंपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस बाइक के माइलेज की बात करें तो कंपनी ने बताया है कि यह 1 लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर तक चल सकती है।
Yamaha FZ X Street Braking and Suspension
यामाहा की बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके अंदर कंपनी ने कोंबो ब्रेकिंग सिस्टम दिया है।फ्रंट व्हील में 282 mm Disc ब्रेक और रियर व्हील में 220 mm Disc ब्रेक कंपनी ने प्रदान करें हैं। उसके साथ ही इसके अंदर सिंगल चैनल ABS सिस्टम काम करता है। यह बाइक के अंदर काफी आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। इस बाइक में आगे की तरफ Telescopic Fork, 41mm Inner सस्पेंशन और पीछे की तरफ 7-Step Adjustable मोनाशॉक सस्पेंशन कंपनी द्वारा दिया गया है।
Yamaha FZ X Rivals
वैसे तो Yamaha FZ X बाइक अपनी जबरदस्त इंजन परफॉर्मेंस और किफायती कीमत की वजह से अलग पहचान रखती है, परंतु इसके सेगमेंट लेवल पर कुछ और बाइक्स भी इसकी राइवल्स है जैसे की Bajaj Pulsar N160 और KTM Duke 200।
इसे भी पढ़े:- Honda NX500: 471cc के पावरफुल इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच होगी हौंडा की यह एडवेंचर बाइक !
इसे भी पढ़े:- New TVS Victor 125: दमदार इंजन और ज़बरदस्त माइलेज के साथ होगी लांच