Starlink India Launch: एलॉन मस्क की सेटेलाइट द्वारा इंटरनेट सर्विसेज़ प्रदान करने वाली कंपनी स्टरलिंक (Starlink) की जल्द ही भारत में एंट्री हो सकती है। एलॉन मस्क की इस कंपनी को भारत सरकार द्वारा इस हफ्ते से मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। भारत रेगुलेटरी से संबंधित दिक्कतों के दूर होने के बाद अब कंपनी के लिए यह उम्मीद जागरूक हुई है के कंपनी को भारत में ऑपरेशंस के लिए जल्द ही भारत सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा। इस बात से यह उम्मीद भी की जा रही है के कंपनी की सेटेलाइट द्वारा दी जाने वाली इंटरनेट सेवाओं से ग्रामीण और दूर दराज़ के इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी फायदा हो सकता है।
Starlink कंपनी ने डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन का इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड को अपना शेयर होल्डिंग पेटर्न स्पष्ट कर दिया है। इस कदम के बाद से अब Starlink कंपनी को भारत भारत सरकार से जल्द ही मंज़ूरी मिलने की उम्मीद है। Starlink कंपनी को भारत दूरसंचार विभाग द्वारा जल्द ही एकआशय पत्र (Letter of Intent) मिल सकता है। Starlink ने भारत में ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाइ सैटेलाइट सर्विसेस (GMPCS) लाइसेंस के लिए 2022 में आवेदन किया था। अगर Starlink को India में लाइसेंस की मंज़ूरी मिल जाती है तो Jio सैटलाइट कम्युनिकेशंस और OneWeb के बाद यह तीसरी लाइसेंस पाने वाली कंपनी बन जाएगी।
यह भी पढ़ें:- Infinix INBook Y4 Max: इंफिनिक्स लाया स्टूडेंट के लिए कम कीमत में बेहतरीन लैपटॉप
Starlink India Launch: कितनी होगी इंटरनेट स्पीड
Starlink Satellite Internet इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ज़्यादातर 25 Mbps से 220 Mbps के बीच स्पीड मिलती है। Starlink इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले ज़्यादातर यूजर्स को 100 Mbps से ऊपर की स्पीड का अनुभव मिलता है। Starlink की वेबसाइट के अनुसार इसकी अपलोड स्पीड आमतौर पर 5 और 20 Mbps के बीच होती है। स्टर्लिंक की टेक्नोलॉजी उन ग्राहकों के लिए काफी ज़्यादा लाभदायक है जो शहर से दूर, दूर-दराज़ के इलाकों में रहते हैं। ऐसी जगह है जहां पर ट्रेडिशनल इंटरनेट सर्विसेज जैसे कि फाइबर ऑप्टिक के जरिए या फिर टॉवर्स के ज़रिए इंटरनेट नहीं पहुंचाया जा सकता है।
सैटलाइट कम्युनिकेशन का बड़ा लाभ यह है कि ट्रेडिशनल कम्युनिकेशन की तुलना में इसका इंस्टॉलेशन और डेप्लॉयमेंट काफी तेज़ और सरल होता है। Starlink द्वारा दिए गए सुझाव में कहा गया है कि सैटलाइट ब्रॉडबैंड कनेक्शन खासतौर पर स्कूलों और स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं के लिए काफी ज़्यादा लाभदायक है। कंपनी लॉन्च होने के बाद शुरुआत में ग्राहकों को सीधे इंटरनेट की सेवाएं प्रदान करा सकती है। और इसके साथ ही एंटरप्राइज सेगमेंट पर विचार कर सकती है। इसके अलावा OneWeb से उम्मीद है कि वह B2B सेगमेंट पर अधिक फोकस करेगा।
यह भी पढ़ें:-
- Chinese Nuclear Battery: चीन के इस स्टार्टअप ने लॉन्च करि सबसे पावरफुल बैटरी, सिंगल चार्ज में 50 साल चलेगी !
- Jio 209 Plan Details : अनलिमिटेड कॉल्स, 28GB डाटा, फ्री SMS और बहुत से फायदे !
- Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro+ 5G की लॉन्चिंग डेट हुई कन्फर्म, जानिए इनकी ज़बर्दस्त स्पेसिफिकेशन्स !
Starlink India Launch: कितनी हो सकती है कीमत
फिलहाल Starlink की इंटरनेट सेवाओं की भारत के अंदर क्या कीमत होगी इसके बारे में कंपनी द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन स्टरलिंक कंपनी के फार्मर इंडिया हेड के अनुसार भारत में लांच होने के बाद पहले साल में इसकी कीमत टैक्स लगा कर के लगभग Rs 1,58,000 हो सकती है। इसके बाद दूसरे साल से 30% टैक्स के साथ इसकी कीमत दूसरे साल से लगभग Rs 1,15,000 होगी। ग्राहकों को स्टरलिंक के इक्विपमेंट को एक बार ही खरीदना होगा। ग्राहकों के इस्तेमाल के इक्विपमेंट की कीमत Rs 37400 हो सकती है। वही मंथली सर्विसेज की बात करें तो इसका मंथली प्राइस Rs 7,425 रुपए होने की संभावना है।