चीन की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने Redmi Note 13 Pro Plus 5G सीरीज आखिरकार अपने ग्राहकों के लिए लंबे समय के इंतजार के बाद लॉन्च कर दी है। रेडमी की यह सीरीज इनके वर्तमान के Redmi Note 12 5G सीरीज की सक्सेसर है। रेडमी ने अपनी इस नई Note 13 5G सीरीज में तीन स्मार्टफोन वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन को अपनी इस नई सीरीज में शामिल किया है।
कंपनी ने अपने इन डिवाइसेज में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस Amoled स्क्रीन और 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रेडमी के यह तीनों हैंडसेट मॉडल एंड्राइड 13 पर आधारित MiUi14 सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं। तो चलिए अब हम आपको रेडमी के इन तीनों Note 13 वेरिएंट्स में से इनके टॉप मॉडल रेडमी Note 13 Pro Plus 5G के बारे में।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Specifications
Display
Redmi ने पहली बार अपने फोन की नोट सीरीज में कर्व्ड डिस्प्ले (Curved Display) दिया है। Redmi Note 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन के अंदर 6.67 इंच का Curved Amoled डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1.5k (1220X2712 pixel) है और साथ ही डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 446PPI है। इसके डिस्प्ले में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ डॉल्बी विज़न, 1800 nits की पीक ब्राइटनेस, एडाप्टिव HDR तकनीक, 100% DCI-P3 कलर गैमुट मिलता है। इसके साथ ही इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए (Corning Gorilla Glass Victus) दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन के डिस्प्ले में अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
Processor
Redmi Note 13 Pro Plus 5G में दिए गए प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Mediatek Dimensity 7200 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो की पहली बार इसी फोन में इंट्रोड्यूस हुआ है। इसके साथ ही इस फोन में इंटीग्रेटेड ARM G610 MC4 ग्राफिक दिए गए हैं। यह फोन आसानी के साथ हैवी गेम्स जैसे की BGMI और Call Of Duty Mobile को चलाने में सक्षम है।
Ram & Internal Memory
इस फोन में हमें काफी फास्ट LPDDR5 रैम देखने को मिलती है। फोन की रैम की बात करें तो इसके अंदर 8GB राम और 12GB रैम के वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही फोन में UFS3.1 इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसमें 256 जीबी और 512 जीबी वेरिएंट्स मिलते हैं।
Cameras
Redmi Note 13 Pro Plus 5G फोन के बैक साइड में हमें 200 MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है जिसका एपर्चर aperture f/1.65 है। इसके साथी इसके प्राइमरी कैमरा में OIS+EIS (Optical Image Stabilisation + Electronic Image Stabilisation) की सपोर्ट मिलती है जिससे की फोटोस और वीडियो काफी स्टेबल और क्लियर आएंगे। इसके साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा f/2.2 aperture का दिया गया है और 2MP f/2.4 aperture का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
इस फोन के फ्रंट सेल्फी कैमरा की बात करें तो फ्रंट में इस फोन में 16MP f/2.45 aperture का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें एअई ब्यूटीफाई मोड, एचडीआर, पोट्रेट मोड विद डेप्थ कंट्रोल फीचर्स मिलते हैं।
और पढ़ें:-
- Oppo A59 5G Launched: लो बजट में लॉन्च किया OPPO ने बेहतरीन फोन, जाने क्या है खूबियां
- Redmi Note 13 Pro Plus 5G Launched: स्पेसिफिकेशंस, परफॉर्मेंस, तगड़े प्रोसेसर और 200MP
- BharatGPT: मुकेश अंबानी का BharatGPT करेगा ChatGPT की छुट्टी, जानिए सारी डिटेल्स
Battery and Charging
पुणे कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है साथ ही इसे चार्ज करने के लिए Type-C यूएसबी पोर्ट दिया है। फोन में 120W HyperCharge सपोर्ट मिलता है जिससे कि यह फोन 0-100% पर सिर्फ 19 मिनट में चार्ज हो जाता है। अच्छी बात है कि इस फोन में 120W का चार्जर साथ में ही दिया जाता है।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Price in India
Redmi के इस टॉप ऑफ़ द लाइन Note सीरीज़ फोन के 8GB+256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत Rs.31,999, 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs.33,999 aur 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs.35,999 कंपनी द्वारा रखी गई है। इस फोन को फ्यूजन ब्लैक, फ्यूजन पर्पल और फ्यूजन व्हाइट कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन 10 जनवरी से Mi.com, Flipkart aur ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स परq खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कम इस फोन पर इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ₹2000 तक की छूट भी देखने को मिलेगी।