साल के अंत में ओप्पो ने शुक्रवार को अपने बजट सेगमेंट यूजर्स के लिए Oppo A59 5G लांच कर दिया है। एक और अच्छा स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स के साथ ओप्पो अपने यूजर्स के लिए लेकर आ गई है। हालाके इस साल में ओप्पो पहले भी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोंस लॉन्च कर चुका है। और अब साल का अंत होने से पहले ओप्पो का A सीरीज का Oppo A59 5G भारतीय बाजार में दस्तक दे चुका है। Oppo A59 5G एक किफायती 5G स्मार्टफोन के रूप में Oppo A58 5G का सक्सेसर है जिसे ओप्पो ने पिछले साल भारत में नवंबर माह में लॉन्च किया था। इस आर्टिकल में आपको Oppo A59 5G से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी।
Oppo A59 5G Processor, Gpu
ओप्पो ने अपने इस नए स्मार्टफोन में मीडियाटेक (Mediatek) कंपनी के बढ़िया के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। ओप्पो ने अपने इस नए स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 6020 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। साथ ही में इस स्मार्टफोन में Mali G57 MC2 GPU दिया गया है। Oppo A59 5G मैं कंपनी ने आउट ऑफ द बॉक्स Android13 OS दिया है, जो कंपनी के इन-हाउस ColorOS 13.1 पर चलता है।
Oppo A59 5G Camera
ओप्पो स नए स्मार्टफोन में कंपनी ने अच्छा कैमरा प्रदान करने की पूरी कोशिश करी है। Oppo A59 5G मैं पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें f/2.2 एपर्चर वाला 13MP का मेंन शूटर कैमरा और f/2.4 एपर्चर वाला 2MP का बोके कैमरा कैमरा दिया है। फ्रंट में इस फोन में 8MP का f/2.0 एपर्चर का कैमरा दिया गया है। आजकल के स्मार्टफोंस कैमरा के ट्रेंड के हिसाब से इसके बैक साइड में वाइड एंगल कैमरा मिसिंग है। फ्रंट कैमरा भी केवल 8 मेगापिक्सल का है जहां हमें आजकल बजट स्मार्टफोंस में 12MP और 16MP तक के फ्रंट कैमरा आसानी से देखने को मिल जाते हैं। लेकिन खाली मेगापिक्सल ही मायने नहीं रखता कैमरा का सेंसर और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन भी मायने रखता है।
Oppo A59 5G Display
Oppo कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की बड़े साइज की डिस्प्ले दी है जो के एक पंच होल डिस्पले है। हालांकि डिस्प्ले अमोलेड (Amoled) तो नहीं, एक आईपीएस एलसीडी (IPS LCD) डिस्पले है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन कंपनी ने 720X1612 दिया है जिसकी पिक्सल डेंसिटी (269 ppi) है। डिस्प्ले ब्राइटनेस इस फोन में 520 Nits की दी गई है। इसके साथ ही डिस्प्ले में 90hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलता है जो इसके यूजर को चलाने में स्मूथ डिस्प्ले अनुभव प्रदान करता है। हालांकि डिस्प्ले का रेजोल्यूशन अगर 720p HD की जगह 1080p Full HD होता तो ज्यादा बढ़िया रहता क्योंकि आज के टाइम में हमें से बजट सेगमेंट के अदर कंपनी के स्मार्टफोंOppo A59 5G Battery and Chargerस में 1080p Full HD डिस्प्ले आसानी से देखने को मिल जाता है।
Oppo A59 5G Battery and Charger
ओप्पो के नए स्मार्टफोन में बैटरी लाइफ अच्छी दी गई है। इस स्मार्टफोन में हमें 5000mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने 33W का सुपर फास्ट चार्जर फोन के साथ में प्रदान किया है। यह अच्छी बात है कि जहां अक्सर कंपनियां अपने स्मार्टफोन के साथ में चार्जर न देने का ट्रेंड पकड़े हुए हैं, वहीं Oppo ने अपने इस फोन के साथ एक अच्छा फास्ट चार्जर और Type C केबल प्रदान किया है। फोन में Type C चार्जिंग पोर्ट मिलती है जिससे इस फोन को 0% से 100% तक चार्ज करने में लगभग 60 मिनट से 1hr-10 मिनट तक का समय लगता है। पूरा चार्ज होने पर इस फोन में लगभग 16 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं और 7 घंटे तक गेमस खेल सकते हैं।
और पढ़ें:-
- Salaar Box Office Collection: पहले ही दिन चकनाचूर किया ‘जवान’ का रिकॉर्ड
- Shah Rukh Khan Dunki Movie Review: ज़बरदस्त इमोशंस के साथ सॉलिड कहानी कहती है फिल्म
Oppo A59 5G Launch Date India
22 दिसंबर 2023 को चाइनीस उत्पादक ओप्पो का यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने Oppo India X हैंडल पर ट्वीट शेयर करके यह जानकारी दी है। 25 दिसंबर 2023 को क्रिसमस के मौके पर यह स्मार्टफोन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा। रियल लाइफ टेस्टिंग के बाद ही इस स्मार्टफोन की असली परफॉर्मेंस का पता चल पाएगा के यह स्मार्टफोन कितना बढ़िया है।