Nissan X Trail SUV: निसान भारत में एक जानी-मानी कंपनियों में से है। हाल ही में निसान की तरफ से यह खबर आई है कि भारतीय बाज़ार में निसान इंडिया जल्द ही अपनी नई कार निसान एक्स ट्रेल एसयूवी (Nissan X Trail SUV) को लॉन्च करने वाला है। इस कर का भारतीय ग्राहको, निसान कार लवर्स को बेसब्री से इंतजार है।
निसान मैग्नाइट गाड़ी के लिए बिल्कुल उलट होगी। Nissan X Trail SUV भारत में मैन्युफैक्चर नहीं किया जाएगा बल्कि है गाड़ी पूरी तरह से आयातित मॉडल होगी। आने वाली यह कार अपनी चौथी पीढ़ी में है। इस गाड़ी को CMF-C प्लेटफार्म पर मनाया गया है। इस गाड़ी के पिछले संस्करण अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में साल 2021 से ही 5 सीटर और 7 सीटर विकल्पों में उपलब्ध हैं। अब निसान इस गाड़ी को भारतीय बाज़ार में भी जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है।
Nissan X Trail SUV Design
इस गाड़ी के डिजाइन की बात करें तो यह देखने में काफी आकर्षक लगती है और काफी मज़बूत नज़र आती है। इसकी वजह यह है कि निशान के डिजाइनर ने इस गाड़ी में काफी अच्छा काम किया है जैसे कि अलग-अलग हिस्सों वाली हैडलाइट्स लगाई हैं, चारों ओर घूमने वाली टेउ लाइट्स लगाई है दरवाजे पर OVRM लगाए हैं। इसके अलावा निसान ट्रेल SUV में 360 डिग्री वाले प्लास्टिक स्लाइडिंग दिए हैं और 210 म का ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है।
इसके अलावा इस गाड़ी में 20 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो की 255/45 के टायरों के साथ में हैं जिससे कि गाड़ी को काफी प्रीमियम लुक मिलता है।
इस गाड़ी के साइज की बात करें तो गाड़ी की लंबाई 4680mm है और चौड़ाई 1840mm है और ऊंचाई 1725mm है। इसके साथ ही इस गाड़ी का व्हील बेस 2705mm का है। इस गाड़ी के बड़ा आकार होने के बाद भी अच्छी बात यह है कि इसका टर्निंग रेडियस केवल 5.5 मीटर का है।
Nissan X Trail SUV Features
निसान कंपनी ने इस गाड़ी के अंदर कई सारे फीचर्स दिए हैं। जैसे कि 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग पैड, 50/50 के अनुपात में फोल्ड होने वाली तीसरी रो की सीट, 40-20-40 के अनुपात में फोल्ड होने वाली बीच की सीट, डबल शीशे वाला पनरेरी वैक्सीन रूफ। इस गाड़ी के सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो इसमें निसान कंपनी ने ABS, EBD, हिल स्टार्ट एसिस्ट, 7 एयरबैगस, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, आगे पीछे पार्किंग सेंसर, ऑटो वाइपर और अन्य कई सुरक्षा फीचर्स प्रदान करें हैं।
यह भी पढ़ें:– Tata Sierra EV को लेकर टाटा ने की बड़ी घोषणा, जानिए भारत में कब लांच होगी
Nissan X Trail SUV Powertrain
Nissan X Trail SUV के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो चार्ज इंजन दिया है। यह स्पेसिफिकेशंस के हिसाब से तो एक छोटा इंजन लगता है लेकिन यह एक 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ में आता है जो की 163HP और 300Nm कटोर्क जनरेट करता है।
नई X-Trail SUV में मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसमें केवल शिफ्ट बाय वायर CVT गियरबॉक्स मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इस गियर बॉक्स में रबरबैंड इफेक्ट काफी कम देखने को मिलेगा।
Nissan X Trail SUV Price
Nissan X Trail मे कंप्लीट बिलट यूनिट (CBU) होने की वजह से भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होने का अंदेशा है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत लगभग 40 लख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है। इस प्राइस रेंज में इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Toyota Fortuner, MG Gloster, Skoda Kodiaq और Jeep Merdian जैसी SUV से होगा।
यह भी पढ़ें:– Triumph Trident 660 दमदार इंजन और जबरदस्त रेट्रो डिज़ाइन के साथ Bullet के छक्के