Nayak 2 Announcement: एक तरफ लोकसभा के चुनाव की तैयारी चल रही है, इधर दूसरी तरफ नायक 2 ब्लॉक बस्टर मूवी धमका मचाने आ रही है। 2001 में नायक धमाल करने के बाद फिर से एक बर आ रही है। नायक 2 एक अंदाज में राजनीति का खेल खेलने नहीं आ रही ब्ल्के पुरा खेल बदलने का हूनर रखती है। Nayak 2 बहुत जल्दी ही बड़े पदे पर आने के लिए तैयार की जा रही है।
Nayak 2 Announcement
Nayak में अनिल कपुर ने राजनीति में धमाल मचा के रख दिया था। मानो के जैसे पुरी सियासी दुनिया इधर से उधर हो गई हो। अब सबकी नज़रें इस बात को जानने में लगी है कि इस बार कौन सा राजनीति बड़ा ड्रामा होने वाला है। सिद्धार्थ आनंद ने इधर यह भी बताया है की फिल्म नायक 2 का निर्देशन करेेंगे। अभी इस फिल्म की casting चल रही है। दर्शक इस बात को जानने के लिए बेसब्रे हैं के इस धमाकेदार रोल को निभाने कौन आएगा।
दोबरा बर फिर से मुख्यमंत्री के किरदार मैं दिखाई देगे अनिल कपुर?
नायक फिल्म में अनिल कपुर को एक दिन के लिए सिंहासन संभालने का चैलेंज मिला था, मनो की जैसे सियासी दुनिया में धमाकेदार आग बनकर आ गए हो. अब सबके ज़हन में ये ख्याल आ रहा है, क्या नायक 2 में अनिल कपुर दोबरा से सिंहासन पर बैठेंगे? इधर ये बात भी सुनने में आई है की नायक 2 में कुछ नया सियासी धमाकेदार देखने को मिलेगा.
यह फिल्म 2001 में आई थी, तकरीबन 23 सल पहले रिलीज हुई थी
(नायक और शिवाजी: द बॉस फेम) एस शंकर दुआरा 2001 में, ‘नायक – द रियल हीरो’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले अनिल कपुर थे। ए.एम. रत्नम (श्री सूर्या मूवीज़) के बैनर के अंदर बनी इस फिल्म में भ्रष्ट चीफ मिनिस्टर बने अमरीश पुरी की जगह एक दिन को लेकर अनिल कपुर अमरीश पुरी का किरदार निभा कर अमरीश पुरी को चैलेंज देते हैं। परेश रावल, रानी मुखरजी और जॉनी लिवर ने भी अपना अहम रोल नीभया है।
यह फिल्म साल 1999 में बनी तमिल फिल्म ‘मुधलवन’ की रीमेक थी जिसमें नायक शिवाजीराव (Anil Kapoor) एक लड़के की कहानी है जो कि गायकवाड़ के न्यूज चैनल में काम करता है। कॉलेज में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट और बस डाइवर के झगड़े से भड़के हुए दंगे के बाद शिवाजी मुख्यमंत्री का न्यूज़ चैनल पर एक इंटरव्यू लेता है और उसके बाद शिवाजी पुलिस और माहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (अमरीश पुरी) की नजरों में आ जाता है। जिस वजह से शिवाजी को एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का चैलेंज एक्सेप्ट करना पदता है। जिसका उसे बहुत बड़ा नुकसान भी उठना पढ़ता है।
Nayak 2 Cast – फिल्म में इन कलाकारों का किरदा?
नायक फिल्म अपने सीक्वल के साथ एक बर फिर से आ रही है। धमका मचाने के लिए दोबरा फिर से राजनीति सिनेमा हॉल मे आग बनकर फेलने की तैयारी में है। यह भी सुनने में आया है की इस फिल्म में ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी फिल्मों का तूफान मचाने वाले मिलन लुथरिया के साथ में रतन अरोरा भी दिखाई देगे। अगर यह बात सच साबित हुई तो यह जोड़ी सिनेमाघरों में धमाल मचा देगी। अब फैन इस बात को लेकर परेशन है कि नायक 2 कि रिलीज डेट कब तक आएगी और कब सिनेमा हॉल में यह धमका मचने वाला है।
और पढ़ें:-
- Don 3 Update: Ranveer Singh will be seen in Don 3, and famous and beautiful actress Kiara Advani will support him.
- इन Top 5 Free OTT Apps पर मुफ्त में फ़िल्में और वेब सीरीज़ देखने का आनंद लें, यह है लिस्ट
- Dabangg 4 Release Date: फिर से चुलबुल पांडे की वापसी होगी सिल्वर स्क्रीन पर, जानिए ‘दबंग 4’ कब रिलीज़ होगी
- Mirzapur 3 Release Date: कालीन भैया- गुडडू भैया एक बर फिर से आ रहे है! ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज़ को लेकर आयी बड़ी अपडेट सामने