Mirzapur 3 Release Date: इस वेब सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी और अली फज़ल जैसे कलाकार आपको नज़र आएंगे। ‘मिर्जापुर’ को लोगों ने काफी पसंद किया था ! मिर्जापुर के दोनों पार्ट देखने के बाद दर्शक बेसब्री से तीसरे पार्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही मिर्जापुर के तीसरे सीज़न (Mirzapur 3) की एक झलक भी नज़र आई थी। अब सबकी नज़रें ईस बात पर टिकी हैं की ये सीज़न रिलीज़ कब किया जाएगा। रितेश सिधवनी जो कि वेब सीरीज़ के क्रिएटर हैं, उन्हों ने अब रिलीज़ (Mirzapur 3 Release Date) को लेकर एक बड़ी अपडेट सुनाई है।
Mirzapur का पहला सीज़न 6 सल पहले आया था
2018 मैं क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई वेब सीरीज़ मिर्जापुर का पहला सीजन आया था। इसे दर्शकों ने बहुत ज़्यादा पसंद किया था। लोगों की डिमांड पर फिर इसका दुसरा पार्ट भी 2020 में आया था। अब फैंस मिर्जापुर के तीसरे पार्ट के आने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
मिर्ज़ापुर के मेकर्स को इसका तीसरा सीजन लाने में 4 साल का समय लग गया। “Mirzapur 3” को इसी साल 2024 में इसके निर्माताओं द्वारा रिलीज़ किया जायेगा। हालांकि इसकी रिलीज़ की तर्रेक को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है।
Mirzapur 3 Release Date: कब रिलीज़ की जाएगी?
मिर्जापुर के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने मिर्जापुर वेब सीरीज के तीसरे सीज़न ‘मिर्जापुर 3’ के रिलीज़ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। रितेश सिधवानी ने एक न्यूज़ पोर्टल से वार्तालाप के दौरान यह बात बताई के (Mirzapur 3) इस साल 2024 में जून से जुलाई के बीच में रिलीज़ की जा सकती है। रितेश के इस बयान के बाद दर्शकों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि “मिर्जापुर 3” वेब सीरीज़ इस साल के बीच में पर्दे पर देखने को मिल सकती है।
फिलहाल Mirzapur 3 Release Date को लेकर कोई अधिकार एक जानकारी सामने नहीं आई है। इस वेब सीरीज के फैंस भी इसके तीसरे भाग के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ खबरों के अनुसार कुछ कर्म की वजह से इसके तीसरे भाग के रिलीज होने में देरी हो रही है।
Mirzapur 3 Star Cast – ‘मिर्जापुर’ में दमदार स्टारकास्ट
मिर्जापुर वेब सीरीज के स्टार कास्ट की बात करें तो इसके अंदर पंकज त्रिपाठी, अली फजल, कुलभूषण खरबंदा, विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, दिव्येंदु शर्मा, शीबा चड्डा, राजेश तेलंग, हृषिता गौर श्रेया पिलगांवकर, और कई सारे अन्य कलाकार नजर आए थे। इसके दूसरे सीजन में विजय वर्मा और लिलिपुट जैसे कलाकार भी शामिल हुए थे। अब मिर्जापुर के फैंस को इस बात का इंतजार है कि इसके तीसरे सीजन में कौन-कौन नए कलाकार नजर आने वाले हैं।
और पढ़ें:-
- Shaitaan Box office Collection Day 10: 100 करोड़ से बस थोड़ी ही दूर है ‘शैतान’! जानें अबतक कितनी हुई कमाई
- Don 3 Update: Ranveer Singh will be seen in Don 3, and famous and beautiful actress Kiara Advani will support him.
- इन Top 5 Free OTT Apps पर मुफ्त में फ़िल्में और वेब सीरीज़ देखने का आनंद लें, यह है लिस्ट
- Dabangg 4 Release Date: फिर से चुलबुल पांडे की वापसी होगी सिल्वर स्क्रीन पर, जानिए ‘दबंग 4’ कब रिलीज़ होगी