इस आर्टिकल में हम बात करेंगे BharatGPT A.I tool के बारे। आज के समय तकनीक की दुनिया में अगर सबसे अत्याधुनिक और उन्नत तकनीक मै से एक है तो वह है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence, AI).
आज का समय हमें इंटरनेट पर तरह-तरह के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स देखने को मिल रहे हैं। इनमें से बहुत से टूल्स ऐसे हैं जो कि घंटों का काम कुछ मिनट में कर देते हैं। वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, प्रोग्रामिंग, वेबसाइट डेवलपमेंट आदि जैसे कामों को करने में जहां काफी समय लगता था वही आज A.I टूल्स की मदद से यह सारे तकनीकी काम हम बहुत ही कम समय में कर सकते हैं।
क्या है ChatGPT
AI टूल्स मै से ChatGPT एक बहुत ही प्रसिद्ध टूल है जिसके बारे में आपने कभी ना कभी जरुर सुना होगा। इसे OPEN AI कंपनी द्वारा बनाया गया है। ChatGPT एक ऐसा टूल तो है जिससे आप कैसा भी सवाल करके उसका जवाब प्राप्त कर सकते हैं। यह टूल आपके सवालों का जवाब कुछ ही मिनट में जनरेट करके दे देता है।
इसके दो वर्जन फिलहाल उपलब्ध है जिसमें वर्जन 3.5 लोगों के उपयोग के लिए फ्री है जिसके पास 2021 तक की इंटरनेट पर उपलब्ध सारी जानकारियां हैं। इसका दूसरा वर्जन 4.0 है जो के paid है और इसके इस वजन से आप वर्तमान ताकि कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो के इंटरनेट पर उपलब्ध है।
लेकिन फिर भी ChatGPT अभी भी कई चीज़ों में पीछे है जैसे की विभिन्न भाषाओं में काम करना आदि। इसको टक्कर देने के लिए गूगल ने भी अपना AI टूल निकला Google Bard के नाम से जो हाल ही में गूगल द्वारा किए गए कुछ नए बीटा अपडेट्स के बाद से इसके वर्जन 4.0 को टक्कर दे रहा है।
इसी के साथ ही अब भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी भी AI Tools की इस दौड़ में अपना कदम रखने की तैयारी कर चुके हैं। मुकेश अंबानी की कंपनी जिओ बहुत जल्द भारत का अपना AI TOOL BharatGPT लेकर आने वाली है।
और पढ़ें:-
- Oppo A59 5G Launched: लो बजट में लॉन्च किया OPPO ने बेहतरीन फोन, जाने क्या है खूबियां
- Redmi Note 13 Pro Plus 5G Launched: स्पेसिफिकेशंस, परफॉर्मेंस, तगड़े प्रोसेसर और 200MP
क्या है BharatGPT
यह ChatGPT जैसा ही एक टूल होगा लेकिन इसमें ChatGPT से ज़्यादा विशेषताएं देखने को मिलेंगी। यह एक मल्टी लैंग्वेज AI Tool होगा जिससे आप विभिन्न भाषाओं में अपना सवाल पूछ कर उसका जवाब प्राप्त कर पाएंगे साथ ही आप BharatGPT से कंटेंट राइटिंग, कोडिंग, गणित के सवाल आदि जैसे काम भी करवा सकेंगे। BharatGPT के डेवलपमेंट का काम अभी चल रहा है और Reliance Jio इसे बनाने का काम कर रही है।
आकाश अंबानी जो कि रिलायंस जिओ कंपनी के अध्यक्ष है उन्होंने हाल ही में सालाना होने वाले TechFest में BharatGPT के कार्य क्रिया की जानकारी सभी के साथ शेयर की है। आकाश अंबानी ने बताया कि हम लोग लैंग्वेज मॉडल और जेनरेटिव AI की मदद से नई शुरुआत करने जा रहे हैं।
Official Website: https://bharatgpt.live/
BharatGPT में IIT Bombay ki भाग्यदारी
आकाश अंबानी के मुताबिक उनकी कंपनी रिलायंस जिओ BharatGPT को बनाने के लिए 2014 से कार्य कर रही है और इसे बनाने में पार्टनरशिप में उनके साथ IIT Bombay भी काम कर रहा है ताकि भारत वासियों के लिए भारत देश में ही बना भारत का अपना AI TOOL बना सकें।
इसके साथ ही आकाश अंबानी ने बताया कि इस टूल को भारत में हर कोई उपयोग कर पाएगा, भारत की कंपनियां अपने बिज़नेस में इसका उपयोग कर पायेंगी और आने वाले समय में रिलायंस जिओ के जो भी प्रोडक्ट मार्केट में आएंगे उनमें आपको BharatGPT AI टूल का भी इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा।
BharatGPT Launch Date
BharatGP Launch Date की Reliance Jio की तरफ से आकाश अंबानी ने अभी तक कोई पक्की डेट नहीं बताई है कि इसे भारत में कब लांच किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BharatGPT को अगले साल के अंत तक वर्ल्ड वाइड वेब पर देखा जा सकता है यानी के रिलायंस जिओ इसे अगले साल 2024 के अंत तक लांच कर सकती है। और जैसा कि हमने बताया कि BharatGPT मैं हमें ChatGPT से ज्यादा सुविधाएं देखने को मिलेंगी तो यह लांच होने के बाद ChatGPT को काफी तगड़ी टक्कर दे सकता है।
अब देखना यह है कि जब BharatGPT लॉन्च होगा तो इसके भी अलग-अलग वर्ज़न, Free और Paid ChatGPT की तरह ही हमें देखने को मिलेंगे या फिर यह पूरी तरह से लोगों के लिए फ्री होगा।
आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल में BharatGPT से संबंधित काफी जानकारी मिली होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। ऐसे ही और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए पत्रिका टाइम से जुड़े रहें। साथ ही लेटेस्ट समाचार की सूचना तुरंत प्राप्त करने के लिए आप हमारे Whatsapp Channel या Telegram Channel को भी फ्री ज्वाइन कर सकते हैं।
I always look forward to your articles. They’re a blend of thorough research and engaging writing.
I always learn something new from your posts. This one was particularly enlightening.