Jio 209 Plan Details: आज के समय Jio कंपनी भारत की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों में से एक है। Jio की पहचान भारत के सबसे सस्ते मोबाइल रिचार्ज प्लांस उपलब्ध कराने वाली कंपनी की बनी हुई है। Jio कंपनी ही भारत में सबसे पहले 4G इंटरनेट की सुविधा लाई थी जिस ने हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट के क्षेत्र में भारत में एक तरह की क्रांति ला दी थी। हालांकि उसके बाद Airtel और Vi कंपनी ने भी अपनी 4G सर्विसेज़ शुरू कर दी थीं।
हालांकि वह अलग बात है के Jio के मालिक मुकेश अंबानी जी को भारतीय दिगगज पॉलीटिशियंस का काफी सपोर्ट मिला जिसमें उनके हजारों करोड़ का लोन माफ हुआ “जैसा कि कई मीडिया रिपोर्ट्स और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा”, जिसकी वजह हो सकती है कि शुरुआती दौर में Jio लंबे समय तक फ्री 4G सेवा दे पाई (जो के Airtel जैसी पुरानी दिग्गज कंपनियां भी नहीं कर पायीं) और काफी ग्राहकों को Jio से जोड़ पाई।
मुकेश अंबानी की कंपनी Jio ने जब से भारत में कदम रखा है तब से ही तब से ही यह कंपनी भारतीय ग्रहकों को कम से कम दाम में ज़्यादा से ज़्यादा सुविधा देने की कोशिश कर रही है। जिओ ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए कंपनी अपने प्लांस में समय-समय पर अपडेट्स करती रहती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको जिओ के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं जो के एयरटेल और Vi कंपनी से ज़्यादा फायदे के साथ में आता है। जी हां हम बात कर रहे हैं जिओ के 209 रुपए वाले प्लान के बारे में।
Jio 209 Plan Details
जिओ कंपनी के रुपए 209 वाले प्लान (Jio 209 Plan Details) की बात करें तो इस प्लान के अंदर 28 दिन की वैधता कंपनी ग्राहकों को देती है। इसके साथ ही जिओ कंपनी ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड ऑल ओवर इंडिया कॉलिंग प्रदान करती है और रोज़ाना 100 मुफ्त एसएमएस की सुविधा भी इस प्लान में मिलती है। इंटरनेट डाटा की बात करें तो इस प्लान में कंपनी रोज़ाना 1GB डाटा इस्तेमाल के लिए देती है। और इन सबके साथ में कंपनी द्वारा जिओ की कुछ एप्स का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Airtel का Rs 209 वाला प्लान
एयरटेल कंपनी के रुपए 209 वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान के अंदर ग्राहकों को 21 दिन की वैधता कंपनी द्वारा मिलती है। उसके साथ कंपनी ग्राहकों को इस प्लान में ऑल ओवर इंडिया अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान करती है और रोज़ाना 100 मुफ्त एसएमएस की सुविधा भी देती है। एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को रोज़ाना 1GB डाटा इस्तेमाल के लिए मिलता है। अन्य सुविधाओं की बात करें तो इस प्लान के साथ फ्री हेलो ट्यूंस और फ्री विंक म्यूज़िक ऐप का एक्सेस भी मिलता है।
Vi का Rs 209 वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया के रुपए 209 वाले प्लान की बात करें तो इस्लाम के अंदर कंपनी ग्राहकों को 28 दिन की वैधता देती है। इसके साथ ही ग्रहकों को कंपनी ऑल ओवर इंडिया अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देती है। डाटा की बात करें तो कंपनी इस प्लान के अंदर 4GB डाटा देती है जो के 28 दिनों तक प्लान की वैधता तक वैध रहता है। यानी के इस प्लान के अंदर आपको हर रोज उत्तर नहीं मिलता। इस प्लान में 28 दिनों के लिए केवल 4GB डाटा ही इस्तेमाल के लिए मिलता है। अन्य सुविधाओं की बात करें तो इस प्लान के साथ कंपनी की वीआई मूवीज एंड टीवी एप का एक्सेस मिलता है।
यह भी पढ़ें:-
- Chinese Nuclear Battery: चीन के इस स्टार्टअप ने लॉन्च करि सबसे पावरफुल बैटरी, सिंगल चार्ज में 50 साल चलेगी !
- Top 5 Upcoming Mobiles Under 20000 Rupees In India 2024
- Redmi Note 13 Pro Plus 5G Launched: स्पेसिफिकेशंस, परफॉर्मेंस, तगड़े प्रोसेसर और 200MP
- IQOO Neo 9 Pro: ईस तगड़े गेमिंग स्मार्टफोन की स्पेक्स जानकर दंग रह जाएंगे!
Jio vs Airtel vs Vi: ₹209 वाले प्लान में किसका प्लान बेस्ट
अगर हम तीनों कंपनियों के प्लानस की तुलना आपस में करें तो जिओ में जहां (Jio 209 Plan Details) में 28 दिनों की वैधता मिल रही है वही एयरटेल कंपनी के इस प्लान में केवल 21 दिन की वैधता मिल रही है। दोनों ही कंपनी के प्लान में आपको रोज़ाना 1GB डाटा इस्तेमाल के लिए मिलता है। ऐसे में जिओ के प्लान में आपको 7 दिनों की वैधता ज़्यादा मिलती है। यानी के 7 दिनों तक आपको 7GB डाटा भी ज़्यादा मिलता है। वही Vi कंपनी के इस प्लान की तुलना जिओ के प्लान से नहीं की जा सकती क्योंकि उनका यह प्लान सिर्फ 4GB डाटा के साथ आता है।