JBL ने अपने JBL Go Series में नए पोर्टेबल स्पीकर JBL Go 4 को लॉन्च कर दिया है। JBL ने इसे हाल ही में हुए CES 2024 (Consumer Electronic Show) में पेश किया था। हाल ही में इस पोर्टेबल स्पीकर को चीन में कमर्शियल तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस स्पीकर की चेसिस को नए तरीके से डिज़ाइन किया गया है और इसके साथ ही इसके स्ट्रैप को पहले से ज्यादा चौड़ा कर दिया गया है जिस कंपनी ने मज़बूत और टिकाऊ बताया है।
JBL Go 4 स्पीकर JBL Go 3 का सक्सेसर है। कंपनी का कहना है कि इस नए Go 4 मॉडल की बॉडी 80% रीसाइकिल्ड किए गए प्लास्टिक से बनी हुई है। इसके साथ ही स्पीकर की ग्रिल पर 100% रीसाइकिल्ड फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है।
JBL Go 4 Specifications
JBL Go 4 स्पीकर को कंपनी ने अपना अब तक का सबसे छोटा पोर्टेबल स्पीकर बताया है। इसकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कंपनी ने इसके अंदर ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी दी है। इसके साथ ही इस स्पीकर में मल्टी स्पीकर कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है जिससे लिए इसमें Auracast तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस स्पीकर को IP67 रेटिंग दी गई है जिससे कि यह धूल और पानी की छींटों से खराब नहीं होता।
स्पीकर के बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी ने कहा है कि इस स्पीकर को फुल चार्ज करने पर इसे लगातार 7 घंटे तक बजाया जा सकता है। इस स्पीकर को 0 to 100 तक चार्ज करने में ३ घंटे का समय लगता है। स्पीकर में कंपनी ने एक प्लेटाइम बूस्ट मोड भी दिया है जिससे कि इस स्पीकर के प्लेटाइम को 2 घंटे और ज़्यादा बढ़ाया जा सकता है। स्पीकर को चार्ज करने के लिए कंपनी ने Type-C पोर्ट प्रदान किया है। JBL Go 4 स्पीकर JBL Portable ऐप के साथ कम्पैटिबल है जिससे कि इस स्पीकर के प्लेबैक को कस्टमाइज किया जा सकता है। स्पीकर के EQ modes को भी आसानी से एप से कस्टमाइज किया जा सकता है। इस स्पीकर के अंदर 4.2W RMS आउटपुट मिलता है।
JBL Go 4 Price and Availability
कंपनी ने अपने इस नए JBL Go 4 स्पीकर को 6 कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है जिनमें Black, Blue, Camo, Grey, Red और Purple कलर शामिल हैं। इस स्पीकर की कीमत की बात करें तो इसको कंपनी ने इंडस्ट्री ऑफर के तहत चीन में CNY 399 (लगभग 4,600 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है। इसकी सेल चीन में 18 मार्च से शुरू होगी। इसके साथ ही यह स्पीकर अप्रैल में कुछ और यूरोपियन मार्केट्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा जहां इसकी कीमत 49.99 यूरो (लगभग 4500 रुपये) होगी। उसके साथ ही कुछ और अन्य मार्केट में यह जून तक उपलब्ध कराया जाएगा और भारत में भी इसी साल जल्द ही देखने को मिलेगा।
और पढ़ें:-
- 50MP कैमरा और 6000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ Samsung मैं लॉन्च किया अपना मिड रेंज बजट स्मार्टफोन
- Lenovo M20 5G Price In India: लेनोवो ने लांच किया 5G वाला नया Tab, कीमत है सिर्फ इतनी
- Infinix INBook Y4 Max: इंफिनिक्स लाया स्टूडेंट के लिए कम कीमत में बेहतरीन लैपटॉप, Intel 13th Gen प्रोसेसर 512GB SSD और जबरदस्त फीचर्स
- 200MP कैमरा, 12GB रैम के साथ 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह दमदार 5G फोन