Ind vs Eng Test: हैदराबाद में हुए पहले (Ind vs Eng Test) टेस्ट मैच के अंदर भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से भारतीय टीम को हराकर इंग्लैंड की टीम ने इस सीरीज़ में 1-0 अपनी बढ़त बना ली। अब सवाल यह है कि दोनों क्रिकेट टीमों के बीच अगला टेस्ट मैच ( दूसरा टेस्ट मैच) कहां और कब खेला जाएगा। इसके साथ ही दूसरे टेस्ट मैच के अंदर किस प्लेइंग इलेवन (Playing 11) के साथ भारतीय टीम नजर आ सकती है। चलिए आपको बताते हैं यह सारी जानकारी।
Ind vs Eng Test Match 2 कहाँ होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y. S. Rajashekar Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium) मैं खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत 2 फरवरी से होगी जो 6 फरवरी तक चलेगी। जैसे कि दोनों टीमों के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के अंदर भारतीय टीम को हर का सामना करना पड़ा है तो ऐसे में रोहित शर्मा भारतीय टीम के अंदर बदलाव करने के बारे में सोच सकते हैं। आपको बता दें कि हो सकता है कि अगले मैच में शुभमन गिल को टीम से बाहर किया जा सकता है।
हैदराबाद में इंग्लैंड और भारत की टीम के बीच हुए मैच की पहली पारी में शुभमन गिल केवल 66 बॉल पर 23 रन ही बना पाए और दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। अपनी दूसरी पारी में वह दूसरी गेंद पर शॉट पर खड़े हुए ओली पोप को हर्टली की गेंद पर कैच दे बैठे। हालांकि ऐसी बात नहीं है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में एकदम फ्लॉप रहे हैं। इससे पहले पिछले साल भारत से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ में वह तीन पारियों में 6, 10 और 29 रन की पारी खेल पाए थे।
Ind vs Eng Test Match: रजत पाटीदार को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए विराट कोहली ने ब्रेक मांगा था। उनके ब्रेक लेने की वजह से बीसीसीआई ने रजत पाटीदार को खेलने का मौका दिया था। हाल ही के दिनों में रजत पाटीदार ने कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हो सकता है कि वह शुभम गिल की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखें।
दूसरे टेस्ट मैच में यह हो सकती है भारतीय टीम की प्लेईंग XI
रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, रविचंद्र अश्विन, अक्षर पटेल केएल राहुल ( विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल।
यह भी पढ़ें:- Infinix INBook Y4 Max: इंफिनिक्स लाया स्टूडेंट के लिए कम कीमत में बेहतरीन लैपटॉप
यह भी पढ़ें:- Starlink India Launch: भारत में जल्द शुरू हो सकती हैं सर्विसेस, जानें कीमत, इन्टरनेट स्पीड और अन्य जानकारी