Hero ने अपना नया स्कूटर भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है जिसका नाम Xoom 110 Combat Edition है। Hero कंपनी ने बताया है की यह न्यू स्कूटर फाइटर जेट से प्रेरित डिज़ाइन पर तैयार किया गया है। यह माॅडल इसकी लाइनअप के टॉप वेरिएंट ‘ZX वेरिएंट’ से कीमत में थोड़ा ज़्यादा है। कंपनी ने अपने नए Hero Xoom 110 Combat Edition स्कूटर में 110.9cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है और इसके साथ ही कंपनी ने इमें एक एयर कुल्ड सुविधा इंजन के लिए दी है जो की i3S टेक्नोलॉजी से लैस है। चलिए अब हम आपको इसके सभी फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Hero Xoom 110 Combat Edition Price in India
भारत में नए Hero Xoom 110 Combat Edition का आधिकारिक प्राइस 80,967 रुपये (Via) ( एक्स शोरूम) है। और यह माॅडल इसकी लाइनअप के टॉप वेरिएंट ZX वेरिएंट से 1000 रुपये से ज़्यादा में मिलता है। Hero कंपनी ने अपने इस नए स्कूटर में मैटेड शैडो ग्रे कलर दिया है और इसके साथ ही नियॉन येलो और डार्क ग्रे ग्रैफिक्स भी दिए गए हैं।
Hero Xoom 110 Combat Edition Features
फाइटर जेट से प्रेरित होकर नए Hero Xoom 110 Combat Edition स्कूटर को हीरो दुआरा डिज़ाइन किया गया है। हीरो ने अपने इस स्कूटर को काफी स्पोर्टी लुक के साथ में डिज़ाइन किया है। इस न्यू स्कूटर के फीचर्स लगभग इसके रेगुलर टॉप मॉडल जैसे ही हैं, जिसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है और इसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी प्रदान करी गई गई है।
इसके अलावा भी Hero Xoom 110 Combat Edition स्कूटर में और भी काफी सारे फीचर्स दिये गए हैं, जैसे के कॉल अलट, SMS, रियल टाइम माइलेज, फोन बैटरी स्टेटस, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर भी है। इसके साथ ही USB चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है। Hero Xoom 110 Combat Edition न्यू स्कूटर को काफी शनदार लुक में डिजाइन किया गया है।
कंपनी ने अपने इस न्यू स्कूटर की हेडलाइट में प्रोजेक्टर LED लगाई है, और इसके साथ ही बूट लाइट और LED टेल लाइट भी लगाई गई गयी है। Hero Xoom 110 Combat Edition स्कूटर में कंपनी ने 110.9cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है जो की i3S टेक्नोलॉजी से लैस है। और यह नए स्कूटर का इंजन 8bhp पावर पैदा करता है, और यह 8.70Nm टॉर्क पैदा करता है। इसमें 190mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक हैं और इसके साथ ही 130mm के रियर ड्रम ब्रेक हैं। Hero Xoom 110 Combat Edition न्यू स्कूटर काफी शनदार है।
हम आशा करते हैं हमारे इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और भी ऐसी लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर से जूड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे को WhatsApp Group और Telegram Group फॉलो कीजिए.
और पढ़ें:-
- Ampere Nexus Electric Scooter की डिलीवरी Greaves Electric Mobility ने करी शुरू, मिलेगी 136 Km की रेंज
- इस धांसू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में Revolt Motors की कर दी छुट्टी! फुल चार्ज में चलती है 307 किलोमीटर, 147 Kmph की है टॉप स्पीड
- Ather Rizta Electric Scooter Launched: ऐथर लेकर आया नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है खासियतें