नयी Triumph Trident 660 एक बेहतरीन विकल्प है उन लोगों के लिए जो लोग नहीं बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और जीने तलाश है एक आकर्षक डिजाइन के साथ दमदार इंजन और फीचर्स वाली बाइक की। कहां जा रहा है कि यह बाइक बुलेट को ज़बर्दस्त टक्कर दे सकती है हालांकि इस बाइक की कीमत बुलेट के मुकाबले में थोड़ी ज़्यादा है। लेकिन कीमत ज्यादा होने के साथ-साथ इस बाइक में काफी जबरदस्त इंजन क्षमता और बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं।
Triumph Trident 660 Engine
Triumph Trident 600 के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 660cc का 3 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन प्रदान किया है जो की 81PS की पोवेर प्रदान करता है 64NM के टार्क के साथ में। उसके साथ ही ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और माइलेज की बात करें तो यह बाइक लगभग 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल कर देती है। इस बाइक का 660cc इंजन ज़बरदस्त परफॉर्मेंस निकाल कर देता है।
यह भी पढ़ें:– Tata Sierra EV को लेकर टाटा ने की बड़ी घोषणा, जानिए भारत में कब लांच होगी
Triumph Trident 660 Features
Triumph Trident 660 के फीचर्स की बात करें तो भारतीय बाजार में इस बाइक में कंपनी ने डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, टीएफटी डिस्प्ले और मोबाइल एप्लीकेशन जैसी सुविधाओं को उपलब्ध कराया है। इस भाई के कलर ऑप्शंस की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में पांच रंगों का ऑप्शन दिया है जिनमें ब्लैक, ऑरेंज, रेड, मैट सिल्वर और वाइट कलर शामिल हैं।
बिंदु | विवरण |
---|---|
बाइक का नाम | Triumph Trident 660 |
इंजन | 660cc, 3 सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड |
इंजन पावर | 81PS, 64NM टार्क |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड गियर बॉक्स |
फ्यूल टैंक क्षमता | 14 लीटर |
माइलेज | लगभग 15 किलोमीटर प्रति लीटर |
वज़न | 189 KG |
डिजिटल फीचर्स | डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, टीएफटी डिस्प्ले, मोबाइल एप्लीकेशन |
कलर ऑप्शंस | ब्लैक, ऑरेंज, रेड, मैट सिल्वर, वाइट |
कीमत | 9.32 लाख रुपये (भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत) |
प्रतिस्पर्धा | बुलेट के साथ |
डिज़ाइन | रेट्रो डिज़ाइन |
Triumph Trident 660 Price
इस बाइक की कीमत की बात करें तो यह भाई भारतीय बाज़ार में थोड़े महंगे स्तर पर है। Triumph Trident 660 कि भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 9.32 लख रुपए है जो की अन्य बाइक सेगमेंट के मुकाबले में ज़्यादा है।
यह भी पढ़ें:– Ampere Nexus Electric Scooter की डिलीवरी Greaves Electric Mobility ने करी शुरू, मिलेगी 136 Km की रेंज