Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक है। सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी की लेटेस्ट सीरीज (Samsung Galaxy S24 Series) को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में Galaxy S24, S24+ aur S24 Ultra को पेश किया गया है। साउथ कोरिया की इस दिग्गज कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन सीरीज़ की लाइनउप में डायनेमिक Amoled 2X डिस्प्ले दिया है और साथ में 200 MP का प्राइमरी कैमरा दिया है।
सैमसंग ने अपनी इन फोन की लाइनअप (Samsung Galaxy S24 Series) में सबसे ऊपर वाले फ्लैगशिप मॉडल Samsung Galaxy S24 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। यह स्मार्टफोन प्रोसेसर की श्रेणी में इस वक्त का सबसे ज़्यादा पावरफुल प्रोसीजर है। इसके साथ ही फोन में 12GB रैम और 1 TB तक की स्टोरेज दी गई है। सैमसंग की सीरीज के तीनों ही स्मार्टफोंस में आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 दी गई है जो के सैमसंग की One UI 6.1 पर आधारित होगी।
और एक बड़ी बात यह है कि कंपनी ने बोला है कि वह इन फोंस में 7 साल तक एंड्रॉयड अपग्रेडस देती रहेगी। इसके साथ ही बीच-बीच में फोन के यूजर्स को सिक्योरिटी पैच ओटीए अपडेट द्वारा मिलते रहेंगे। सॉफ्टवेयर के मामले में ऐसा Google के Pixel 8 सीरीज़ के स्मार्टफोंस में भी देखने को मिलता है।
Samsung Galaxy S24 Series लाइनअप में कंपनी ने बहुत से AI (Artificial Intelligence) फीचर्स भी शामिल किए हैं। सैमसंग ने अपने इन फोनों की लाइनअप में ProVisual Engine दिया है जिसमें फोटो के लिए Generative AI एडिट सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही एक नया फीचर Instant Slow-mo दिया गया है और थर्ड पार्टी ऐप्स में Super HDR का सपोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Specifications
Processor, Memory, Software
सैमसंग ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra मैं Qualcomm कंपनी का लेटेस्ट और सबसे ज़्यादा पावरफुल Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। उसके साथ सैमसंग ने 12GB रैम और 1TB तक कि इंटरनल मेमोरी सपोर्ट दी है। सैमसंग का यह डिवाइस Android 14 के साथ सैमसंग की One UI 6.1 पर चलेगा। फोन में 6.8 इंच का Quad HD+ अमोलेड डिस्पले दिया गया है जो के 120Hz उसके रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा।
Camera
सैमसंग ने अपने इस फ्लैगशिप फोन में कोड कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन के पीछे की तरफ उसका प्राइमरी कैमरा 200MP का f/1.7 aperture के साथ दिया गया है। इसके साथ ही 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा f/2.2 aperture के साथ मे है। पीछे की तरफ ही तीसरा कैमरा 50MP का f/3.4 aperture के साथ टेली फोटो कैमरा है जो के 5X तक जूम सपोर्ट करता है। इसके साथ चौथा कैमरा 10MP का f/2.4 aperture का है। फोन के सामने के सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसके सामने की तरफ 12MP का f/2.2 aperture का कैमरा दिया गया है।
Battery, Charging and Other Features
स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है जो की 45W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। फोन में Type-C पोर्ट चार्जिंग के लिए दिया है। लेकिन कंपनी फोन के साथ में चार्जर नहीं देती, यूजर को चार्जर अलग से लेना पड़ेगा। फोन के अंदर वायरलेस 2.0 फास्ट चार्जिंग भी दी गई है और वॉयरलैस पावर शेयर सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को धूल और पानी से बचने के लिए IP68 रेटिंग के साथ दिया है।
स्मार्टफोन की डाइमेंशन की बात करें तो यह 162.3x79x8.6mm और वजन में 233 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन के अंदर 5G, 4G LTE, WiFi 7,Bluetooth 5.3 और साथ ही GPS और NFC का सपोर्ट दिया है।\
यह भी पढ़ें:-
- Chinese Nuclear Battery: चीन के इस स्टार्टअप ने लॉन्च करि सबसे पावरफुल बैटरी, सिंगल चार्ज में 50 साल चलेगी !
- Top 5 Upcoming Mobiles Under 20000 Rupees In India 2024
- Redmi Note 13 Pro Plus 5G Launched: स्पेसिफिकेशंस, परफॉर्मेंस, तगड़े प्रोसेसर और 200MP
- IQOO Neo 9 Pro: ईस तगड़े गेमिंग स्मार्टफोन की स्पेक्स जानकर दंग रह जाएंगे!
Samsung Galaxy S24 Series: Galaxy S24 & Galaxy S24+ Specifications
Processor, Memory, Software
Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+ में कुछ स्पेसिफिकेशंस Galaxy S24 Ultra से मिलती-जुलती हैं। Galaxy S24 माडल में 6.2 इंच की Full HD अमोलेड डिस्प्ले है और Galaxy S24+ मॉडल में 6.7 इंच का Quad HD+ अमोलेड डिस्पले दिया गया है। बाकी डिस्प्ले फीचर्स अल्ट्रा मॉडल के समान ही हैं। इन दोनों फोंस के प्रोसेसर के बारे में अभी सैमसंग की ओर से कंफर्मेशन आना बाकी है। Galaxy S24 में कंपनी ने 8GB रेम दी है जबकि Galaxy S24+ मॉडल में 12GB रेम दी है। और दोनों ही फोंस है 512GB तक की इनबिल्ट मेमोरी मिलती है।
Camera
इन दोनों फोंस के कैमरा की बात करें तो इन दोनों ही मॉडल में पीछे की तरफ 50MP f/1.8 aperture का प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा दिया है। उसके साथ में दूसरा 12MP f/2.2 aperture का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है और 10MP f/2.4 का टेलिफोटो कैमरा दिया है जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम मिलता है।
Battery, Charging and Other Features
दोनों स्मार्टफोंस में कनेक्टिविटी ऑप्शंस अल्ट्रा मॉडल जैसे ही मिलते हैं। फर्क बस इतना है कि ये WiFi 6E नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं वही अल्ट्रा मॉडल में WiFi 7 की सपोर्ट मिलती है। दोनों फोंस की बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो Galaxy S24 में 4000mAh बैटरी दी गई है जबकि Galaxy S24+ मॉडल में 4900mAh एमएच बैटरी दी गई है। दोनों स्मार्टफोंस में 25W और 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। इन दोनों मॉडल में भी धूल और पानी से बचने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। Galaxy S24 मॉडल के डाइमेंशन 147×70.6×7.6mm है और वजन 167 ग्राम है जबकि Galaxy S24+ मॉडल के डाइमेंशन 158.5×75.9×7.7mm और और वजन 196 ग्राम है।