Realme भारतीय मोबाइल बाजार की एक प्रसिद्ध ब्रांड है। रियलमी ने भारतीय मोबाइल मार्केट क्षेत्र में एक अच्छी पकड़ बना रखी है। काफी हफ्तों की लीक के बाद रियलमी ने अपनी Realme 12 Pro 5G सीरीज़ का आधिकारिक तौर पर लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है। रियलमी ने यह पुष्टि की है कि उनके इस फोन सीरीज की घोषणा 29 जनवरी 2024 को ग्लोबल स्तर पर करी जाएगी। चलिए अब आपको बताते हैं Realme 12 Pro 5G सीरीज़ से जुड़ी सभी जानकारी।
Realme 12 Pro 5G सीरीज की खासियतें
रियलमी ने हाल ही में जो उनकी इस सीरीज का लॉन्च पोस्टर जारी किया है उसमें हमें Realme 12 Pro+ की झलक देखने को मिलती है। झलक में हमें पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा देखने को मिलता है। इसके साथ ही रियलमी ने बताया है कि Realme 12 Pro सीरीज में 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा होगा। इसके साथ ही कमरे में SONY IMX890 सेंसर होगा। आने वाले कुछ हफ्तों में लांच से पहले Realme 12 Pro लाइनअप के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल जाएगी।
Realme 12 Pro 5G and Realme 12 Pro+ Specifications
कंपनी की बताई गई स्पेसिफिकेशंस के अनुसार Realme 12 Pro में 6.7 इंच की FHD+ रेजोल्यूशन वाली Curved Amoled डिस्प्ले होगी। इसकी डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा जो के फोन को चलाने और गेमिंग में काफी स्मूथ एक्सपीरियंस देगा। इसके साथ ही इस फोन में सिक्योरिटी के लिए अंडर डिस्पले फिंगर प्रिंट सेंसर मिलेगा। इस फोन में आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 मिलेगी जो के Realme UI 5 पर काम करेगी। Realme 12 Pro दो कलर में उपलब्ध होगा, एक सबमरीन ब्लू और दूसरा नेविगेटर शेड में होगा, इसके अलावा Realme 12 Pro+ संस्करण एक्सप्लोर रेड कलर में भी देखने को मिलेगा। Realme 12 Pro के प्रोसेसर की बात करें तो इसके अंदर Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा और इसके Realme 12 Pro+ संस्करण में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोंस में रियलमी ने 5000 mAh की बैटरी उपलब्ध कराई है जो के 67W की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ में आएगी। रियलमी ke ईन स्मार्टफोन में, भारतीय बाजार में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल मेमोरी के साथ आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:-
- Oppo A59 5G Launched: लो बजट में लॉन्च किया OPPO ने बेहतरीन फोन, जाने क्या है खूबियां
- Top 5 Upcoming Mobiles Under 20000 Rupees In India 2024
- Redmi Note 13 Pro Plus 5G Launched: स्पेसिफिकेशंस, परफॉर्मेंस, तगड़े प्रोसेसर और 200MP
- IQOO Neo 9 Pro: ईस तगड़े गेमिंग स्मार्टफोन की स्पेक्स जानकर दंग रह जाएंगे!
कुछ रिपोर्ट से पता चलता है की Realme 12 Pro aur Realme 12 Pro+ स्मार्टफोंस में एक प्राइमरी कैमरा होगा और उसके साथ में एक 8MP का वाइड एंगल कैमरा होगा जिसमें Sony IMX355 सेंसर होगा। इसके साथ ही Realme 12 Pro में 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 32MP का टेली फोटो कैमरा होगा और Realme 12 Pro+ मैं 3X ऑप्टिकल जूम के साथ Omnivision OV64B टेलिफोटो कैमरा होगा। इसके साथ ही Realme 12 Pro में 6x डिजिटल जूम और 12 Pro+ में 120x डिजिटल जूम तक की सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। दोनों स्मार्टफोंस के सेल्फी कैमरे की बात करें तो Realme 12 Pro में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा और Realme 12 Pro+ संस्करण में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।