इस आर्टिकल में हम वर्ष 2024 की सबसे बेहतरीन पांच OTT फिल्मों (5 Top OTT Movies) के बारे में बात करेंगे। वर्ष 2024 में इन फिल्मों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है और और इस साल इन फिल्मों ने अपना काफी दबदबा कायम रखा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली फिल्मों की संख्या साल दर साल बढ़ ही रही है। बहुत सी फिल्मों को अब सिनेमा घरों में रिलीज करने की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर दिया जाता है।
ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई फिल्मों में कई ऐसी भी होती है जिनमें प्रसिद्ध सितारों ने भी काम किया होता है। कई प्रसिद्ध कलाकार जैसे की सिद्धार्थ कपूर रश्मिका मनदाना, करीना कपूर खान, वरुण धवन और शाहिद कपूर जैसे कलाकारों की फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हमें देखने को मिल चुकी है। बहुत सी ओटीटी फिल्में ऐसी है जिनमें आपको बेहतरीन कहानी और जबरदस्त निर्देशन के साथ अव्वल दर्जे की एक्टिंग भी देखने को मिल जाएगी।
5 Top OTT Movies
आज के समय में अक्सर लोग मूवीस को घर बैठकर अपने स्मार्टफोंस टैबलेट्स, लैपटॉप्स, यह स्मार्ट टीवी पर देखना पसंद करते हैं। इसी को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का चलन काफी बढ़ गया और आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में देखना खूब पसंद किए जाने लगा है। इस आर्टिकल में हम आपको पांच ऐसी फिल्में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपना जलवा बिखेर रखा है।
इन फिल्मों में आपको भारत के जाने-माने डायरेक्टर का जबरदस्त निर्देशन, प्रसिद्ध कलाकारों की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिलेगी। व दर्शकों ने इस वर्ष इन फिल्मों को काफी पसंद किया है और इन फिल्मों को दर्शकों का काफी प्यार मिला है।
Pippa
यह एक बार शैली पर आधारित फिल्म है। अगर आप एक्शन फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी। इस फिल्म में आपको भर भर कर एक्शन सिनेस देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में आपको अभिनेता ‘ईशान खट्टर’ मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे जो के शाहिद कपूर के भाई हैं।
इन्होंने अभी तक बॉलीवुड की तीन से चार फिल्में की है। वह अपनी हर फिल्म का चुनाव काफी समझदारी के साथ करते हैं और अपनी हर फिल्म में कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं। मरुनल ठाकुर इस फिल्म की अभिनेत्री है।
और पढ़ें:-
- Oppo A59 5G Launched: लो बजट में लॉन्च किया OPPO ने बेहतरीन फोन, जाने क्या है खूबियां
- Redmi Note 13 Pro Plus 5G Launched: स्पेसिफिकेशंस, परफॉर्मेंस, तगड़े प्रोसेसर और 200MP
- Salaar Box Office Collection: पहले ही दिन चकनाचूर किया ‘जवान’ का रिकॉर्ड
- Shah Rukh Khan Dunki Movie Review: ज़बरदस्त इमोशंस के साथ सॉलिड कहानी कहती है फिल्म
- Fighter Movie New Song Ishq Jaisa Kuch Out: फाइटर फिल्म यह दूसरा गाना बेशरम रंग जैसा?
Kathal
यह फिल्म ‘नेटफ्लिक्स’ प्लेटफार्म के ऊपर उपलब्ध है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री सानिया मल्होत्रा आपको देखने को मिलेगी। वह अपने आप में एक काफी अच्छी अभिनेत्री हैं और कई बॉलीवुड फिल्म में भी दिख चुकी है। इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिस वाली का किरदार निभाया है। उन्होंने अपने इस किरदार को बहुत बेहतरीन तरीके से निभाया है। दर्शकों ने भी उनकी एक्टिंग को इस फिल्म में काफी सराहा है।
Kho Gaye Hum Kahan
यह फिल्म कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है। इस फिल्म के निर्माता अर्जुन सिंह है। इस फिल्म में एक अच्छी स्टोरी देखने को मिलती है। यह फिल्म एक दोस्ती पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में ढेर सारे प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी कलाकारी का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी आदर्श गौरव और अनन्य पांडे जैसे प्रसिद्ध कलाकारों ने बेहतरीन कलाकारी की है।
Masti Me Rehne Ka
यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है। इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दो पुराने प्रसिद्ध और बेहतरीन कलाकार देखने को मिलते हैं। इसमें अभिनेता के तौर पर जैकी श्रॉफ और अभिनेत्री के तौर पर नीना गुप्ता देखने को मिलेंगी। दोनों कलाकारों ने इस फिल्म में शानदार अभिनय दिया है। इस फिल्म की कहानी का बैकग्राउंड मुंबई की गलियों में स्थित है।
Khufiya
इस फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज है। इस फिल्म की कहानी कृष्णा मेहरा नामक एक भारतीय जासूस पर आधारित है जो के भारतीय जासूसी एजेंसी रो RAW में काम करती हैं। उसे प्रेमी और जासूस के रूप में अपनी दोहरी पहचान से जूझते हुए भारत के रक्षा रहस्यों को बेचने वाले जासूस का पता लगाने का काम सोपा जाता है। कृष्ण मेहरा का किरदार बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री तब्बू ने निभाया ह। उन्होंने एक बार फिर से अपने बेहतरीन अभिनय से सबको आश्चर्य चकित कर दिया है।
इस फिल्म में प्रसिद्ध कलाकार अली फजल ने भी अभिनय किया है जोके इस फिल्म में एक टॉप का किरदार निभाते हुए दिखते हैं। वह एक काफी बेहतरीन कलाकार है और उन्होंने फिल्मी जगत में अपनी यह खास पहचान बनाई है, और इस फिल्म में भी वह अपनी नई पहचान को बनाने में पीछे नहीं हटते।
Movie | Platform |
Khufiya | Netflix |
Kho Gaye Hum Kahan | Netflix |
Mast Mein Rehne Ka | Amazon prime video |
Kathal | Netflix |
Pippa | Amazon prime video |