Anjali Arora MMS Leak: सोशल मीडिया स्टार, टीवी एक्ट्रेस और कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ की फेम मॉडल अंजलि अरोरा (Anjali Arora) अक्सर लोग जानते हैं। कच्चा बादाम गाने पर डांस के बाद अंजलि अरोड़ा इतनी ज्यादा प्रसिद्ध हुई के उन्हें रियलिटी शो “लॉकअप सीजन 1” में आने का मौका मिल गया। ‘लॉकअप’ शो से तो वह दुनिया भर में काफी जानी जाने लगीं। उन्हें कम उम्र में ही काफी ज्यादा फेम मिल गया जैसे पाने में लोगों को अक्सर बहुत समय लग जाता है। वह कई सारी म्यूज़िक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं।
अंजलि अरोरा ने हाल ही में उनके लीक एमएमएस वीडियो के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। दर असल अंजलि अरोरा का कुछ समय पहले एक एमएमएस ऑनलाइन लीक हुआ था जिससे वह काफी चर्चा में आई थीं। इसकी वजह से वह काफी ज़्यादा ट्रोल भी हुई थीं। इसके लिए उन्होंने यह भी बयान दिया था की वीडियो में देख ले रही लड़की वह नहीं कोई और है। अंजलि का कहना है कि वीडियो मॉर्फ़ करके उनका फेक वीडियो बनाया गया है और अब वह मानहानि का केस दर्ज करेंगी।
Anjali Arora MMS Leak पर उन्होंने ने दर्ज कराई एफआईआर
अंजलि अरोड़ा ने इस मामले में पब्लिशिंग हाउस और मीडिया हाउस से लेकर कई यूट्यूब इनफ्लुएंसर और पैट्रोलर्स के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है और उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी पापुलैरिटी को देखते हुए उनकी इमेज को खराब करने की कोशिश की गई है। रिपोर्टर्स के मुताबिक अंजलि की ओर से एफआईआर दर्ज करा दी गई है और पुलिस ने अब इस मामले में जांच शुरू कर दी है। उनकी फिर की कॉपी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
और पढ़ें:-
- 5 Top OTT Movies: इस साल जबरदस्त परफॉर्म करा इन OTT फिल्मों ने !
- Shahrukh Khan Son Aryan Khan Arrest: बेटे की गिरफ्तारी पर की खुलकर बोले शाहरुख़ खान, बोले मुश्किलों में उम्मीद कभी नहीं छोड़नी चाहिए
Anjali Arora MMS Leak वीडियो उनके परिवार के सदस्य ने देखा था
अंजलि की फिर में लिखा गया है कि ‘शिकायतकर्ता एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है और उन्होंने एक रियलिटी शो लॉकअप में हिस्सा लिया था’। उनके परिवार के एक सदस्य ने नोटिस किया के उनसे संबंधित एक पॉर्न वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था और कई लोगों ने दावा किया था कि वह महिला अंजलि हैं।
शिकायतकर्ता अंजलि का कहना है कि उनका चेहरा एक नगन लड़की के चेहरे के साथ मॉर्फ़ किया गया जो के सेक्सुअल एक्ट कर रही थी। उनकी एफआईआर में उन्होंने यह भी कहा है कि इस वीडियो की वजह से उन्हें और उनके परिवार को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है।
Anjali Arora MMS Leak को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर साधा निशाना
हालांकि इस वीडियो को लिए को है कुछ समय हो गया लेकिन आज भी इस वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर अंजलि को ट्रोल किया जाता है। अंजलि ने उन सारे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिन्होंने केवल व्यूज पाने के लिए उन्हें बदनाम किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
अंजलि रील्स वीडियोज़ से हुईं थीं पॉपुलर
अंजलि अरोड़ा औरों की तरह एक आम लड़की थीं। वह आम लोगों की तरह ही टिकटोक पर वीडियो बनाती थी लेकिन जब टिकटोक भारत में बैन हो गया तो वह इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर डालने लगीं। जिस दौरान ‘कच्चा बादाम’ गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था उस समय उन्होंने भी इस गाने पर रील डाली। उनकी रील्स में से ‘कच्चा बादाम’ गाने पर बनी रील बहुत पॉपुलर हो गई। इस से उन्हें कम समय में ही काफी शोहरत मिली। हाल ही में उन्होंने करोड़ों का आलीशान घर भी खरीदा है।