Xiaomi Fimi Mini 3: Fimi जो कि चीन की मशहूर कंपनी Xiaomi की सब-ब्रांड है, उसने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Xiaomi Youpin पर अपना एक नया ड्रोन लिस्ट किया है। यह ड्रोन Fimi Mini 3 नाम से लिस्ट किया गया है। Xiaomi का कहना है कि उनका यह ड्रोन 32 मिनट तक की उड़ान लगातार भर सकता है और इससे 4K रेजोल्यूशन में वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है।
इस ड्रोन को कंपनी ने काफी लाइटवेट बनाया है और यह आसानी से कोई भी सामान लेकर जा सकता है। Fimi Mini 3 ड्रोन को डुएल बैट्री के साथ भी पेश किया गया है जिससे कि स्कोर फ्लाइट टाइम और भी बढ़ जाता है।
Fimi Mini 3 Price
Fimi Mini 3 ड्रोन के खरीदने के लिए दो ऑप्शन उपलब्ध है, सिंगल बैटरी के साथ और डबल बैटरी के साथ। सिंगल बैट्री के साथ इसकी कीमत की बात करें तो वह 1999 युआन (लगभग 22,999 रुपये) हैं। वहीं डुअल बैटरी मॉडल की कीमत 2299 युआन (26,450 रुपये) है। उसके साथ ही कंपनी की तरफ से इसका इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है जिसके लिए अलग से कीमत चुकानी होगी।
यह भी पढ़ें: Honor MagicBook Pro 16 हुआ लॉन्च, मिलेगा RTX 4000 सीरीज़ GPU, 24GB रैम
Fimi Mini 3 Specifications
Fimi Mini 3 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस ड्रोन के अंदर कंपनी ने AI सुविधा भी प्रदान करी है जिससे कि इसे रात में उड़ने और वीडियो रिकॉर्ड करने में मदद मिलती है। इस स्ट्रांग का कुल वजन ढाई सौ ग्राम है और इसको उड़ाने के लिए ज़्यादातर जगहों पर परमिशन लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती। इसकी एक बैटरी से फुल चार्ज पर लगभग 32 मिनट तक की उड़ान भरने का बैकअप मिल जाता है।
Fimi Mini 3 में कंपनी ने 4K रिकॉर्डिंग के लिए सोनी का आधे इंच का 48MP CMOS सेंसर दिया है। 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के अलावा इस ड्रोन से 8 के टाइम-लेप्स वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। कंपनी का दावा है कि 9 किलोमीटर दूर से भी यह ड्रोन रियल टाइम एचडी इमेज का ट्रांसमिशन करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन की लेटेंसी 120ms है।
Fimi MINI 3 में कंपनी द्वारा प्रोफेशनल लेवल का फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। सुविधा की वजह से इस ड्रोन के यूजर को स्टेबल और टाइम लॉक्स फोटोग्राफी करने में आसानी होती है। इसमें दिया गया गिंमबल ऑटोमेटेकली कई एंगल से शूट कर सकता है और सूट करते दौरान यूजर की अप के माध्यम से सब कुछ देख सकता है।
वर्टिकल शूटिंग मोड का विकल्प इस ड्रोन में दिया गया है। सेफ्टी की बात करें तो इस फोन में सेफ्टी के लिए भी कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। जैसे कि इसमे RTH ऑटोमैटिक रिटर्न का विकल्प जिससे कि यह अपनी मंजिल पर खुद लौटने में सक्षम है। उसके साथ ही इसमें दिए गए जीपीएस के माध्यम से इसकी रियल टाइम लोकेशन मॉनिटरिंग की जा सकती है। इसकी बैटरी को होने पर यूजर को अलर्ट सिग्नल मिल जाता है और हवा तेज होने पर भी अलर्ट मिलता है।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Ultra ज़बरदस्त फीचर्स के साथ भारतीय बाज़ार में अगले सप्ताह लॉन्च होगा