Top 5 Free Movie Apps For Android: आज के टाइम में फिल्मों का शौकीन कौन नहीं है। लेकिन अगर आप एक बढ़कर एक बेहतरीन मूवीज देखना चाहते हैं तो आपको अलग- अलग प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन लेने की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन आपकी इस परेशानी का समाधान आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बतायेंगे। इसमे हम आपको Top 5 Free Movie Apps For Android के बारे में बताने जा रहे हैं। आप इन एप्लीकेशंस की हेल्प से ढेर सारी अच्छी-अच्छी मूवीज का आनंद फ्री में उठा सकते हैं।
इन ऐप्स के माध्यम से आप ढेर सारी बेहतरीन हॉलीवुड, साउथ इंडियन, बॉलीवुड मूवीज देख सकते हैं और साथ ही में वेब सीरीज़ कभी आनंद ले सकते हैं। आपको इन Apps पर नई रिलीज़ हुई मूवीज और वेब सीरीज़ आसानी से देखने को मिलेंगी।
Top 5 Free Movie Apps for Android
हम आपको जिन ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, वह आपको गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करने से आसानी से मिल जाएंगी। इन Top 5 Free Movie Apps Android में से आपको कुछ ऐपस में कुछ मूवीज वगैरा को देखने के लिए प्रो प्लान भी खरीदने की जरूरत पड़ सकती है। चलिए अब हम आपको इन सभी ऐप्स के बारे में बताते हैं।
- Tubi TV
- Crackle
- Mx Player
- Flipkart
- SheemaroME
Tubi Tv

इस ऐप की मदद से आप हर तरीके की फिल्में देख सकते हैं जैसे कि थिलर, रोमांटिक, ड्रामा, एक्शन, और फैमिली वगैरा जैसी मूवीज देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस ऐप से टेलीविजन पर आने वाले शो, सीरियल वगैरा भी देख सकते हैं। इस ऐप के अंदर लाइव टीवी, स्पोर्ट्स और खबर जैसे फीचर भी उपलब्ध हैं। इस ऐप में हिंदी और साउथ इंडियन फिल्में उपलब्ध नहीं है। इस ऐप मे आप सिर्फ हॉलीवुड मूवीज का ही आनंद ले सकते हैं। यह ऐप बिलकुल फ्री है और इसमें किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगता।
यह ऐप एड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ साथ एप्पल और एक्स बॉक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर भी आपको मिल सकती है। Tubi Tv वर्तमान में Netflix जैसे दिग्गज प्लेटफॉर्म को भी टककर दे रहा है। इस ऐप को केवल गूगल प्ले स्टोर से ही 100 मिलियन से ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
Crackle

Crackle ऐप को भी इस्तेमाल करने में कोई चार्ज नहीं लगता, यह बिलकुल हि फ्री ऐप है। इस ऐप की सहायता से आप अपनी मनपसंद फिल्में आसानी से देख सकते हैं। इस ऐप में हर महीने नई मूवीज ऐड होती रहती हैं। इस ऐप में आपको देखने के लिए हॉलीवुड, बॉलीवुड मूवी और वेब सीरीज़, सीरियल जेसा कंटेंट मिलता है। इस ऐप कि सहायता से आप प्रीमियम टीवी शोज़ और मूवीज भी देख सकते हैं।
Crackle एप मैं आपको बहुत से फुल टीवी सीरियल और मूवीज देखने को भी मिल जाएंगी जिन्हें आप अपने फैमिली मेंबर्स के साथ में मजे से देख सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4 लाख 8 हजार रिव्यू अब तक मिल चूके हैं जो कि काफी अच्छी बात है।
Mx Player

Mx Player एक जाना माना ऐप है। इस ऐप को ज्यादातर एंड्रॉयड यूजर्स इस्तमाल करते हैं। इस ऐप मैं देखने के लिए मूवीज और टीवी शो अवेलेबल हैं। जिन में से बहुत से तो फ्री में देख सकते हैं और कुछ को देखने के लिए आपको सबस्क्रिप्शन लेनी पड़ती है। इस ऐप मे आपको ज़्यादा से ज़्यादा इंडियन फिल्म ही देखने को मिलती हैं।
अगर आप इंडियन मूवीज देखने के शौकीन हैं तो यह ऐप आप जरूर से डाउनलोड करें। इस ऐप का इस्तमाल एक मीडिया प्लेयर के तौर पर फोन की गैलरी वीडियोज देखने के लिए भी किया जाता है। शुरुआती दौर में यह केवल एक मीडिया प्लेयर के तौर पर लॉन्च की गई थी। इस ऐप को आप बहुत ही आसनी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Flipkart

अगर आपको लगता है कि Flipkart बस एक e-commerce प्लेटफॉर्म ऐप है तो आप बिलकुल गलत हैं। इस ऐप की मदद से आप शॉपिंग करने के साथ-साथ मूवीज का भी आनंद उठा सकते हैं। और मूवीज देखने के लिए इसमें कोई भी चार्ज नहीं लगता। इस ऐप में आपको बहुत सी बॉलीवुड हॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्में देखने को मिल जाति है वो भी बिलकुल फ्री में। और इसके अलावा आपको इसमें वेब सीरीज़ भी देखने को मिल जाती हैं। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर से बहुत ही आसनी से डाउनलोड कर सकते हैं।
SheemaroMe

SheemaroMe एक जबरदस्त एप है। SheemaroMe ऐप मे आपको इंडियन सिनेमा की बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी। SheemaroMe अब तक 6700 से भी ज़्यादा फिल्में, टीवी शो, नाटक और वेब सीरीज वागैरा बना चुका है। इस ऐप में आपको ढेर सारी बेहतरीन मूवीज और टीवी सीरियल फ्री में देखने को मिल जाएंगे और कुछ के लिए के आपको paid plan लेने की ज़रूरत पड़ेगी। इस ऐप में आपको हिंदी और गुजाराती न्यूज़ चैनल भी फ्री में देखने को मिलते हैं। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
हमने इस आर्टिकल मे आपको Top 5 Free Movie Apps for Android सभी जानकारी आपको समझा करी है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकलेस पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके जरुर बातईये। इस आर्टिकलस को अपनी दोस्तों के साथ भी शेयर करें और अपने सोशल मीडिया साउंड पर भी शेयर करें।
और पढ़ें:-