Techno Gamerz Car Collection: यूट्यूब कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में Gaming Streaming करने वाले कई लोकप्रिय लोग हैं। उनमें से एक टेक्नो गेमर (Techno Gamerz) भी हैं। इनके गेम्स स्ट्रीमिंग की कोई ना कोई वीडियो आपने भी कभी ना कभी जरूर देखी होगी। आज के समय बहुत सारे युटयुबर्स कंटेंट क्रिएशन करके यूट्यूब के माध्यम से लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।
बहुत से लोगों ने दुनिया भर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube के माध्यम से काफी सफलता और फेम प्राप्त किया है। तो इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर (Techno Gamerz Car Collection) की जानकारी देंगे। Youtube पर Techno Gamerz गेम्स की वीडियो डालते हैं और उनकी गेमिंग वीडियोज लोग काफी पसंद करते हैं। आज के समय Techno Gamerz भारत में एक सफल और काफी लोकप्रिय Youtube Content Creator बन चुके हैं।
बहुत से लोग हैं जो Techno Gamerz Car Collection के बारे में भी जानना चाहते हैं। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको Techno Gamerz और साथ ही Techno Gamerz Car Collection के बारे में भी जानकारी देंगे।

Techno Gamerz कौन हैं?
Techno Gamerz का असली नाम उज्जवल चौरसिया (Ujjwal Chaurasia) है और Techno Gamerz उनके यूट्यूब चैनल का नाम है। वर्तमान में वह भारत में एक लोकप्रिय Youtube Content Creator और Gamer हैं। इनका जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में 12 जनवरी 2002 को हुआ था। आज के समय उज्जवल की उम्र केवल 21 साल है। उज्जवल को बचपन से ही गेम्स खेलने का बहुत ज़्यादा शौक था।
जब भारत में भी युटुब गेमिंग वीडियोज का क्रेज़ बढ़ रहा था, तब उज्ज्वल ने भी 2017 में अपना एक YouTube चैनल Techno Gamerz से बनाया और उसे पर अपनी गेमिंग वीडियोज डालना शुरू कर दीं। की किस गेम को किस तरीके से खेलना है और साथी गेम्स की खासियतें बताते हैं। उज्जवल अपने यूट्यूब चैनल पर गेमिंग की वीडियो रोजाना डालते थे और इनकी Gaming Videos को लोगों से हो प्यार मिलने लगा।
यह भी पढ़ें:- Ayodhya Ram Mandir Ki Murti Kisne Banayi? कौन है राम लल्ला की मूर्ति बनाने वाला, जाने पूरी जानकारी
इसकी बदौलत आज के समय उज्जवल के यूट्यूब चैनल Techno Gamerz पर लगभग 37 million से ज़्यादा Subscribers जुड़ चुके हैं और आज के समय भारत में इनका यूट्यूब चैनल Gaming Youtube Channels की कैटेगरी में सबसे बड़े चैनलों में से एक है। इसके साथ ही यूट्यूब पर इनका एक और चैनल Ujjwal के नाम से है जिस पर उनके 10 million से ज़्यादा Subscribers हैं। l
Techno Gamerz Car Collection
उज्जवल को गाड़ियों का बहुत शौक है। यूट्यूब पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से उज्ज्वल ने करोड़ों रुपए कमाए हैं। उन्होंने उन पैसों में से कुछ पैसा अपना शौक पूरा करने के लिए लग्ज़री गाड़ियों को खरीदने में भी लगाया है।
Techno Gamerz Car Collection कि अगर बात करें तो इनके पास आज के समय लग्जरी गाड़ियों में Mercedes-Benz CLA और Audi Q3 कार शामिल हैं।
Mercedes-Benz CLA कर की कीमत की बात करें तो इस समय भारत में इस गाड़ी की कीमत लगभग 40 लाख से 75 लाख रुपए के बीच है। Techno Gamerz के पास Mercedes-Benz CLA कट ऑफ मॉडल है।
Audi कंपनी की गाड़ियां भी भारत में बहुत लोकप्रिय हैं। Audi Q3 गाड़ी भारत में लग्जरी कर के सेगमेंट में काफी पसंद की जाती है। यह एक 5 सीटर एसयूवी लग्ज़री गाड़ी है। Techno Gamers Car Collection मैं यह गाड़ी भी शामिल है। उज्जवल के पास यह गाड़ी सफेद रंग की है। Audi Q3 गाड़ी की कीमत की अगर बात करें तो भारत में इसकी कीमत 45 लाख से लेकर 55 लख रुपए के बीच है।
यह भी पढ़ें:- Nisha Madhulika Net Worth: YouTube की मदद से 60 साल की उम्र में कमाती हैं ये करोड़ो रुपए!
Car Name | Price Range (INR) |
---|---|
Mercedes Benz CLA | 40 Lakhs to 75 Lakhs |
Audi Q3 | 45 Lakhs to 55 Lakhs |
YouTube कंटेंट क्रिएशन नें बदल दी जिंदगी
Techno Gamerz के उज्जवल आज के समय केवल YouTube की मदद से हर साल करोड़ों रुपए कमाते हैं। अगर Techno Gamerz Net Worth की बात करें तो कुछ रिपोर्ट के अनुसार Techno Gamerz की Net Worth लगभग 2 million डॉलर से अधिक है।
आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Techno Gamerz Car Collection के बारे में सारी जानकारी मिली होगी। यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और ऐसे ही भविष्य में और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप या Telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।